For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोदी की इस स्‍कीम से हो सकती है मंथली 40,000 रुपए की कमाई

By Pratima
|

अगर आप भी अपना पैसा कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं। तो मोदी सरकार की इस खास स्‍कीम का फायदा उठा सकते हैं। इस स्‍कीम से जुड़कर आप बेहद कम रकम के साथ अपना नया बिजनेस शुरु कर सकते हैं। आपके पास 500 वर्गफुट तक का स्‍पेस होना जरुरी है। अगर नहीं है तो आप किराए पर बिल्डिंग या 500 वर्गफुट तक का स्‍पेस ले सकते हैं।

यहां पर आपको ऐसे ही एक बिजनेस मुद्रा स्‍कीम के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपका निवेश सिर्फ 2 लाख रुपए ही होगा, वहीं आप इसके जरिए 35 से 40 हजार रुपए तक मंथली इनकम भी कर सकते हैं।

इतना करना होगा निवेश

इतना करना होगा निवेश

मुद्रा स्‍कीम के लिए आपको 2.05 लाख रुपए निवेश करने होंगे। जिसमें की कुल खर्च 10 लाख रुपए आएगा। तो वहीं सरकार देगी 80 प्रतिशत की मदद। सरकार की मुद्रा स्‍कीम की तहत आपको आसानी से 8 लाख रुपए लोन हो जाएगा यानी 80 प्रतिशत की आपको मदद मिल जाएगी।

इस तरह से होगी कमाई

इस तरह से होगी कमाई

इस योजना में सालाना कास्‍ट ऑफ प्रोडक्‍शन 28.30 लाख होगा। तो वहीं सलाना टर्न ओवर 33.50 लाख, सालाना प्रॉफिट 5.20 लाख रुपए और मंथली प्रॉफिट 40 हजार से ज्‍यादा होगा। यहां पर आपको ये जो आंकड़े बता रहे हैं वह सरकार ने एस्‍टीमेट तैयार किया है, जिसमें प्रोडक्‍शन कास्‍ट के हिसाब से टर्नओवर का रेश्‍यो तैयार किया गया है।

सालाना रिटर्न

सालाना रिटर्न

स्‍कीम में आपको सालाना रिटर्न 54 प्रतिशत मिलेगी। यानी कि दो साल में पूरा आपकी निवेश की गई राशि आपको वापस मिल जाएगी।

कैसे करें आवेदन

कैसे करें आवेदन

योजना का लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक में अप्‍लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपको अपना नाम, पता, बिजनेस शुरु करने का एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम और लोन का अमाउंट जैसी डिटेल देनी होगी। आपको इसके लिए किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीश या गारंटी फीस भी नहीं देनी होगी। आप लोन का अमाउंट चार साल में लौटा सकते हैं।

English summary

You can earn 40,000 monthly by Modi's this scheme

Here we will tell you by which scheme you can earn monthly 40 thousand rupees.
Story first published: Tuesday, November 21, 2017, 12:26 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X