For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

7 बेस्‍ट SIP प्‍लान जहां पर 500 रुपए से निवेश शुरु कर सकते हैं!!

By Pratima
|

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) आपको हर महीने छोटी रकम से निवेश करने की आज़ादी देते है जो 500 रुपए तक भी हो सकती है। इन सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIPs) ने पिछले 3 वर्षों में बैंक में जमा राशि से अधिक रिटर्न दिया है और बैंक की तुलना में बेहतर टैक्‍स की दक्षता प्रदान की है। यहां पर कुछ SIP दिए गए हैं, जिनका अच्छी तरह से मूल्यांकन हुआ हैं और रिटर्न का एक ठोस ट्रैक रिकॉर्ड है, जहां आप हर महीने थोड़ी मात्रा में निवेश कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन एसआईपी के बारे में।

डीएसपी ब्‍लैकरॉक माइक्रोकैप फंड

डीएसपी ब्‍लैकरॉक माइक्रोकैप फंड

अभूतपूर्व रिटर्न देने की वजह से ये देश में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले स्माल कैप फंड में से एक है। इस फंड ने पिछले एक साल में 32 प्रतिशत की रिटर्न दी है। हम पाठकों को सूचित करना चाहते हैं कि छोटे कैप फंड बड़े कैप फंडों की तुलना में अधिक जोखिम भरे हो सकते हैं, क्योंकि छोटे कैप स्टॉक उच्च बीटा स्टॉक (High beta stock) हैं और बाजारों की तुलना में तेज़ी से गिरते हैं।

किसी भी मामले में डीएसपी ब्‍लैकरॉक माइक्रोकैप फंड ने 3 सालों मे 23 प्रतिशत की बहुत अच्छी रिटर्न उत्पन्न की है। आप 500 रुपये के छोटे एसआईपी के साथ फंड में निवेश कर सकते हैं। फंड के पास KPR Mills, Finolex Cables, APL Appolo Tubes जैसी होल्डिंग्स हैं। विकास योजना के तहत फंड की वर्तमान NAV 67.93 रुपये है।

एचडीएफसी स्‍मॉल कैप फंड

एचडीएफसी स्‍मॉल कैप फंड

यह एक और बेहतरीन स्माल कैप फंड है, फंड से एक वर्ष का रिटर्न शानदार 47 प्रतिशत रहा है जबकि तीन साल का रिटर्न 19 फीसदी के करीब रहा है। बहुत कम फंड इस तरह की रिटर्न दे सकते हैं, HDFC स्मॉल कैप फंड का निवेश आरती इंडस्ट्रीज, दिलीप बिल्डकॉन, ओरिएंटल कार्बन इत्यादि में है।

आप 500 रुपये की छोटी राशि के साथ फंड में निवेश कर सकते हैं। हालांकि प्रारंभिक निवेश 5,000 रुपये है। हम यह बताना चाहते हैं कि छोटे कैप फंड जोखिम भरे हैं और यदि आप कम जोखिम लेना चाहते हैं, तो आप बड़े कैप फंड चुन सकते हैं।

 

रिलायंस टॉप 200 फंड

रिलायंस टॉप 200 फंड

आप इस फंड मे 100 रुपए की छोटी एसआईपी के साथ निवेश कर सकते हैं, जबकि शुरुआती निवेश की राशि 5000 रुपए है। रिलायंस रिटेल फंड ने पिछले तीन वर्षों में प्रत्येक वर्ष औसतन 12.35 फीसदी का शानदार रिटर्न कमाया है। एक साल का रिटर्न करीब 23 फीसदी रहा है। फंड मे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और लार्सन एंड टुब्रो जैसे गुणवत्ता वाले शेयरों का निवेश है।

हाल ही मे फंड ने आईटीसी के अनावरण में वृद्धि की है। यह संभवतः कुछ कम या शायद एकमात्र एसआईपी में से है जिनकी रकम 100 रुपए जितनी कम है।
निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे इसका फायदा उठा सकें। एसआईपी के तहत ज्यादातर फंड लगातार बढ़ रहे हैं क्योंकि निवेशकों के पास कम ब्याज मे पैसा लगाने के सीमित अवसर हैं।

 

एसबीआई मैगनम इक्‍वटी फंड

एसबीआई मैगनम इक्‍वटी फंड

यह एक और फंड है जिसने अच्छे रिटर्न दिए हैं। पिछले 3 सालों मे इस फंड ने औसतन 14.13 प्रतिशत प्रति वर्ष के हिसाब से रिटर्न का फल दिया है। यह फिर से बैंक मे जमा राशि से बेहतर है और यदि आप लाभांश वितरण (Dividend Distribution) का विकल्प चुनते हैं तो रिटर्न बैंक मे जमा राशि से कहीं ज्यादा बेहतर होती है।

आप 500 रुपए की छोटी सी राशि से योजना में निवेश कर सकते हैं। विकास योजना के तहत फंड की शुद्ध परिसंपत्ति मूल्य(Net Asset Value) 92.68 रुपये है। याद रखें, लाभांश योजना (Dividend Plans) अधिक कर कुशल है क्योंकि म्यूचुअल फंड से प्राप्त लाभांश पर कोई कर नहीं है। इस फंड में एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचसीएल टेक्नोलॉजीज की पसंद शामिल है।

इसके अलावा इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल के छोटे निवेश हैं। आपको फिर बता दें, बहुत अच्छे पोर्टफोलियो के साथ एक अच्छे एसआईपी की वजह से लार्ज कैप फंड लार्ज कैप स्टॉक के पक्ष में भारी है।

गुड सॉलिड पोर्टफोलियो

गुड सॉलिड पोर्टफोलियो

रिलायंस फोकस्ड लार्ज कैप फंड में वर्तमान में लाभांश योजना के तहत 19.98 रूपए का नेट असेट वैल्यू और विकास योजना के तहत 29.36 रुपए का नेट असेट वैल्यू है। आप 100 रुपये की छोटी राशि के साथ फंड में निवेश कर सकते हैं। इस फंड ने पिछले एक साल में करीब 21.16 फीसदी का रिटर्न दिया है। तो वहीं निधि की व्यय अनुपात (Expense Ratio) 2.20 प्रतिशत से थोड़ी अधिक है।

रिलायंस फोकस्ड लार्ज कैप फंड में अच्छे शेयर हैं जिनमें मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, इंडियन ऑयल और आईटीसी शामिल हैं।

 

ICICI प्रूडेंशियल फोक्‍स्‍ड ब्‍लूचिप इक्‍वटी

ICICI प्रूडेंशियल फोक्‍स्‍ड ब्‍लूचिप इक्‍वटी

इस फंड के पास प्रबंधन के अंदर 13525 करोड़ रुपय की संपत्ति है। यह एक अन्य फंड है जहां आप 500 रुपये के एक छोटे से योग के साथ निवेश कर सकते हैं। अधिकांश फंडों के लिए निवेश की शुरुआती राशि 5,000 रुपये है।

पिछले 3 वर्षों में इस फंड ने 14.38 प्रतिशत के रिटर्न का निर्माण किया है। एक वर्ष का रिटर्न 19.75 फीसदी से अधिक है।फंड में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईटीसी, मारुति सुजुकी इंडिया और एक्सिस बैंक की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फोकस्ड ब्लूचिप इक्विटी में विकास योजना के तहत 37.9 रुपये का नेट असेट वैल्यू और लाभांश योजना के तहत 23.85 रुपये का नेट असेट वैल्यू है। पोर्टफोलियो उन निवेशकों के प्रति अधिक सक्षम है जो दीर्घकालिक विकास की तलाश में हैं।

 

अस्वीकरण (Disclaimer)

अस्वीकरण (Disclaimer)

यह लेख सिक्योरिटीज या अन्य वित्तीय साधनों को बेचने या खरीदने के लिए कोई आग्रह नहीं करता। ग्रेनियम इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (Greynium Information Technologies Pvt Ltd) इसकी सहायक, सहियोगी और लेखक इस लेख में जानकारी के आधार पर होने वाले नुकसान या क्षति के लिए अभियोग को स्वीकार नहीं करते हैं । लेखक और उनके परिवार के उपर्युक्त म्यूचुअल फंड में कोई भी यूनिट नहीं है।

English summary

7 Best SIPs Where You Can Invest Small Amounts Of Rs 500

Here are some of the SIPs, which are rated well, and have a solid track record of returns.
Story first published: Friday, December 8, 2017, 11:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X