For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

GDP के अनुसार टॉप 10 देशों में इतना लगता है TAX

|

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को नरेन्द्र मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया और इसमें कई नई चीजों को शामिल किया। पर टैक्‍स स्‍लैब में आम आदमी को कोई फायदा नहीं पहुँचा। इस बारे में उनका कहना है कि देश में कोई आर्थिक संकट नहीं है, कारोबार में सुधार हुआ है, कालेधन पर लगाम कस दी गई है जिसकी वजह से टैक्‍स में कटौती न करते अन्‍य चीजों से आम आदमी और गरीबों को फायदा दिया जा रहा है।

आपको बता दें कि भारत में निम्‍नतम व्‍यक्तिगत आय का औसत, 2.5 लाख से 5 लाख तक का है जिसमें 5 प्रतिशत हिस्‍सा कर में चला जाता है। लेकिन जिनकी आय 1 करोड़ से अधिक है वो 30 प्रतिशत का कर देते हैं। भारत में पिछले कई सालों से कर दरों को कम करने की मांग की जा रही है। ये मांग भारत ही नहीं अपितु कई देशों में हैं। कई देश ऐसे भी हैं जो करमुक्‍त हैं और वहां की जनता काफी समृद्ध है। क्‍या आप अन्‍य कर देने वाले देशों के बारे में जानते हैं, अगर नहीं तो जीडीपी के अनुसार टॉप 10 देशों में किस तरह टैक्‍स लगता है यहां पर जानिए:

संयुक्त राज्य अमेरिका

संयुक्त राज्य अमेरिका

संयुक्त राज्य में, व्यक्तिगत आयकर दर, एक एकल फाइल करने वाले के लिए 406,751 डालर से अधिक कर योग्य आय पर लागू शीर्ष सीमांत संघीय टैक्स दर को संदर्भित करता है। व्‍यक्ति पर राज्‍य कर भी लगाया जा सकता है।

संयुक्त राज्य में व्यक्तिगत आयकर दर, 39.60 प्रतिशत है। ट्रेडिंग इकोनॉमिक्‍स के मुताबिक, संयुक्त राज्य में निजी आयकर दर 2016 तक 36.42 प्रतिशत थी जोकि 2004 से शुरू हुई थी। सबसे ज्‍यादा यह 2013 में 39.60 प्रतिशत हो गई थी और सबसे न्‍यूनतम यह 35.00 प्रतिशत, 2005 में रही।

 

चीन

चीन

चीन में किसी भी व्‍यक्ति पर उसकी आय की श्रेणी के हिसाब से कर लगाया जाता है। चीन का आईआईटी कानून समूह, व्‍यक्तिगत आय को 11 श्रेणियों में बांटता है जिसमें रोजगार आय, रॉयल्‍टी आय, किराया आय और अन्‍य प्रकार की आय को शामिल किया गया है। प्रत्‍येक आय श्रेणी की अपनी कर दर, स्‍वीकार्य कटौती और अन्‍य शर्तें होती हैं।

कुल मिलाकर, व्यक्तिगत आयकर दर को एक व्यक्ति पर लगाया जाता है जो कि चीन में 45 प्रतिशत है। कर; जो श्रम, पेंशन, ब्याज और लाभांश जैसे आय के विभिन्न स्रोतों पर लगाया जाता है, 2003 से 2016 तक 45.00 प्रतिशत औसत था। यह 2004 में 45.00 प्रतिशत के उच्चतम स्‍तर पर पहुँचा था। नवंबर 2017 में, चीन द्वारा व्‍यक्तिगत आय कर से प्राप्‍त राजस्‍व लगभग 84.6 बिलियन युआन था।

 

जापान

जापान

जापान में, स्‍थायी निवासी करदाता अपने विश्‍वव्‍यापी आय के अनुसार कर देते हैं। जबकि, अस्‍थायी निवासी, सिर्फ जापान में होने वाली आय पर ही कर देते हैं। इसके अलावा, वो जापान में भुगतान या प्रेषित की गई आय पर भी कर देते हैं।

जापान में आयकर पूरी आय पर लागू न होकर 1,95,000 से अधिक येन पर लागू होता है और व्‍यक्ति की आय के बढ़ते क्रम में उसे कर देना होता है।

जापान में निजी आयकर दर, 55.95 प्रतिशत है। औसतन यह 50.65 है जोकि 2004 से 2016 तक के आंकडों में दर्ज है। सबसे उच्‍चतम आयकर दर, 2016 में 55.95 प्रतिशत थी और सबसे न्‍यूनतम आयकर दर 50.00 प्रतिशत, 2005 में थी।

 

जर्मनी

जर्मनी

जर्मनी में सभी स्‍थायी नागरिकों पर 8,820 यूरो से अधिक आय होने पर ही कर लगाया जाता है। ये कर, विभिन्‍न श्रेणियों जैसे - कृषि और वानिकी, व्‍यापार, स्‍वतंत्र व्‍यवसाय, रोजगार, पूंजी निवेश, किराए, रॉयल्‍टी आदि से होने वाली आय पर लगाया जाता है।

ट्रेडिंग अर्थशास्त्र के मुताबिक, जर्मनी में व्यक्तिगत आयकर दर 47.50 प्रतिशत है। 1995 से लेकर 2016 यह औसतन 50.6 प्रतिशत था जो 1996 में उच्‍चतम 57.00 और 2005 में न्‍यूनतम 44.30 तक पहुँच गया।

 

फ्रांस

फ्रांस

फ्रांस में आप वहां के नागरिक हो या विदेशी, अगर आपकी आय कर दायरे में आती है तो आपको कर देना पड़ेगा। यहां हर कोई कर दायरे में आता है। यहां की कर दर, 0 से लेकर 45 प्रतिशत तक होती है जोकि 250,000 यूरो अधिक की आय होने पर 3 प्रतिशत से लगना शुरू हो जाता है।

विवाहित और सिंगल लोगों के भी यहां कर कर दरें विभिन्‍न हैं।
ट्रेडिंग इकोनॉमी के अनुसार, 1995 से लेकर 2016 तक फ्रांस की औसतन व्‍यक्तिगत आयकर दर, 52.55 प्रतिशत थी। सबसे अधिक यह 59.60 प्रतिशत हुई और सबसे कम 2006 में 45.40 प्रतिशत थी।

 

यूनाइटेड किंगडम

यूनाइटेड किंगडम

यूनाइटेड किंगडम के हर व्‍यक्ति को, चाहें वो वहां का निवासी हो या बाहरी, उसे अपनी वैश्विक आय व पूंजी लाभ पर कर देना ही होगा। मूल कर 20 प्रतिशत के हिसाब से यहां पर कर की शुरूआत 33,500 जीबीपी से अधिक आय पर हो जाती है। व्‍यक्तिगत आयकर दर, 45 प्रतिशत तक हो जाता है।

ट्रेंडिग इकोनॉमिक के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम में 1995 से लेकर 2016 तक व्‍यक्तिगत आयकर दर, 42.27 प्रतिशत तक था। 2010 में यह सबसे अधिक 50 प्रतिशत और 1996 में सबसे कम 40 प्रतिशत था।

 

ब्राजील

ब्राजील

ब्राजील के नागरिकों पर पूरी दुनिया से होने वाली आय पर कर लगाया जाता है। जबकि विदेशी लोगों पर ब्राजील को छोड़कर कहीं और से होने वाली आय पर कर लगाया जाता है। कर स्‍त्रोत को आय स्‍त्रोत से निर्धारित किया जाता है।

ब्राजील में आयकर, 1,903.99 बीएलआर से अधिक आय पर लगाने की शुरूआत की जाती है जोकि 0.00 प्रतिशत से लेकर 27.5 प्रतिशत तक होता है। कर को फेडरल गर्वमेंट के द्वारा लगाया जाता है।
ब्राज़ील की आयकर दर, 2003 से 2016 तक 27.50 प्रतिशत थी। यह 2004 में उच्‍चतम स्‍तर पर 27.50 प्रतिशत तक पहुँच गई थी और 2004 में न्‍यूनतम स्‍तर पर 27.50 तक पहुँच गई थी।

 

कनाडा

कनाडा

कनाडा में रहने वाले लोगों पर पूरी दुनिया में कहीं से भी होने वाली आय पर कर लगाया जाता है। अगर आप वहां के निवासी हैं तो संघीय आयकर के अलावा, प्रांतीय और क्षेत्रीय आयकर भी देना पड़ता है। वहां फेडरल टैक्‍स दरें, 45,916 सीएडी या कैनेडियन डॉलर तक की आय पर लगना शुरू होती हैं।

ट्रेडिंग इकोनॉमिक्‍स के अनुसार, कनाडा की व्‍यक्तिगत आयकर दर, 33 प्रतिशत है। 2003 से 2016 तक यह औसतन 29.29 प्रतिशत थी जबकि 2016 में यह सबसे अधिक 33 प्रतिशत तक पहुँच गई और 2004 में यह न्‍यूनतम 29.00 प्रतिशत तक पहुँच गई।

 

कोरिया

कोरिया

कोरिया में आयकर सभी नागरिकों को देना होता है फिर चाहें वो वहां के निवासी हो या नहीं। अगर कोई भी व्‍यक्ति कोरिया में रहता है तो उसे कर देना होगा। वर्तमान में, स्‍थानीय आयकर (आयकार देनदारी का लगभग 10 प्रतिशत) लागू करने से पहले, 6 से 40 प्रतिशत तक वैश्विक आय सीमा पर व्‍यक्तिगत आय कर लगाया जाता है।

ट्रेडिंग इकोनॉमिक्‍स के अनुसार, दक्षिण कोरिया में व्‍यक्तिगत आयकर दर औसतन 38 प्रतिशत है। यह 2012 में उच्‍चतम 38 प्रतिशत और 2005 में न्‍यूनतम 35 प्रतिशत थी।

 

इटली

इटली

इटली में हर व्‍यक्ति पर राष्‍ट्रीय कर और व्‍यक्तिगत आय कर, क्षेत्रीय आय कर, नगरपालिका कर लगाया जाता है। राष्‍ट्रीय आयकर, सभी आय पर प्रोग्रेसिव कर दर पर लगाया जाता है जबकि क्षेत्रीय और नगरपाकिा कर, निवासी के क्षेत्र और नगरपालिका पर निर्भर करता है।

इटली में व्यक्तिगत आयकर दर 48.80 प्रतिशत है। यह 1995 से 2016 तक 46.84 प्रतिशत औसत था, जो 1996 में उच्‍चतम स्‍तर 51.00 प्रतिशत तक पहुंच गया था और 2005 में न्‍यूनतम स्‍तर पर 44.10 प्रतिशत तक पहुँच गया।

 

English summary

Rate of Income tax in top 10 countries by GDP in Hindi

Know here about the income tax of top 10 countries by GDP.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X