For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत में टॉप 10 FMCG कंपनियां

|

एफएमसीजी के अंतर्गत वो कंपनियां आती है जो कि लोगों के जरुरत के सामान जैसे कि पर्सनल केयर, स्किन केयर, हेयर केयर, फूड आइटम, डेयरी आइटम प्रोडक्‍ट्स का निर्माण करती हैं। इस मामले में सबसे उभरती कंपनी बाबा रामदेव की पतंजलि है जो कि कोलगेट जैसी बड़ी कंपनी को पीछे छोड़ चुकी है। तो आइए जानते हैं उन 10 कंपनियों के बारे में भारत में उनकी पोजिशन के साथ।

आईटीसी लिमिटेड

आईटीसी लिमिटेड

यह कंपनी पर्सनल केयर प्रोडक्‍ट का निर्माण करती हे। इस कंपनी के मुख्‍य प्रोडक्‍ट परफ्यूम, स्किन केयर और हेयर केयर कैटेगरी में आते हैं। इसके टॉप ब्रांड जैसे कि विवेल शॉप, इंगेज परफ्यूम, फियमा डी विल्‍स आदि हैं। भारतीय स्‍टॉक मार्केट में आईटीसी का एक बड़ा कैप स्‍टॉक है। जिसमें सबसे ज्‍यादा एफएमसीजी में स्‍टॉक हैं।

आईटीसी का कुल राजस्व करीब 37000 करोड़ है। तो आईटीसी की मौजूदा बाजार पूंजी 331,562 करोड़ है। आईटीसी की शुद्ध आय 10000 करोड़ तक पहुंच रही है। इसके साथ ही आईटीसी उत्पादों को ऑनलाइन पोर्टल जैसे कि बड़ी टोकरी, अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि से खरीद सकते हैं।

 

हिंदुस्‍तान यूनिलिवर लिमिटेड
 

हिंदुस्‍तान यूनिलिवर लिमिटेड

जून 2007 में कंपनी को "हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड" नाम दिया गया था। यह भारत में एफएमसीजी क्षेत्र में सबसे बड़े प्‍लेयर में से एक है जिसमें 20 से अधिक उपभोक्ता कैटेगरी है। अन्न बेचने वाले ब्रांडों में से एक, अन्नपूर्णा आटा, खाद्य क्षेत्र के माध्यम से कंपनी को राजस्व जोड़ने के लिए प्रमुख उत्पाद है। इसमें ब्रू कॉफ़ी, ब्रुक बांड, लिपटन चाय, नॉर सूप्स भी हैं, जो पोर्टफोलियो का विस्तार करते हैं। होमकेयर सेगमेंट में, इसमें सक्रिय व्हील डिटर्जेंट, सर्फ एक्सेल, रिन आदि शामिल हैं। HUL के कुल राजस्व 32000 करोड़ रुपये के आसपास है एवं एचयूएल की मौजूदा बाजार पूंजी 331,562 करोड़ है तो वहीं एचएल शुद्ध आय 4100 करोड़ तक पहुंच रही है।

ब्रिटानिया

ब्रिटानिया

कंपनी का नाम ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड है। कंपनी कुकीज सेगमेंट में टॉप लीडर है। यह पूरे भारत में ब्रिटानिया और टाइगर ब्रांड नाम के तहत बिस्कुट का बाजार करता है। ब्रिटानिया, भारत की बिस्किट श्रेणी में शुभ दिन, मैरी गोल्ड, टाइगर, मिल्क बीकिस, न्यूट्री चॉव्‍इस, 50-50 आदि के साथ 30% बाजार हिस्सेदारी के साथ एक विश्वसनीय ब्रांड है। ब्रिटानिया का राजस्व 8000 करोड़ रूपए तक पहुंच रहा है। साथ ही ब्रिटानिया की शुद्ध आय लगभग 750 करोड़ है।

नेस्‍ले इंडिया

नेस्‍ले इंडिया

नेस्ले इंडिया द्वारा अपने उपभोक्ताओं को विभिन्न श्रेणियों के अलग-अलग प्रोडक्‍ट प्रस्‍तुत किए जाते हैं जैसे दूध उत्पादों, पेय पदार्थ, शिशु आहार, चॉकलेट और कन्फेक्शनरी तैयार डिब्बे और खाना पकाने के सामान आदि। नेस्ले के ब्रांडों की एक विस्तृत श्रृंखला है, जैसे नेस्केफे, मैगी, मिल्कबार , किटकैट, मिल्‍कमेड, नेस्टी, प्राकृतिक दही आदि। कंपनी के पास भारत में आठ विनिर्माण इकाइयां हैं नेस्ले का राजस्व 8000 करोड़ रूपए तक पहुंच रहा है। नेस्ले की शुद्ध आय लगभग 450 करोड़ है।

डाबर

डाबर

डाबर के अपने पोर्टफोलियो में बहुत ही विविध उत्पाद हैं जैसे कि हेल्‍थ सप्‍लीमेंट, ओरल केयर, होम केयर, तेल और शैंपू, स्किन केयर आदि। हेल्‍थ सप्‍लीमेंट में, इसका बहुत लोकप्रिय उत्पाद च्यवनप्रास और डाबर की शहद है। डाबर का रेवेन्‍यु लगभग 6000 करोड़ तक पहुंच रहा है। तो वहीं डाबर की शुद्ध आय करीब 1000 करोड़ है।

मारिको

मारिको

यह एक भारतीय एफएमसीजी कंपनी है जो स्वास्थ्य और ब्‍यूटी सेगमेंट में उपभोक्ताओं को उत्पाद और सेवाएं मुहैया कराती है, मुम्बई में इसका मुख्यालय है। भारत में आठ विनिर्माण इकाइयां हैं, जो पांडिचेरी, पेरुंडुराई, कांजीकोड, जलगांव, देहरादून और पौंटा साहिब जैसे विभिन्न शहरों में स्थित हैं। मैरिको का रेवेन्‍यु 5000 करोड़ रूपए तक पहुंच रहा है। मैरिको की शुद्ध आय करीब 700 करोड़ है।

पतंजलि आयुर्वेद

पतंजलि आयुर्वेद

पतंजलि में फूड और पर्सनल केयर श्रेणी में उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला है। पतंजलि ने व्यापार, विविध प्रकार के क्षेत्रों जैसे कि खाद्य उत्पाद, दंत चिकित्सा, सौंदर्य प्रसाधन, बाल देखभाल आदि में प्रवेश करने के लिए विविधता दी है। कंपनी ने हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृति, योग, आयुर्वेद और अन्य प्रमुख भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में पुस्तकों की शुरुआत की थी। उत्पादन की कम लागत के साथ, कंपनी 2015 में 16% परिचालन लाभ की है। तो वहीं वित्त वर्ष 2014 की तुलना में कंपनी का कारोबार वित्त वर्ष 2016 में 150% से अधिक हो गया है। कंपनी चालू वित्त वर्ष में 6 अन्‍य इकाइयों के निर्माण में 1150 करोड़ रुपये निवेश करने का लक्ष्य रख रही है।

गोदरेज

गोदरेज

जीसीपीएल ने हेयर कलर, लिक्विड डिटरजेंट और हाउसहोल्‍ड इंस्‍क्‍टीसाइड में गोदरेज को नंबर 1 का स्‍थान दिया है। जीसीपीएल ने काम करने के लिए शानदार जगह भी पहचान ली गोदरेज एफएमसीजी कंपनी ने काम करने के लिए एशिया में नंबर एक का स्थान दिया है, मुम्बई में मुख्यालय वाली कंपनी के लिए शीर्ष रैंक जीसीपीएल का राजस्व 4 9 00 करोड़ रूपए तक पहुंच रहा है। जीसीपीएल की शुद्ध आय लगभग 750 करोड़ है। कोई भी ऑनलाइन पोर्टल जैसे कि बड़ी टोकरी, अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि से जीसीपीएल उत्पादों को खरीद सकता है।

ग्लैक्सो

ग्लैक्सो

हॉर्लिक्‍स भारत में सबसे लोकप्रिय हेल्‍थ ड्रिंक में से एक है और यह भारतीय स्वास्थ्य पेय बाजार में आधे से अधिक का कब्जा कर लिया है। कंपनी के हेल्थकेयर उत्पादों में क्रोसिन, ईनो और आयोडेक्‍स आदि शामिल हैं, जो दुनिया के सबसे मान्यताप्राप्त ब्रांड हैं। ग्लैक्सो का रेवेन्‍यु 4500 करोड़ रूपए तक पहुंच रहा है। ग्लैक्सो की शुद्ध आय लगभग 700 करोड़ है। कोई भी ग्लैक्सो उत्पादों को ऑनलाइन पोर्टल्स जैसे कि बिग बॉस्‍केट, अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि से खरीद सकता है।

कोलगेट-पामोलिव

कोलगेट-पामोलिव

कोलगेट-पामोलिव उत्पादों का उपयोग दुनिया भर के लाखों लोगों द्वारा किया जाता है। यह एफएमसीजी क्षेत्र में एक अमेरिकी एमएनसी है। कंपनी की स्थापना 1806 में न्यूयॉर्क शहर में विलियम कोलगेट ने की थी। भारत में मुख्यालय मुंबई में है। कंपनी 1902 से सफलतापूर्वक चल रही है। पर्सनल केयर प्रोडक्‍ट के पोर्टफोलियो में साबुन, लिक्विड हैंड वॉश, टॉयलेटरीज़, सौंदर्य प्रसाधन, स्किनकेयर और बालों की देखभाल उत्पाद शामिल हैं। कंपनी की मौजूदा बाजार पूंजी 26,800.10 करोड़ है कंपनी भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध है भारत में शुद्ध आय करीब 600 करोड़ है।

यहां पर बताई गई सभी सूचीबद्ध कंपनियां भारत में शीर्ष 10 एफएमसीजी कंपनियों से संबंधित हैं। जिनके प्रोडक्‍ट लगभग हर कोई हर दिन इस्‍तेमाल करता है।

 

English summary

Top 10 FMCG Companies In India In Hindi

Here you will know about top 10 FMCG companies in India.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X