For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इश्योरेंश पॉलिसी लेते समय इन बातों का रखे ध्‍यान

लाइफ इंश्योरेंश आज के समय में अहम जरूरत बन चुकी है। इसी को देखते हुए अब पहले के मुकाबले कई सारी कंपनियां इश्योरेंश सेक्टर में आ चुकी है, जो आपको कम प्रीमियम मे बेहतर रिटर्न देने का वादा करती है।

|

लाइफ इंश्योरेंश आज के समय में अहम जरूरत बन चुकी है। इसी को देखते हुए अब पहले के मुकाबले कई सारी कंपनियां इश्योरेंश सेक्टर में आ चुकी है, जो आपको कम प्रीमियम मे बेहतर रिटर्न देने का वादा करती है। आज के समय में कब कौन सी घटना घटित हो जाए इसका किसी को नहीं पता। इसलिए जरूरी है आप हर तरह की समस्या से निपटने के लिए पहले से ही तैयार रहें।

लाइफ इंश्योरेंश सबसे अहम

लाइफ इंश्योरेंश सबसे अहम

किसी भी तरह की अप्रिय दिक्कतों से अगर आपको कोई चीज बाहर निकाल सकती है, तो वो है लाइफ इंश्योरेंश। लाइफ इंश्योरेंश आज के समय में अहम जरूरत बन चुकी है। ऐसे में आपको इश्योरेंश लेते समय कई सारी जानकारीयों की जरूरत है। जिससे आगे चलकर समय आने पर आपको दिक्कत ना हो।

 

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें

आज इंश्योरेंश बेचने वाली कंपनियां बड़ी मात्रा में मार्केट में आ चुकी है। ऐसे में आपको इंश्योंरेश लेने से पहले हर कंपनी की इंश्योरेंश पॉलिसी को ध्यान से जांचना चाहिए। जब त‍क पूरी तरह से जानकारी नहीं ले लेते तब तक क‍िसी नतीजे पर नहीं पहुंचे। इसके लिए आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज कई सारी ऐसी वेबसाइट हैं, जिसपर आप जाकर इंश्योरेंश देने वाली कंपनियों की इंश्योरेंश पॉलिसी चेक कर सकते हैं।

 

कितना इंश्‍योरेंस होना चाह‍िए

कितना इंश्‍योरेंस होना चाह‍िए

इंश्योरेंश लेने से पहले आपको इस बात को समझने की जरूरत है कि आपको इंश्योरेंश की जरूरत है कि नहीं। और अगर आपको लगता है कि आपको इंश्योरेंश की जरूरत है तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपको कितना रिटर्न चाहिए होगा। लिहाजा ये सारी बातें ध्यान में रखकर कि कोई इंश्योरेँश पॉलिसी लेनी चाहिए। ताकि आगे चल कर कोई परेशानी नहीं हो।

 

कौन सी पॉलिसी लें

कौन सी पॉलिसी लें

इंश्योरेश पॉलिसी लेते समय आप ध्यान रखें कि कौनसी पॉलिसी आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। पॉलिसी लेते वक्त ध्यान दें कि किस पॉलिसी के लिए आपको कितना प्रीमियम देना पड़ रहा है। कुछ में आपको एक फिक्स प्रीमियम देना होता है, कई पॉलिसी में समय के हिसाब से बढ़ता घटता रहता है। इतना ही नहीं इंश्योरेंश पॉलिसी में डेथ बेनेफिट भी अलग अलग होते हैं, लिहाजा आप इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए कोई भी पॉलिसी खरीदें।

English summary

Things To Remember Before Buying An Insurance

Many companies have come to the Insurance Sector in comparison to the earlier, which promises to give you better return in lower premiums।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X