For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

तीर्थयात्रा करने जा रहे हैं तो इस तरह से मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त बीमा

यहां पर आपको बताएंगे कि वैष्‍णो देवी तक जाने के लिए तीर्थयात्रियों को कैसे 5 लाख रुपए तक का मुफ्त बीमा कवर मिल रहा है।

|

आपने में से कई लोग खुद या फिर अपने पैरेंट्स को तीर्थयात्रा कराने की सोच रहें होंगे। तो आपके लिए यह एक अच्‍छी खबर है, जिसके तहत आपको तीर्थयात्रा पर मुफ्त का बीमा जैसी सुविधा प्राप्‍त हो सकती है। जी हां यदि आप वैष्‍णो देवी माता के दर्शन करना चाहते हैं तो यह बहुत ही अच्‍छा मौका है। श्री वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड ने माता के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए दुर्घटना बीमा की राशि बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र से आने वाले ट्रामा पीडि़तों को मुफ्त इलाज भी दिया जाएगा। बता दें कि बोर्ड ने यह फैसला अपनी 63वीं बैठक में लिया।

तो आइए जानते हैं कि इस मुफ्त के बीमा कवर के बारे में-

किसको कैसे मिलेगा बीमा का लाभ

किसको कैसे मिलेगा बीमा का लाभ

सबसे पहले तो आपको यह बता दें बोर्ड ने यह बीमा कवर 8 साल बाद बढ़ाया है। इससे पहले 5 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं के लिए दुर्घटना बीमा राशि 3 लाख रुपए थी। 5 साल से कम उम्र के तीर्थयात्रियों के लिए बीमा कवर राशि को 1 लाख से बढ़ाकर 3 लाख कर दिया गया है।

मरीजों को मिलेगी यह सुविधा

मरीजों को मिलेगी यह सुविधा

बोर्ड के प्रवक्‍ता के अनुसार अपने सोशल सर्पोट शुरुआत के तहत बोर्ड ने ट्रामा के मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल दुर्घटना, भूस्‍खलन या चट्टानों के गिरने से हुए हादसों के शिकार लोगों का सुपर स्‍पेशलिटी अस्‍पताल में इलाज कराया जाएगा। इसके तहत बोर्ड मरीर की हालत सुधरने तक उसके इलाज का खर्च उठाएगा। जिसकी अधिकतम राशि 2 लाख रुपए होगी।

मेडिकल फैसिलिटी को बढ़ाया जाएगा

मेडिकल फैसिलिटी को बढ़ाया जाएगा

इसके साथ ही प्रवक्‍ता ने यह बताया कि बोर्ड कटरा से भवन जाने वाले श्रद्धालुओ के लिए मेडिकल फैसिलिटी बढ़ाएगा। जिसके तहत लंबी खेड़ी पर सभी तरह के मेडिकल उपकरणों से लैस मेडिकल यूनिट तैनात की जाएगी और इसके साथ ही पूरे ट्रैक पर मेडिकल यूनिट की संख्‍या 8 हो जाएगी। आपको बता दें कि बोर्ड एक करोड़ रुपए की लागत से भैरों मंदिर में भी मेडिकल यूनिट बनाएगा।

हर साल 2 करोड़ तीर्थयात्री दर्शन करने आते हैं।

हर साल 2 करोड़ तीर्थयात्री दर्शन करने आते हैं।

आपको बता दें कि जम्‍मू के रियासी जिले में स्थित त्रिकुटा पर्वत तीर्थ स्‍थल पर हर साल लगभग 2 करोड़ तीर्थयात्री दर्शन करने आते हैं। प्रवक्‍ताओं के अनुसार माता वैष्‍णो देवी नारायण सुपर स्‍पेशलिटी हॉस्पिटल के कामकाज पर भी चर्चा हुई।

English summary

Vaisno Devi Shrine Board Giving 5 Lakhs Free Insurance Cover For Pilgrims

Here you will read about Vaisno Devi Shrine Board free insurance cover for Pilgrims.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X