For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पोस्‍ट ऑफिस की बचत योजनाओं PPF, NSC, RD पर नई ब्‍याज दरें

|

डाक विभाग देशवासियों के लिए बचत योजनाओं की पेशकश करता है जो जमाकर्ताओं को बचत और आयकर लाभ प्रदान करते हैं। डाक घर बचत खाते 5 वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता (RD), डाकघर समय जमा खाता (TD), डाकघर मासिक आय योजना खाता (MIS), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), 15 साल के लोक भविष्य निधि अकाउंट (PPF), राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (NSC) भारत पोस्ट द्वारा प्रस्तावित नौ निवेश योजनाएं हैं, जो देश की सरकार द्वारा संचालित डाक व्यवस्था है। इन योजनाओं में से कई पर ब्याज दर को हर तिमाही में संशोधित किया जाता है।

तो आइए जानते हैं की वर्तमान में इन बचत योजनाओं की नवीनतम ब्‍याज दरें क्‍या हैं।

पोस्‍ट ऑफिस सेविंग अकाउंट

पोस्‍ट ऑफिस सेविंग अकाउंट

यह बचत योजना व्यक्तिगत / संयुक्त खातों पर प्रतिवर्ष 4 प्रतिशत ब्याज प्रदान करती है।

आरडी

आरडी

1 जनवरी, 2018 से, डाकघर आरडी खाते ब्याज दरें 5 साल के लिए
6.9 प्रतिशत प्रति वर्ष (तिमाही चक्रवृद्धि)है।

पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट

पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट

इस योजना पर ब्याज हर साल बदल जाएगी। 1 जनवरी 2018 तक एक वर्ष की ब्याज दर 6.60 प्रतिशत होगी। दो साल के लिए 6.7 फीसदी, तीन साल के लिए 6.90 फीसदी और पांच साल के लिए 7.40 फीसदी।

पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम अकाउंट

पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम अकाउंट

भारत पोस्‍ट के अनुसार 1 जनवरी, 2018 से, ब्याज दर देय 7.3% सालाना है, जो मासिक भुगतान योग्य है।

सीनियर सिटीजन स्‍कीम

सीनियर सिटीजन स्‍कीम

सीनियर सिटीजन स्‍कीम में 1 जुलाई, 2017 से, इस योजना पर देय ब्याज दर 8.3 प्रतिशत प्रतिवर्ष है।

लोक भविष्‍य निधि अकाउंट

लोक भविष्‍य निधि अकाउंट

पीपीएफ पर 1 जनवरी, 2018 से, इस बचत योजना पर देय ब्याज दर 7.6 प्रतिशत प्रतिवर्ष (चक्रवृद्ध वार्षिक) है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

1 जनवरी, 2018 से ब्याज दर 7.6 प्रतिशत रही है। हालांकि, हर साल ब्याज दर में बदलाव आया है।

किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र

इस योजना के लिए ब्याज दर 7.3% है, यह ब्‍याज दर साल दर साल बढ़ता है। तो वहीं निवेश 118 महीने में दोगुना हो जाएगा।

सुकन्‍या समृद्धि खाता

सुकन्‍या समृद्धि खाता

इस सुरक्षित और सहेजी गई योजना की ब्याज दर 8.1 प्रतिशत प्रतिवर्ष है। इसे वार्षिक आधार पर गिना जाएगा।

English summary

Latest Interest Rates On Post Office Saving Schemes PPF, NSC And RD

Here you will know about the latest interest rate on Post Office Saving Schemes PPF, NSC And RD.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X