For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत की टॉप 10 जॉब्‍स जो देती हैं सबसे ज्‍यादा पैसा

|

हम अक्सर लोगों के बारे में खबर पढ़ते हैं कि विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में उच्च पैकेज की नौकरियों के साथ करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि क्या उन्हें इसके लिए योग्य बनाता है और उन नौकरियों में क्या उच्च वेतनमान हैं। अच्‍छी पढ़ाई, कॉलेज और नॉलेज ये सारी चीजें ही अच्‍छी जॉब पाने और अच्‍छी कंपनी दिलाने में मदद करते हैं। भारत में कई सारी जॉब हैं जो कि कर्मचारियों को बहुत अच्‍छी सैलरी प्रदान करती हैं तो आइए जानते हैं वो कौन से जॉब हैं।

मैनेजमेंट प्रोफेशन

मैनेजमेंट प्रोफेशन

वैसे तो कई बिजनेस स्‍कूल हैं जो कि मैनेजमेंट की डिग्री प्रदान करते हैं, लेकिन आईआईएम, आईआईटी, एक्सएलआरआई, एफएमएस, आईआईएफटी और सिम्बॉयसिस जैसे प्रमुख संस्थानों से आने वाले लोगों को ज्यादा सैलरी मिलती है। साथ ही यहां से पढ़ाई करने वाले लोगों अच्‍छी जॉब और अच्‍छा कॅरियर मिलता है। और उन्‍हें पढ़ाई के बाद जॉब के लिए 6 से 1 महीने तक की ट्रेनिंग करनी होती है। शुरुआत में उन्‍हें सबसे ज्‍यादा पैकेज 20 से 24 लाख का तक का मिलता है। तो वहीं मिनिमम 7 से 9 लाख प्रतिवर्ष के हिसाब से मिलता है। स्‍टूडेंट का कैंपस सलेक्‍शन ज्‍यादातर कॉलेजों से ही हो जाता है।

इन्‍वेस्‍टमेंट बैंकर्स

इन्‍वेस्‍टमेंट बैंकर्स

एक इन्‍वेस्‍टमेंट बैंकर का कॅरियर आमतौर पर एनालिस्‍ट, एसोसिएट, उपाध्यक्ष, डायरेक्‍टर और मैनेजिंग डायरेक्‍टर सहित पांच स्‍टैंडर्ड पोजिशन को हासिल करते हैं। विभिन्न पदों के लिए वेतन कुछ इस प्रकार होता है - एनालिस्‍ट के लिए 5-9 लाख रुपये प्रति वर्ष, एसोसिएट के लिए 7-13 लाख रुपये और वॉइस प्रेसिडेंट के लिए 10-40 लाख रुपये प्रति वर्ष के लिए। इनके लिए पापुलर कंपनियां गोल्डमैन सैक्स, जेपी मॉर्गन चेस, ड्यूश बैंक, ग्लोबिप फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और एचएसबीसी प्रमुख हैं।

आईटी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर

आईटी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर

एक ट्रेनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर जो कि अभी-अभी कॉलेज से पास आउट हुए हैं उनके बड़ी-बड़ी कंपनियों में 1.5 से 3.5 तक का पैकेज मिलता है। यह पैकेज इक्‍सपीरियंस के साथ बढ़ता जाता है और 3.5 से 6.5 लाख प्रति वर्ष के हिसाब से हो जाता है। तो वहीं सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर 4.5 से 10.0 लाख प्रति वर्ष तक पैकेज रहता है। तो वहीं प्रोग्राम मैनेजर को 6.0 से 13.0 लाख प्रतिवर्ष, टेक लीड को 8.0 से 19.0 लाख प्रतिवर्ष के हिसाब से पैकेज मिलता है। इन्‍हें ज्‍यादा सैलरी के साथ कई इंटरनेशनल प्रोजेक्‍ट भी मिलते हैं जिसके चलते उन्‍हें विदेश में भी कार्य करने का मौका मिलता है।

चार्टेड अकाउंटेंट्स

चार्टेड अकाउंटेंट्स

परसनल स्‍ट्रेंथ और अकांक्षाओं के चलते एक नया सीए कई उपलब्धियों का चुनाव कर सकता है। एक एक चार्टर्ड एकाउंटेंट वित्तीय लेखा, कर प्रबंधन, लेखा परीक्षा, लागत लेखा, बैंकिंग और परामर्श के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकता है। पर इसके लिए उन्‍हें उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) के प्रमाणित सदस्य होना चाहिए। E&Y, डेलॉइट, पीडब्ल्यूसी और आईसीआईसीआई बैंक भारत में सीए की नौकरी के लिए अच्‍छी सैलरी प्रदान करते हैं। एक नया सीए 5-7 लाख रुपये प्रति वर्ष के बीच पैसे कमा सकता है। एक्‍सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ और अगर साथ में एमबीए की डिग्री भी सीए के पास है तो उनकी सैलरी 18 से 24 लाख प्रतिवर्ष हो सकती है।

तेल और प्राकृतिक गैस क्षेत्र

तेल और प्राकृतिक गैस क्षेत्र

प्रवेश स्तर पर, एक कर्मचारी को इस क्षेत्र में 3.5 से 6 लाख प्रति वर्ष का पैकेज मिल सकता है। भारत में, पीएसयू जैसे ONGC, आईओसीएल और भारत पेट्रोलियम जैसे कई कंपनियां सुरक्षित जॉब प्रदान करती हैं। PSUs अतिरिक्त लाभ और लाभ के साथ वेतन आयोग के अनुसार वेतन प्रदान करते हैं। ये कंपनियां प्राइवेट सेक्‍टर कंपनियों जैसे ब्रिटिश गैस, रिलायंस एनर्जी, हॉलिबर्टन, स्ल्मबर्गर और शैल की तरह ही ज्‍यादा सैलरी प्रदान करती हैं। 5-6 साल के अनुभव वाले और उच्च डिग्री वाले प्रमुख संस्थानों से ग्रेजुएट होने पर 15-20 लाख रुपये प्रति वर्ष की दर से अधिक की कमाई कर सकते हैं।

मेडिकल प्रोफेशनल

मेडिकल प्रोफेशनल

डॉक्टरों की नौकरी सबसे फायदे वाली नौकरी है। इनकी डिमांड हर जगह और समय होती है। डॉक्‍टर प्राइवेट प्रैक्टिस भी कर सकते हैं और साथ ही किसी भी चिकित्‍सालय में काम भी कर सकते हैं। सजर्न, मेडिसिन स्‍पेशलिस्‍ट या डेंटिस्‍ट हो सभी डॉक्‍टरों को हमेशा लाभ ही मिलता है। एफ नए डॉक्‍टर जिसके पास कोई एक्‍सपीरियंस नहीं है उसे शुरुआत में 4.5 से 6 लाख तक का पैकेज प्रतिवर्ष मिलता है। उसके बाद तो उसकी सैलरी में सिर्फ और सिर्फ इजाफा ही होता है।

एविएशन प्रोफेशनल्‍स

एविएशन प्रोफेशनल्‍स

वाणिज्यिक एयरलाइन क्षेत्र में हाल ही के समय में वृद्धि देखी गई है योग्य पायलटों, ग्राउंड स्टॉपर, स्टावर, एयर होस्टेस आदि के लिए निरंतर मांग है। जंबो पायलट और नियमित पायलट (माल या यात्री एयरलाइंस में) दोनों के लिए औसत वेतन 7 लाख से 9 .5 लाख के बीच का है। एयरलाइन के कार्यवाहक और एयर-होस्टेस 4 लाख से 6 लाख रुपये के बीच सैलरी पाती हैं। तो एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को 5 से 6 लाख रुपये प्रतिवर्ष मिलते हैं।

मॉडलिंग और एक्टिंग

मॉडलिंग और एक्टिंग

रोल के आधार पर, एक नए व्यक्ति को प्रत्येक एपिसोड के लिए 2,000 से 10,000 रुपये मिलते हैं। तो वहीं एक अनुभवी अभिनेता टीवी शो में 10,000 / 2, 00,000 रुपये प्रति एपिसोड कमा सकता है। फ़िल्म उद्योग में पहली फिल्म की भूमिका और फ़िल्म बजट के अनुसार 5-50 लाख रुपये मिल सकते हैं। मॉडलिंग असाइनमेंट फ़ैशन शो, पत्रिकाओं के लिए प्रिंट विज्ञापन, टीवी विज्ञापनों और बिलबोर्ड विज्ञापन से भिन्न होता है। एक फ्रेशर मॉडल 5000 हजार रुपये से 10, 000 रुपए के बीच कुछ भी चार्ज कर सकता है और एक अच्छी तरह से स्थापित मॉडल को 25, 000 से 50, 000 अधिक प्रति काम के हिसाब से मिल सकता है। तमिल और हिंदी फिल्म उद्योग में कुछ सफल कलाकार करोड़ों में भुगतान करते हैं।

कानून पेशेवर

कानून पेशेवर

कानून पेशेवरों के लिए वेतन उनके नियोक्ता और ट्रैक रिकॉर्ड के अनुसार मिलता है। आम तौर पर सार्वजनिक क्षेत्र में सरकारी मानदंडों के अनुसार वेतन मिलता है। इसमें नए लोगों को 6 से 9 लाख प्रतिवर्ष के हिसाब से पैकेज मिलता है। तो वहीं जिनके पास 4 से 6 साल तक का अनुभव है उन्‍हें साल के लिए 10-15 लाख रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से मिलता है। ये ग्राहकों की संख्या और मामलों की जटिलता के आधार पर कमाते हैं। AZB एंड पार्टनर्स, लूथरा एंड लूथरा और अमरचंद मंगलदास भारत में प्रमुख कानून फर्म हैं जो कॉर्पोरेट कानून में रुचि रखते हैं। जो लोग विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करना चाहते हैं वो कर सकते हैं वहां पर उन्‍हें अच्‍छी सैलरी भी दी जाती है।

बिजनेस कंसल्‍टेंट

बिजनेस कंसल्‍टेंट

ए‍क बिजनेस कंसल्‍टेंट कई जगह काम कर सकता है। फिर चाहे हो फायनेंस का क्षेत्र हो या कोई मीडिया हाउस। उसकी मांग हर सेक्‍टर और हर कंपनी में होती है। बिजनेस कंसल्‍टेंट कंपनी की मार्केटिंग और पीआर बढ़ाता है। जिन लोगों को 1 वर्ष का अनुभव है उन्‍हें 4 से 6 लाख का पैकेज प्रति वर्ष मिल सकता है। तो वहीं जिनके पास 5 से 7 साल का अनुभव है उन्‍हें 12 से 18 लाख प्रतिवर्ष के हिसाब से पैकेज मिल सकता है। ये एडवाइजर, एनालिस्‍ट, सीनियर एनालिस्‍ट, मैनेजमेंट और डायरेक्‍टर का पद हासिल कर सकते हैं।

English summary

Top highest paying jobs in India

Here you will read about top highest paying jobs in India.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X