For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिजनेस आप शुरु कीजिए, लोन सरकार देगी

यहां पर आपको सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले सरकारी लोन के बारे में बताएंगे, जो कि स्‍मॉल स्‍केल बिजनेस या लघु उद्योग व्‍यापार के लिए प्रदान किए जाते हैं।

|

स्‍मॉल स्‍केल बिजनेस और उद्योग के लिए अच्‍छे सर्पोट और वित्‍तीय सहायता की आवश्‍यकता होती है। इसीलिए सरकार के द्वारा बिजनेस के लिए कम ब्‍याज दर पर आसानी से लोन उपलब्‍ध कराने की पहल जारी है। सरकार की इन योजनाओं से और लोन स्‍कीम से छोटे उद्यमियों को डेली-बेसेस के आधार पर आर्थिक रुप से मदद मिलेगी। कई ऐसे सरकारी बैंक हैं जो सरकार की इस योजना से जुड़े हुए हैं और जरुरत मंद लोगों को बिजनेस के लिए लोन प्रदान कर रहे हैं। जिसमें से स्‍टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा और आंध्रा बैंक प्रमुख हैं। तो आइए जानते हैं इन लोन के बारे में।

स्‍मॉल स्‍केल बिजनेस के लिए सरकारी लोन

स्‍मॉल स्‍केल बिजनेस के लिए सरकारी लोन

कई विभिन्न सुविधाएं हैं, जो कि लघु व्यवसायों और उनके उद्यमियों के लिए ऋण या वित्तीय विकल्प उपलब्ध कराती हैं। इनमें से कुछ योजनाएं अधिक लोकप्रिय हैं जैसे कि-

वर्किंग कैपिटल फाइनेंस
सीधे धन या क्रेडिट के माध्यम से लाभ उठाया जा सकता है, इस तरह के वित्तपोषण से व्यवसाय के संचालन व्यय में मदद मिल सकती है और यह लघु व्यवसायों से संबंधित संपत्ति खरीदने में भी मदद कर सकती है।

कॉरपोरेट टर्म लोन
यह मौजूदा व्यापार चलाने के लिए या किसी विशेष बाजार में विस्तार के लिए और नए उपक्रम शुरू करने के लिए उपयोग किया जाता है।

टर्म फाइनेंस
टर्म लोन अचल संपत्ति जैसे, इमारतों और मशीनरी को खरीदने में सहायक होता है। फ्लोटिंग ब्याज दरों के साथ, इन ऋणों की सामान्य रूप से कटौती अवधि 10 साल तक जा सकती है।

सरकारी बैंकों के द्वारा मिलने वाले विभिन्‍न प्रकार के लोन
 

सरकारी बैंकों के द्वारा मिलने वाले विभिन्‍न प्रकार के लोन

स्‍मॉल स्‍केल बिजनेस के लिए सरकार की विभिन्‍न योजनाओं के तहत अलग-अलग सरकारी बैंकों के द्वारा विभिन्‍न प्रकार के लोन प्रदान किए जा रहे हैं। यहां पर आपको इन बैंकों और इनके द्वारा दिए जाने वाले लोन के बारे में बताएंगे-

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया
यह बैंक खेती से जुड़े विभिन्‍न प्रकार के बिजनेस के लिए कई तरह के लोन प्रदान करता है। लोन लेने के लिए बैंक के द्वारा गांव और अर्द्धशहरी क्षेत्रों की ब्रांचों में यह सुविधा प्रदान की गई है। यहां पर आपको एसबीआई से मिलने वाले लोन के बारे में बता रहे हैं-

1-क्रॉप लोन
2-हार्टीकल्‍चर फाइनेंशिंग
3-फर्म मैकेनाइजेशन स्‍कीम
4-लैण्‍ड डेवलपमेंट स्‍कीम
5-माइनर इरीगेशन प्रोजेक्‍ट
6-एग्रीकल्‍चर टर्म लोन

कृषि के अलावा अन्‍य व्‍यवसायों के लिए एसबीआई की कुछ फंडिंग स्‍कीम इस प्रकार हैं-

 

  • वर्किंग कैपिटल फाइनेंस 
  • कॉरपोरेट टर्म इंश्‍योरेंस 
  • डिफर्ड भुगतान गारंटी
  • प्रोजेक्‍ट फाइनेंस 
  • स्‍ट्रक्‍चर्ड फाइनेंस

SBI से बिजनेस लोन कैसे प्राप्‍त करें, उस पर कितनी ब्‍याज दर लगेगीSBI से बिजनेस लोन कैसे प्राप्‍त करें, उस पर कितनी ब्‍याज दर लगेगी

 

बैंक ऑफ बड़ोदा

बैंक ऑफ बड़ोदा

छोटे बैंकों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए इस बैंक के पास कुछ योजनाएं हैं, जो कि काफी प्रभावी हैं और इस क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा की जाने वाली योजनाओं को नीचे सूचीबद्ध किया गया है-

1-वर्किंग कैपिटल फाइनेंस
2-टर्म फाइनेंश
3-स्‍मॉल एण्‍ड मीडियम एंटरप्राइ लोन पैक
4-स्‍मॉल बिजनेस ब्राउजर्स
5-ट्रेडर्स लोन

 

आंध्रा बैंक

आंध्रा बैंक

आंध्रा बैंक के द्वारा प्रस्तावित कई प्रकार की योजनाएं हैं और ये योजनाएं मुख्य रूप से कॉर्पोरेट और कृषि क्षेत्र की आवश्‍यकताओं को पूरा करती हैं। लघु व्यवसायों के लिए आंध्रा बैंक द्वारा उपलब्ध कुछ महत्वपूर्ण ऋण योजनाएं निम्‍न हैं -

 

  • वर्किंग कैपिटल लोन 
  • एक्‍सपोर्ट एंड इंपोर्ट फाइनेंस 
  • एडवांस अगेंस्‍ट शेयर 
  • टर्म फाइनेंस 
  • प्रोजेक्‍ट फाइनेंस 
  • कॉरर्पोरेट लोन 
  • इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट फाइनेंस 
  • किसान विकास कार्ड 
  • किसान सम्‍पत्ति 
  • सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप्‍स-बैंक लिंकेज प्रोग्राम 
  • किसान ग्रीन कार्ड

 

 

हमसे जुड़ें

हमसे जुड़ें

आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी हमें जरूर बताएं साथ ही व्यापार-वित्त से जुड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और, ट्विटर पर हमें फॉलो करें।

English summary

Small Scale Business Ke Liye Sarkari Loan

Here you will read about government loans for small-scale businesses.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X