For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रिटायरमेंट के बाद बेहतर जीवन कैसे बनाएं

रिटायरमेंट बाद के खर्च के लिए बचत बहुत जरूरी है। यह और बात है कि अक्सर इसके लिए बचत की शुरुआत काफी देर से होती है। लेकिन अगर आप रिटायरमेंट के बाद बेफिक्र रहना चाहतें हैं तो अभी से ही अलर्ट हो जाइए।

|

रिटायरमेंट बाद के खर्च के लिए बचत बहुत जरूरी है। यह और बात है कि अक्सर इसके लिए बचत की शुरुआत काफी देर से होती है। लेकिन अगर आप रिटायरमेंट के बाद बेफिक्र रहना चाहतें हैं तो अभी से ही अलर्ट हो जाइए।

जिंदगी भर आदमी काम करके, थोड़े-थो़ड़े पैसे बचाने से रिटायरमेंट के बाद इकट्टठे रकम म‍िलनी की खुशी अलग ही होती है। और फिर अपनी बाकी की जीवन आराम से जी सके और अपनी इच्छाओं को पूरी कर सकते है। इसल‍िए जरुरी है एक बेहतर रिटायरमेंट प्लान बनाने की। इतना ही नहीं रिटायरमेंट गोल मुख्य धारणाओं के आधार पर होना चाहिए।

सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि क‍िस उम्र में रिटायर होना चाहते हैं, दूसरा आप रिटायर होने के बाद कैसा लाइफस्टाइल चाहते हैं। फिलहाल इन गोल्स को पाने के लिए ये जरूरी है कि आप सेविंग और इंवेस्टमेंट का पुख्ता प्लान बनाकर चलें।

इंवेस्टमेंट प्‍लान करना बेहद जरुरी

इंवेस्टमेंट प्‍लान करना बेहद जरुरी

रिटायमेंट के बाद अपनी जिंदगी बेहतर बनाने के लिए आपको लाइफटाइम समय समय पर अलग अलग चीजों में इवेंस्टमेंट करने की जरूरत है। आपको वक्त के हिसाब से आगे बढ़ते हुए गोल्ड, रियलस्टेट, इक्वीटीज में पैसा लगाना चाहिए। जिससे कुछ कुछ समय के बाद आपको इसका बहतर रिटर्न मिल सके।

नौकरी के दौरान सेंविग्स करें

नौकरी के दौरान सेंविग्स करें

पुरुष हो या महिला दोनों के ल‍िए यह जरुरी हैं कि अभी से ही सेव‍िंग करें। यह बात भी सच हैं कि यह काफी मुश्‍किल हैं कि अपनी जरुरतों और ख्वाहिशें को पूरा करने के बाद सेविंग करना। लेकिन आप अगर रिटायरमेंट के बाद सफल औऱ खुशहाल जीना चाहते हैं तो आपको समय-समय पर अलग अलग जगह पर पैसा डालकर बचत करने की जरूरत है।

आप की आज की गई बचत से ही आपका कल बेहतर बन पाएगा। इसके लिए आप तरह के म्यूचुअल फंड, एसआइपी प्लान में इंवेस्ट करते सेविंग्स कर सकते हैं।

मॉनिटर करते रहना अन‍िवार्य

मॉनिटर करते रहना अन‍िवार्य

आपको अपने सेविंग्स और इंविस्टमेंट पलॉन को लगातार मॉनिटर करना जरूरी है। इससे आपको पता चलते जाएगा कि मार्केट में क्या बहतर चल रहा है और आप समय रहते नया और जरूरी कदम उठा सकते हैं। कम रिटर्न वाले इंवेस्टमेंट से ज्यादा रिटर्न वाली चीजों में इंवेस्ट करने से आप ज्यादा प्राफिट कमा सकते हैं।

English summary

Before Retirement Plan Proper Investment Is Important

In order to improve your life after retirement, you need to make various arrangements for different types of life time from time to time।
Story first published: Thursday, August 30, 2018, 17:26 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X