For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोदी सरकार ने मातृ वंदना योजना के तहत 48.5 लाख माताओं को द‍िए तोहफा

सरकार ने शुक्रवार तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए पात्र माताओं को 1,600 करोड़ रुपये दिये हैं।

|

सरकार ने शुक्रवार तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए पात्र माताओं को 1,600 करोड़ रुपये दिये हैं। प्रधानमंत्री मातृत्‍व वंदना योजना या प्रधान मंत्री गर्भावस्‍था सहायता योजना, गर्भवती महिलाओं और स्‍तनपान कराने वाली माताओं के ल‍िए मोदी सरकार की एक प्रमुख योजना है।

प्रणाली के जरिए ही धन राशि का वितरण

प्रणाली के जरिए ही धन राशि का वितरण

वित्तीय समावेशन के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने वाले डिजिटल वित्तीय समावेशन केंद्र (सीडीएफआई) ने यह जानकारी दी।  सीडीएफआई ने कहा, '48.5 लाख महिलाओं के खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के तहत 16,04,66,63,000 रुपये डाले गए।

गैर-सरकारी संगठन सीडीएफआई ने साझा ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर पीएमएमवीवाई-सीएएस (साझा ऐप्लिकेशन सेंटर) को विकसित और क्रियान्वित किया है। इस प्रणाली के जरिए ही धन राशि का वितरण किया गया।

 

व‍ित्तीय सहायता से महिलाओं को काफी मदद

व‍ित्तीय सहायता से महिलाओं को काफी मदद

एक जनवरी, 2017 को लागू इस योजना के तहत पहले बच्चे के लिए गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाती है। 

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती मह‍िलाओं को गर्भावस्‍था के दौरान कमजोरी को पूरा करने और उनके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार करने के ल‍िए व‍ित्तीय सहायता प्रदान करती है।

 

इन तीन किस्‍त में दी जाती स‍हायता
 

इन तीन किस्‍त में दी जाती स‍हायता

गर्भवती मह‍िला को यह व‍ित्तीय सहायता तीन क‍िस्‍तों में दी जाती है।
आंगनवाड़ी केंद्र में गर्भावस्‍था पंजीकृत कराने पर पहली किश्‍त के रुप में 1000 रुपये की सहायता प्रदान की जाती है। पहले गर्भावस्‍था के 6 महीने बाद प्रयोगशाला में परीक्षण किये जाने पर 2000 रूपये मह‍िला को दूसरी किश्त के रुप में दिये जाते हैं।

ड‍िलीवरी के बाद मह‍िला को तीसरी किस्‍त प्रदान की जाती है। लेकिन यह किस्‍त महिला को बच्‍चे के टीकाकरण जैसे बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी, हेपेटाइट‍िस बी के बाद दिये जाते हैं।

 

English summary

Government Has Given Rs 1600 Crores To 485 Lakh Mothers Under PMMVY

The government has given Rs 1,600 crore to eligible mothers through direct benefit transfer under Prime Minister Mata Vandana Yojna PMMVY till Friday।
Story first published: Saturday, November 24, 2018, 12:45 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X