For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ट्रैवल एण्‍ड टूरिज्‍म से पैसे कमाने हैं तो ये हैं 10 बिजनेस आइडिया

यहां पर आप ट्रैवल और टूरिज्‍म या पर्यटन के क्षेत्र में बिजनेस करने के लिए 10 बिजनेस आइडिया बताएंगे।

|

संयुक्त राज्य अमेरिका के ज्यादातर राज्यों के लिए ट्रैवल एवं टूरिज्‍म व्यवसाय से होने वाली आय का हिस्सा सर्वाधिक है और निश्चित रूप से दुनिया के लगभग सभी देशों के लिए भी। यात्रा एवं पर्यटन उद्योग प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से संसार के अनगिनत उद्यमियों को रोजगार का अवसर प्रदान करता है। इस उद्योग में मिलने वाले अवसर दूसरों के बीच सेवाओं के वितरण और उत्पाद बिक्री में कटौती करते हैं।

 

टूरिस्ट गाइड (पर्यटन मार्गदर्शक)

टूरिस्ट गाइड (पर्यटन मार्गदर्शक)

यात्रा एवं पर्यटन सम्बन्धी व्यवसायों में, टूरिस्ट गाइड बनने का व्यवसाय ऐसा व्यवसाय है जिसे बिना किसी निवेश के या नाममात्र के निवेश के द्वारा सफलता पूर्वक चलाया जा सकता है। अन्य सभी योग्यताओ के बीच, इस व्यवसाय को सफलता पूर्वक चलाने के लिए आपको कम-से-कम एक या अधिक विदेशी भाषा में बात करना आना चाहिए। इन भाषाओ में अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पैनिश, चाइनीज, पुर्तगाली, या जर्मन हो सकती है। इसके अलावा, आपको सम्बंधित क्षेत्र की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

एक बार जब आप संतुष्ट हो जाये कि आप कुशलता से ट्रांसलेट या व्याख्या कर पा रहे हैं, तो आपसे जो कुछ करने की उम्मीद है वह यह कि आपको उन स्थानों पर खुद को स्थापित करना है जहां आप पर्यटकों तक पहुंच सकते हैं। यह किसी होटल की लॉबी हो सकती है (आपको होटल मेनेजर के साथ तालमेल बैठाना होगा) या ट्रैवल्‍स एवं टूर कंपनी के रेफेरेंस से भी आप पर्यटकों तक पहुँच सकते हैं।

 

रेस्‍टोरेंट और बार
 

रेस्‍टोरेंट और बार

रेस्‍टोरेंट और बार भी एक अलग व्यवसाय हो सकते हैं जो की यात्रा एवं पर्यटन उद्योग की मूल्य श्रृंखला का हिस्सा है। यद्यपि ज्यादातर पर्यटक वहीं खाना लेना पसंद करते हैं जिनसे वे परिचित है। लेकिन अगर आप अपने रेस्‍टोरेंट में बेचने वाले भोजन के हिस्से के रूप में कुछ स्थानीय व्यंजन भी शामिल कर सकते हैं तो यह कुछ अलग नहीं होगा। यह सत्य है की कुछ पर्यटक इस बात को जरुरी मानते हैं कि जिस जगह कि यात्रा पर वो आये हैं वहां के स्थानीय व्यंजन को जरूर चखें। इसलिए यदि आपका रेस्‍टोरेंट किसी टूरिस्ट पॉइंट पर है तो आपको आपने फ़ूड मेनू में स्थानीय व्यंजन को जरूर शामिल करना चाहिए।

होटल और लॉज

होटल और लॉज

बेशक, यह जरुरी है कि पर्यटक जब किसी टूर पर हो तो रहने के लिए होटल या लॉज जरूर देखेंगे, लेकिन यह भी हो सकता है कि उनके घूमने की अवधि के दौरान उनको कोई मेजबान (होस्ट) मिल जाये जो उनके रहने की व्यवस्था कर दे इसलिए होटल या लॉज भी टूरिस्ट क्षेत्र में चलने वाला बहुत महत्वपूर्ण व्यवसाय है।

यह सत्यविदित है कि कोई भी पर्यटक टूर पर निकलने से पहले वहां पर आसपास में स्थित होटल व लॉज को मद्देनजर जरूर रखेगा। सत्य यह है कि ऐसा टूरिस्ट क्षेत्र जहाँ पर अच्छे स्तर के होटल या लॉज नहीं है, वे बहुत कम पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। इसलिए एक पर्यटक के नजरिये से, यदि आप ट्रैवल्स एवं टूरिज्म सम्बन्धी व्यवसाय को चालू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास होटल एवं लॉज में विनियोग करने का भी एक विकल्प है।

 

टैक्सी एवं बसों का व्यवसाय

टैक्सी एवं बसों का व्यवसाय

टैक्सी एवं बसों का व्यवसाय भी ट्रेवल्स एवं टूरिस्ट उद्योग का एक मजेदार व्यवसाय है, जो कि टूरिस्ट क्षेत्र में बहुत अच्छा चलता है। बेशक, पर्यटक एक टूरिस्ट पॉइंट से दूसरे टूरिस्ट पॉइंट पर सफर करना पसंद करते है जिसके लिए उन्हें टैक्सी या बस सेवाओं की जरुरत पड़ती है। टेक्सी एवं बसें पर्यटकों को उनके आने पर हवाईअड्डों से होटल एवं उनके प्रस्थान पर होटल से हवाईअड्डों पहुँचाने में भी सहायक होती हैं। टैक्सी कपल्स, एकल व्यक्तियों एवं ३-४ व्यक्तियों के समूह के लिए उपयोगी रहती है।

किराये पर वाहन देने का व्यवसाय

किराये पर वाहन देने का व्यवसाय

किराये पर वाहन देने का व्यवसाय भी टूर एवं ट्रैवल्स के क्षेत्र का एक अच्छा विकल्प है जो कि काफी चलने वाला और लाभ कमाने वाला व्यवसाय है। ऐसे कई वाहन हैं जिन्हे पर्यटक एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए किराये पर लेते हैं। इन वाहनों में कार, स्कूटर, स्पीड बोट, कनोई (डोंगी) और यहाँ तक कि घोड़े, गधे, या ऊंट भी शामिल हैं। निष्कर्ष यह है कि किसी भी टूरिस्ट क्षेत्र में यह व्यवसाय शुरू करने से पहले एक बाजार सर्वे करना जरुरी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उस क्षेत्र में कौन सा वाहन यातायात के रूप में उपयोग किया जा सकता है। एक बार आपको पर्यटकों द्वारा उपयोग किये जाने वाले वाहनों के बारे में जानकारी मिल जाएगी तो उसके बाद आपको पर्याप्त संख्या में वाहनों को क्रय करना होगा और अपने व्यवसाय को स्थापित करना होगा।

फोटोग्राफी व्यवसाय

फोटोग्राफी व्यवसाय

फोटोग्राफी व्यवसाय भी टूर एवं ट्रैवल्स इंडस्ट्री के मूल्य श्रंखला में जुड़ने योग्य विकल्प है। यद्यपि ज्यादातर पर्यटक सुन्दर जगहों और मॉन्यूमेंट्स को सहेजने के लिए अपने स्वयं के कैमरे के साथ ही यात्रा करते हैं लेकिन यदि वे किसी पेशेवर फोटोग्राफर की सेवा लेना चाहते हैं तो वे इसे ख़ुशी से स्वीकार करेंगे। इसलिए फोटोग्राफी का व्यवसाय टूरिस्ट क्षेत्र में सफलता से चलने वाला एक अच्छा व्यवसाय विकल्प है। यदि आप एक पेशेवर फोटोग्राफर हैं तो आप अपना फोटोग्राफी का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। यदि आप किसी टूरिस्ट क्षेत्र में रहते हैं तो फिर किसी ट्रैवल्स एवं टूर कंपनी के साथ साझेदारी करके उनके आधिकारिक फोटोग्राफर बन सकते हैं।

नाइट क्लब

नाइट क्लब

नाइट क्लब, पर्यटन एवं टूरिज्म उद्योग में शामिल होने हेतु एक अच्छा व्यावसायिक विकल्प है जो कि उन उद्यमियों द्वारा शुरू किया जा सकता है जो इस इंडस्ट्री में अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। इस प्रकार का व्यवसाय टूरिस्ट टाउन में बहुत अच्छा संचालित किया जा सकता है। इस प्रकार का व्यवसाय बहुत फायदेमंद होता है लेकिन यह सभी टूरिस्ट टाउन में नहीं चलाया जा सकता है, विशेषकर छोटे टाउन में जहाँ पर शांत जीवनशैली अपनाई जाती हो। अतः इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले उसे सफलता पूर्वक चलाने के लिए सम्बंधित क्षेत्र का बाजार सर्वे और अधययन जरूर करें।

लगेज डिलेवरी सेवाएं

लगेज डिलेवरी सेवाएं

एक अन्य व्यवसाय विकल्प के रूप में लगेज डिलेवरी सेवा का व्यवसाय टूरिस्ट एवं पर्यटन उद्योग के क्षेत्र में लाभदायक हो सकता है। लगेज डिलेवरी सेवाएं पर्यटकों को सामान को ले जाने और सुरक्षा चक्रो से गुजारने की परेशानी से मुक्ति दिलवाने में मदद करती हैं। यह एक तथ्य है कि लगेज डिलेवरी सेवाएं अपने ग्राहकों के सामान के लिए अतिरिक्त दुरी तय करती है।

 

यात्रा एवं पर्यटन से सम्बंधित विषयों पर ब्लॉग लिखना शुरू करें

यात्रा एवं पर्यटन से सम्बंधित विषयों पर ब्लॉग लिखना शुरू करें

यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र में पैसा कमाने के लिए बिना किसी राशि को निवेश किये इस क्षेत्र से सम्बंधित टॉपिक्स पर ब्लॉग लिखना शुरू करें। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि ऐसे लोगो की संख्या बहुत अधिक है जो इस व्यवसाय से लाखो रुपये कमा रहे हैं। यदि आप टूर एवं ट्रेवल्स क्षेत्र में पेशेवर है या इस क्षेत्र का एक अच्छा ज्ञान रखते हैं तो इस क्षेत्र में व्यवसाय शुरू करने के लिहाज से यात्रा एवं पर्यटन के क्षेत्र में ब्लॉग्स लिखने का कार्य एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है।

टूर एवं ट्रेवल्स में परामर्श का व्यवसाय शुरू करें

टूर एवं ट्रेवल्स में परामर्श का व्यवसाय शुरू करें

टूर एवं ट्रैवल्स परामर्श व्यवसाय भी टूर एवं ट्रेवल्स इंडस्ट्री में लाभदायक और चलायमान व्यवसाय हो सकता है। यदि आपके पास एक अच्छी योग्यता एवं अनुभव है तो टूर एवं ट्रैवल्स परामर्श व्यवसाय को आप एक सफल व्यवसाय के रूप में स्थापित कर सकते हैं। ऐसे कई ग्राहक होते हैं जिनके लिए आप टूर एवं ट्रेवल्स परामर्शदाता के रूप में सेवाएं दे सकते हैं। आपके ग्राहकों की श्रंखला व्यावसायिक संगठनो से लेकर सरकारी एजेंसियों तक और एकल व्यक्ति पर्यटक से लेकर टूर एवं ट्रैवल उद्योग के व्यवसायों तक हो सकती है। इस उद्योग से पैसे कमाने का यह सबसे बढ़िया तरीका है।

Read more about: business news
English summary

Top 10 Travel & Tourism Business ideas for 2018

Here you will read about top 10 Travel & Tourism Business ideas for 2018 in Hindi.
Story first published: Thursday, June 14, 2018, 16:34 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X