For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपने पैसे को दुगना करने के लिए निवेश के 6 नियम

यहां पर आपको निवेश करने के विभिन्‍न विकल्‍प के बारे में बताएंगे।

|

पैसा निवेश करने के बारे में आपको कई सलाह मिल जाएंगी, भविष्य में पैसा कैसे बढ़ेगा इसे ट्रैक करने के कई तरीके लोग बता देंगे लेकिन ये सब आपके पैसे की सही गणना करने में असफल हैं।

एक साधारण आदमी यह जानना चाहता है कि उसका निवेश किया हुआ पैसा कब दुगना होगा और कब तीन गुना, उसे एक स्थिर भविष्य के लिए कितना बचाना चाहिए, इन सवालों के जवाब जानने के लिए गणित के कुछ नियम लागू होते हैं। तो अपना कैलकुलेटर लें और हमारे साथ गणना करें।

ध्यान दें यह एक उचित अनुमान है और ब्याज दर ज़्यादा होती है तो यह लागू नहीं होता है।

1. 72 का नियम

1. 72 का नियम

यह नियम एक साधारण तरीका है जिससे आप जान सकते हैं कि आपका पैसा ब्याज मिलाकर दुगना कब हो जाएगा। जो वार्षिक ब्याज दर है उसमें 72 का भाग देने पर आपको पता चल जाएगा कि कितने सालों में आपकी राशि दोगुनी हो जाएगी। उदाहरण के तौर पर, यदि ब्याज दर 8% वार्षिक है और आपने 1000 रुपए निवेश किए हैं तो 72/8=9 साल लग जाएँगे। यानि 9 साल में आपके पैसे 1000 से 2000 हो जाएंगे।

2. 114 का नियम

2. 114 का नियम

यह नियम आपको बताता है कि आपका पैसा कब तीन गुना होगा। 72 के नियम की तरह ही 114 में ब्याज दर का भाग देना होता है जो उत्तर मिलेगा उतने सालों में आपका पैसा तीन गुना हो जाएगा। जैसे 1000 रुपए निवेश किए हैं तो 114/8 = 14.25 सालों में ये 3000 हो जाएँगे।

3. 144 का नियम
 

3. 144 का नियम

आपको यदि ये पता करना है कि मेरा पैसा चार गुना कब हो तो 144 में ब्याज दर का भाग दें। यह नियम भी अन्य नियमों की तरह ही है। जो आपका उत्तर आएगा उतने सालों में पैसा चार गुना हो जाएगा।

4. नियम 50:20:30

4. नियम 50:20:30

यह नियम युवा लोगों को अपनी आय की सही गणना करने में उपयोगी है। इस नियम के अनुसार, टैक्स आदि काटकर मिलने वाली कुल सैलरी में से, वे 50 प्रतिशत राशि बिल भुगतान, खाने आदि पर खर्च कर देते हैं। बाकी के 20 प्रतिशत को वे शॉर्ट टर्म के लक्ष्य पूरे करने में लगाते हैं और इमरजेंसी के लिए रखते हैं। इसके बाद जो बचता है उसे लंबे समय के लिए निवेश करते हैं। यह नियम दिमाग में रखकर आप अच्छा पैसा बचा सकते हैं।

5. 100 माइनस आपकी उम्र

5. 100 माइनस आपकी उम्र

यह नियम आपको बताएगा की अपनी उम्र के अनुसार कितना जोखिम उठा सकते हैं। इस नियम के अनुसार, आप अपनी उम्र को 100 से माइनस कर सकते हैं जो उत्तर आयेगा उतना प्रतिशत फंड आप ईक्विटीज़ में निवेश कर सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर, यदि आप हर महीने 5000 रुपए निवेश करते हैं और आपकी उम्र 20 साल है, तो आप 100 में 20 घटाएँ यानि 5000 का 80% आप ईक्विटीज़ में निवेश कर सकते हैं और बचा हुआ सुरक्षित निवेश कर सकते हैं। इसका मतलब है कि जोखिम से बचने के लिए आप पैसे को एक जगह के बजाय अजग-अलग जगह निवेश करें।

 

6. फ्यूचर वैल्यू

6. फ्यूचर वैल्यू

जब आप निवेश करते हैं तो मुद्रास्फीति का ख्याल भी मन में रखना चाहिए। आज के 10,000 की आने वाले 10 सालों में क्या वेल्यू रहेगी। आपकी खरीदने की क्षमता भी कम हो जाएगी, ऐसे में ज़रूरी है कि आप 10,000 रुपए की भविष्य के अनुसार गणना करें। फ्यूचर वेल्यू=वर्तमान वेल्यू (1+r/100)n, का फॉर्मूला है। यहाँ ‘r' का मतलब है वार्षिक मुद्रास्फीति की दर और ‘n' का मतलब है आपके लक्ष्य तक पहुँचने का समय।

English summary

6 Rules of Good Investment To Double Your Money

Here you will read about different type of investment option in Hindi.
Story first published: Friday, June 15, 2018, 12:19 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X