For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस राखी अपने बहनों को दें जीवन भर की सुरक्षा

रक्षाबंधन आने वाला हैं और बहनों ने भाईयों के ल‍िए तो राखियां खरीदना शुरु भी कर द‍िया। वहीं भाई भी अपने बहनों के ल‍िए उपहारों की ल‍िस्‍ट बनाने शुरु कर दिए होंगे।

|

रक्षाबंधन आने वाला हैं और बहनों ने भाईयों के ल‍िए राखियां खरीदना शुरु भी कर द‍िया। वहीं भाई भी अपने बहनों के ल‍िए उपहारों की ल‍िस्‍ट बनाने शुरु कर दिए होंगे। राखी भाई-बहनों के प्यार का ऐसा पर्व है जिस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधकर उसके माथे पर तिलक करती हैं और उसकी दीर्घ आयु की कामना करती है। बदले में भाई उनकी रक्षा का वचन तो देता है। साथ ही कोई उपहार भी अपनी तरफ से देते हैं।

 

तो क्‍यों न जीवन भर बहनों की रक्षा करने का वादा करने वाले भाई इस रक्षाबंधन अपनी बहनों को कुछ ऐसा दे जो उनके जीवन को सुरक्षित कर दे। कुछ ऐसे उपहार दे जो उसे शायद आज काम नहीं आएगें पर उसके जीवन में अचानक परिस्थिति में जरूर काम आएगें। इस रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को कुछ फाइनेनशियल गिफ्ट दे सकते है जो उन्हें लंबे समय तक के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

तो आइये आज हम आपको कुछ ऐसे फाइनेनशियल इनवेस्टमेंट के विकल्प बताते है जो आप अपनी बहन को इस रक्षाबंधन पर दे सकते है।

1. टर्म प्‍लान

1. टर्म प्‍लान

आपको बता दें कि टर्म प्लान इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे शुद्ध स्वरूप है। इसमें आपको बहुत ही कम प्रीमियम में काफी ऊंचा कीमत का कवर मिलता है। इस तरह की पॉलिसी पूरी तरह सुरक्षा के लिहाज से लिया जाती हैं। टर्म प्लान में हर साल मामूली प्रीमियम देने के बाद आपको कुछ विशेष सालों के लिए कवर मिलता है। बता दें कि टर्म पॉलिसी 10,15,20,25 और 30 सालों के लिए ली जाती हैं।

 

2. हेल्‍थ इंश्योरेंस पॉल‍िसी
 

2. हेल्‍थ इंश्योरेंस पॉल‍िसी

भाई- बहन का रिश्‍ता काफी खूबसूरत होता हैं और चूंकि भाई पूरे जीवन के लिए अपनी बहन की देखभाल करने का वादा करते है। ऐसे में आप अपनी बहन के लिए एक पर्याप्त स्वास्थ्य बीमा खरीद सकते है। इस प्रकार की पॉलिसी उस समय बहुत काम आती है जब अचानक से कोई एक्सीडेंट हो जाता है। ऐसे में हेल्‍थ इंश्योरेंस हमारे लिए काफी जरुरी हो जाता है। इतना ही नहीं इसका एक फायदा यह भी है कि इससे हम मेडिकल खर्च से भी बच जाते है।

 

3. एसआपी म्यूचल फंड

3. एसआपी म्यूचल फंड

आजकल के दौर में हर कोई एसआपी म्‍यूचल फंड में न‍िवेश कर रहा है। जो कि उसके भविष्‍य में काम आयेगी। आपको बता दें कि बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के चलते इक्विटी यानी शेयर बाजार में निवेश के लिए एस आई पी (सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान) में पैसे जमा करता है। यह एक तर‍ह की फाइनेंस पॉलिसी जिसमें एक किस्त की निश्चित राशि एक स्कीम में नियमित रूप से निवेश किया जाता है। वहीं एसआईपी के द्वारा भारी पैसा निवेश करने की जगह म्यूचल फंड में कम अवधि का निवेश कर सकते है।

 

4. गोल्ड ईटीएफ फडं

4. गोल्ड ईटीएफ फडं

यह एक म्यूच्यूअल फण्ड है, जिसमे हम पूंजी को गोल्ड में निवेश करते हैं। गोल्ड ईटीएफ फण्ड की नेट एसेट वैल्यू का निर्धारण सोने की कीमत के आधार पर होता है। आपको जानकर खुशी होगी की इसे घर बैठे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसमें 10 ग्राम या 1 ग्राम में भी निवेश कर सकते हैं गोल्ड ईटीएफ फण्ड में निवेश का एक अच्छा माध्यम हो सकता है। खासकर जो भाई अपनी बहन को कुछ सेविंग पर्पस से देना चाहते हो।

निवेशकों द्वारा ख़रीदे गये गोल्ड ईटीएफ यूनिट को उनके डीमेट अकाउंट में जमा कर दिया जाता है। बता दें कि जब भी इन गोल्ड ईटीएफ यूनिट्स को कैश में चाहते है तो इन्हें निवेशक अपने ब्रोकर या म्यूच्यूअल फण्ड के माध्यम से बेच सकते हैं। इतना ही नहीं अपने गोल्ड ईटीएफ की मूल्य के बराबर नकदी ले सकते हैं।

 

5. गिफ्ट वाउचर

5. गिफ्ट वाउचर

भाई अपनी बहनों को गिफ्ट वाउचर भी दे सकते है ताकि उन्हें जो चीजें बेहद पसंद है उसे खुद खरीद सकती है। बता दें आपकों की गिफ्ट वाउचर किसी भी चीज का हो सकता है जैसे - फूड वाउचर, शॉपिंग, स्पा इत्‍यादि। बहनों के ल‍िए इस राखी पर यह कुछ अलग गिफ्ट हो सकता है जो शायद सोचा भी न हो।

 

 

English summary

Best Gift For Sisters This Rakshabandhan

These 5 Long Term gifts will give your sister life-long safety।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X