For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI से बिजनेस लोन कैसे प्राप्‍त करें, उस पर कितनी ब्‍याज दर लगेगी

|

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक का लोन देने का उद्देश्‍य है लोगों को आवश्‍यक परिस्थितियों में लोगों को ऋण उपलब्‍ध कराना। ये लोन घरेलू और विदेश यात्रा, मेडिकल ट्रीटमेंट, बिजनेस शुरु करने, शादी करने, पढ़ाई के लिए और घर खरीदने के लिए प्राप्‍त किया जा सकता है। तो आइए आपको बताते हैं कि आप एसबीआई से बिजनेस लोन प्राप्‍त करने के लिए क्‍या योग्‍यता होनी चाहिए और दस्‍तावेज कौन से होने चाहिए।

 

SBI के बिजनेस लोन से मिलने वाले फायदे

SBI के बिजनेस लोन से मिलने वाले फायदे

 

  • कम ब्‍याज दर
  • कम प्रोसेसिंग चार्ज 
  • कोई हिडन कॉस्‍ट या प्रशासनिक फीस नहीं 
  • किसी सिक्‍योरिटी की जरुरत नहीं
  • कोई पुर्नभुगतान पेनाल्‍टी नहीं 
  • 48 महीनों तक की लंबी अवधि का पुनर्भुगतान अवधि

 

एसबीआई लोन के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

एसबीआई लोन के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

SBI बिजनेस लोन 

मिलने वाले फायदे
ब्‍याज दर  11.20% - 16.30%
ईएमआई  Rs. 2,594 per lakh
ईएएमआई चुकाने का समय  1 Year to 4 Years
लोन प्राप्‍त करने की राशि  Min Rs. 500,000 and Max Rs.   1,000,000,000
पार्ट री-पेमेंट चार्जेस  Nil Prepayment Charges after 6 EMI's
प्रारंभिक फोरक्‍लोजर चार्जेस  Nil Prepayment Charges after 6 EMI's
एसबीआई लोन प्राप्‍त करने की योग्‍यता
 

एसबीआई लोन प्राप्‍त करने की योग्‍यता

बिजनसे लोन प्राप्‍त करने कि लिए कोई भी वेतनभोगी व्‍यक्ति, खुद का बिजनेस करने वाला इंजीनियर डॉक्‍टर, आर्टिटेक्‍ट, चार्टेड अकाउंटेंट, या 2 साल के एमबीए होल्‍डर व्‍यक्ति भी इसके लिए आवेदन कर सकता है।

लोन प्राप्‍त करने की राशि

लोन प्राप्‍त करने की राशि

आपको लोन आपकी इनकम और ईएमआई के चुकाने के आधार पर दिया जाएगा। यदि आप किसी मेट्रो शहर में रहते हैं तो आप कम से कम 24,000 रुपए के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो वहीं यदि आप किसी गांव या अर्द्धशहरी क्षेत्र में रहते हैं तो आप मिनिमम 10,000 रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो वहीं

जरुरी दस्‍तावेज

जरुरी दस्‍तावेज

लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने कुछ जरुरी दस्‍तावेज साथ में रखने होंगे। ये दस्‍तावेज हैं-

 

  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • आईडी प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ 
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट 
  • जिस चीज के लिए लोन ले रहे हैं उसका लिखित में एक कॉपी 
  • पैन कार्ड

 

 

ईएमआई

ईएमआई

48 ईएमआई में ऋण चुकाया जा सकता है यदि आप चाहें तो ईएमआई समय से पहले भी जमा कर सकते हैं। लोन की राशि का प्रोसेसिंग फीस 2-3 प्रतिशत है। प्रोसेसिंग फीस का अग्रिम भुगतान करना होगा। इसके अलावा कोई और फीस या शुल्‍क नहीं है।

English summary

Know About SBI Business Loan And Interest Rates March 2018

Know here about the process to get State bank business loan. Here you will also know about interest rates on loan of SBI.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X