For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मुस्‍कुराइए की आपको लखनऊ के खास बाजारों की लिस्‍ट मिल गई है!

|

आबादी के हिसाब से लखनऊ भारत के सबसे बड़े राज्य की राजधानी है और उत्तर प्रदेश का एक सांस्कृतिक केंद्र भी है जो इसे उत्तर भारत का राजनीतिक और सांस्कृतिक केंद्र बनाता है। यहां पर न केवल कई अकार्षक पर्यटन स्‍थल हैं बल्कि यहां पर कई ऐसे शॉपिंग मार्केट भी हैं जहां पर एक बार आने के बाद आप बार-बार आना पसंद करेंगे। आप जानते ही होंगे कि लखनऊ अपने चिकन वर्क के लिए जाना है। नवाबों के इस शहर में आपको हर तरह की शॉपिंग करने को मिलेगी। तो आइए जानते हैं यहां के प्रमुख मार्केट कौन से हैं जहां पर आपको शॉपिंग के लिए जाना चाहिए।

अमीनाबाद

अमीनाबाद

अमिनाबाद लखनऊ का सबसे पुराना बाजार है और अवध के नवाबों के समय से अस्तित्व में है। आप यहां आसानी से कई हवेली भी देख सकते हैं। यहां पर आप कई प्रकार के कपड़ों की दुकान, गारमेंट शॉप, गहनों की दुकान और पान की दुकान में शॉपिंग कर सकते हैं। गरुवार को यहां पर स्‍ट्रीट मार्केट लगता है जिसमें छोटी-छोटी दुकानें लगती हैं जहां पर आप जमकर मोलभाव भी कर सकते हैं। यह मार्केट रेलवे स्‍टेशन से सिर्फ 2 किलोमीटर है जहां से आप रिक्‍शा करके जा सकते हैं।

आलमबाग

आलमबाग

अलमबाग का भी एक ऐतिहासिक महत्व है क्योंकि पहले के समय में इस भवन में अन्य भवनों के साथ एक महल और मस्जिद था। आज अलमबाग लखनऊ का एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक केंद्र है। यहां पर आपको मशहूर ब्रांड के और स्‍थानीय व्‍यापारियों के सुंदर शोरुम देखने को मिलेंगे। यहां पर आप कपड़ों की शॉपिंग के साथ-साथ फलों, सब्जियों, मिठाई, सेनेटरी वेयर और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स आदि भी पा सकते हैं। यह लखनऊ के सबसे लोकप्रिय बाजारों में से एक है। यह बाजार चारबाग रेलवे स्‍टेशन से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आप यहां पर जाने के लिए बस, रिक्‍शा या ऑटो से जा सकते हैं।

चौक

चौक

अगर आप लखनऊ आकर चौक बाजार नहीं गए तो आप आपका लखनऊ आना बेकार होगा। यह एक पुराना बाजार है यहां पर ज्‍वेलरी, फेब्रिक चिकनकारी डिजाइन के कपड़ों के अलावा आपको यहां पर कई अच्‍छी खाने की शॉप भी मिलेंगी। यहीं पर आपको राजा ठंडाई की शॉप भी मिलेगी। चिकन के कपड़े खरीदने के लिए यह बाजार सबसे सही है। यह बाजार भी चारबाग रेलवे स्‍टेशन से बस कुछ ही दूरी पर है यहां पर भी आप रिक्‍शा या सरकारी बसों से पहुंच सकते हैं।

हजरतगंत बाजार

हजरतगंत बाजार

इस मार्केट का भी अपना ऐतिहासिक महत्‍व है। यह मार्केट ब्रिटिश लोगों के लिए बनाया गया था जिसमें भारतीयों को जाने की अनुमति नहीं थी। उस समय यहां पर सिर्फ बड़े-बड़े अमीर लोग जा सकते थे। लेकिन आज यह बाजार एक प्रमुख मार्केट बन गया है जहां पर हर कोई जा सकता है। यहां पर कई शोरुम, प्रसिद्ध रेस्‍टोरेंट, बड़े होटल और सिनेमा हॉल हैं। यहां पर सबसे फेमस शुक्‍ला चाट का भी स्‍वाद उठा सकते हैं। यह मार्केट भी चारबाग स्‍टेशन से बस कुछ ही दूरी पर स्थित है।

जनपत बाजार

जनपत बाजार

यह बाजार वैसे तो हजरतगंज का ही हिस्‍सा है लेकिन हजरतगंज से काफी अलग है। यहां पर आपको कई कई छोटी शॉप और आउटलेट मिलेंगे जहां पर आप मोलभाव कर सकते हैं। यहां पर उलन के कपड़े, चिकन वर्क के कपड़े, शूज और लेदर की चीजें आपको मिलेंगे। यहां पर चारबाग स्‍टेशन से रिक्‍शा लेकर जा सकते हैं।

भूतनाथ बाजार

भूतनाथ बाजार

इस मार्केट को भूतनाथ इसलिए कहा जाता है क्‍योंकि यहां पर मार्केट के बीचों-बीच भोले शंकर का मंदिर है। इस मार्केट को RSM नगर मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। यह मार्केट भी काफी भीड़-भाड़ वाला है। जहां पर लगभग आपको सारी चीजें मिल जाएंगी, यहां पर भी मोल-भाव कर सकते हैं। फल सब्जियां भी आपको यहां मिल जाएंगी। यह मार्केट इंदिरा नंबर में स्थित है जो चारबाग से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

यहयागंज

यहयागंज

यह मार्केट नक्‍खास मार्केट के नजदीक स्थित है यहां पर आपको होल सेल में चीजें खरीदने को मिल जाएंगी। जैसे कि कॉस्‍मेटिक, कपड़े, खिलौने, पटाखे, किचन आइटम और थोक में मसाले भी आपको यहां पर मिलेंगे। दिवाली के समय इस मार्केट में सबसे ज्‍यादा भीड़ होती है। चारबाग रेलवे स्‍टेशन से आप यहां पर 15 मिनट में पहुंच जाएंगे।

English summary

List Of 7 Best Shopping Markets In Lucknow

Here you will know about the shopping market of Lucknow.
Story first published: Thursday, March 1, 2018, 12:42 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X