For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टॉप-3 शेयर जिन्हे खरीदने की सलाह स्टॉक ब्रोकर्स दे रहे हैं!

यहां पर आपको टॉप-3 शेयर जिन्हे खरीदने की सलाह स्टॉक ब्रोकर्स दे रहे हैं।

|

अभी की परिस्थितियों को देखते हुए बाजार पूरी तरह से सस्ता (निम्न स्तर पर) नहीं है। सेंसेक्स का अनुगामी पी/ई अनुपात अभी 23 के स्तर के आस-पास चल रहा है, यह वक्त किसी भी शेयर को खरीदने से पहले सावधानी बरतने का है। यहाँ कुछ शेयर दिए जा रहे हैं जिन्हे स्टॉक ब्रोकर्स ने खरीदने की अनुशंषा की है तथा ये शेयर लाभदायक साबित हो सकते हैं।

ICICI प्रुडेंशियल लाइफ

ICICI प्रुडेंशियल लाइफ

स्टॉक ब्रोकर मोतीलाल ओसवाल ने आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ के शेयर को खरीदने का सुझाव दिया है और इसका लक्षित मूल्य 489 रुपये अनुमानित किया है।

इस ब्रोकिंग फर्म ने यह नोट किया है कि "कंपनी के लाभ और प्राइस के बढ़ने कि उम्मीद इस बात से लगाई जा सकती है कि कंपनी पर लागू होने वाले टेक्स की दरें महत्वपूर्ण रूप से कम होने वाली हैं और साथ ही इसका यूज़र फ्रेंडली यूलिप प्रोडक्ट भविष्य में संभावित नियामक परिवर्तनों से होने वाले खतरों से इसे सुरक्षित कर लेगा।

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी नवीनतम रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि "हमने आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ को एम्बेडेड वैल्यू तकनीक के द्वारा मूल्यांकित किया है और यह अनुमान है कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2019-20 तक 20.4 बिलियन का व्यवसाय कर लेगी जबकि ऑपरेटिंग आरओइवी 19.5% के स्वस्थ स्तर पर बरक़रार रहेगा। हमने 2.7 गुना (नए बिजनेस मल्टीपल को 2.1 गुना मान लिया जाए) के P/EV के मल्टीपल का उपयोग करते हुए IPRU को 684.6 बिलियन पर मूल्यांकित किया है। यह शेयर को 23% बढ़ोतरी के साथ 480 रुपये पर आंकती है। इसलिए हम खरीदने की रेटिंग के साथ प्रारंभिक कवरेज कर रहे हैं।

 

एक्साइड इंडस्ट्रीज

एक्साइड इंडस्ट्रीज

सेंट्रम ब्रोकिंग इस शेयर के पक्ष में बुलिश है और शेयर को खरीदने का सुविधा देती है। इस रिसर्च फर्म ने ऐसे कई कारण पाए हैं जिनके आधार पर उसकी ओर से यह सुझाव दिया जा रहा है, उन कारणों में शामिल है- रेप्लेस्मेंट मार्केट में प्रभावपूर्ण स्थिति, प्रतिष्ठित ब्रांड और उभरते हुए बिज़नेस सेगमेंट, जो कि कंपनी को नयी ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।

सेंट्रम ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि, "हम विश्वास करते है कि कंपनी द्वारा की जा रही वर्तमान कोशिशों की बदौलत बाजार हिस्से के मामले में कंपनी पर एक सकारात्मक प्रभाव हो सकता है और 13.5% की लीड रेवेन्यू ग्रोथ के साथ वित्तीय वर्ष 2018-20 तक 17.9% / 18.9% के EBITDA/PAT CAGR का अनुमान लगाया जा सकता है। AOCF/ EV यील्ड तकनीक के आधार पर पांच सालो का कोर व्यवसाय 279 रुपये प्रति शेयर मूल्यांकित करते है और 322 रुपये के टी पी पर पहुंचने के लिए जीवन बीमा व्यवसाय के लिए 43 रुपये उपलब्ध करवाते है| कंपनी के मुख्य जोखिमों में शामिल है- उच्च लीड उच्चावचनो के कारण मार्जिन का दबाव और अनुमानित से भी ज्यादा ईवी पेनेट्रेशन।"

 

शंकरा बिल्डिंग

शंकरा बिल्डिंग

कोटक सिक्योरिटीज शकंरा बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स के शेयर के लिए बुलिश है| फर्म ने इसकी रिपोर्ट में कहा है कि, "1711 रुपये के वर्तमान मूल्य पर, शंकरा बिल्डिंग वित्तीय वर्ष 2019-20 में 32.2 गुना के P/E अनुपात एवं 17.3 गुना के EV/ EBITDA पर ट्रेडिंग कर रही है। हम कंपनी के सकारात्मक ही बने रहने की उम्मीद कर रहे है क्योंकि कंपनी को अपने नए सेगमेंट जो कि घरेलु इमारतों के रिटेल व्यवसाय के लिए है, की शिफ्ट बढ़ाने से बड़ा फायदा होने के आसार है।

कम किराये पर ज्यादा ब्रांड और बड़े फॉर्मेट के स्टोर उपलब्ध करवाने के अलावा, कंपनी रिटेल सेगमेंट में अनुमानित मार्जिन से भी बेहतर इम्प्रूवमेंट के लिए आशान्वित है। हम रिटेल व्यवसाय के लिए 23 गुना ईवी / ईबीआईटीडीए तथा चैनल एवं एंटरप्राइजेज बिज़नेस के लिए 8 गुना ईवी/ईबीआईटीडीए के आधार पर अपेक्षित मूल्य 2017 रुपये पर आंकते है।

भावी मूल्य में बढ़ोतरी की उम्मीद के साथ, हम इस शेयर को औसत करने के उद्देश्य से खरीदने का सुझाव देते है।"

 

अस्‍वीकरण (Disclaimer)

अस्‍वीकरण (Disclaimer)

यह लेख किसी भी तरह के एफडी, शेयर और वित्‍तीय योजनाएं खरीदने या बेचने के लिए आपको बाध्‍य नहीं कता है। ग्रेनियम इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, इसके सहायक और लेखक इस लेख में जानकारी के आधार पर होने वाले नुकसान या क्षति को स्वीकार नहीं करते हैं।

English summary

3 Top Stocks Brokers Are Recommending Investors To Buy

Here you will read about 3 top stocks for which brokers are recommending investors to buy in Hindi.
Story first published: Saturday, June 30, 2018, 8:52 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X