For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नए नियमों के अनुसार आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया पढ़ें यहां

By Pratima
|

यूआईडीएआई या यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया जो 12 अंकों वाले यूनीक आइडेंटिटी नंबर (UIDAI) और आधार कार्ड की जारीकर्ता हैं, ने उन लोगों के लिए अपने टूल्स में कुछ परिवर्तन किया है जो अपने आधार कार्ड की मूलभूत जानकारी में परिवर्तन करना चाहते हैं।

यूआईडीएआई के अनुसार अब केवल एड्रेस को ही ऑनलाइन या पोस्ट द्वारा अपडेट किया जा सकता है। यूआईडीएआई ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बताया है कि 20 अक्टूबर 2017 के बाद से केवल एड्रेस ही ऑनलाइन या पोस्ट के द्वारा बदला जा सकता है।

मानक प्रक्रिया द्वारा पूरा किया जा सकता है आवेदन को

मानक प्रक्रिया द्वारा पूरा किया जा सकता है आवेदन को

पहले UIDAI की वेबसाइट से आधार की अन्य मूलभूत जानकारियों जैसे नाम और जन्मतिथि आदि में भी ऑनलाइन ही परिवर्तन किया जा सकता था। यूआईडीएआई के अनुसार "वर्तमान में किये गए सभी आवेदनों को (जो 20 अक्टूबर 2017 से पहले जमा किये गए हैं) मानक प्रक्रिया द्वारा ही पूरा किया जाएगा।"

जाना होगा आधार सेंटर

जाना होगा आधार सेंटर

वे व्यक्ति जो विभिन्न विवरणों जैसे नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस आदि में परिवर्तन करना चाहते हैं उन्हें अपने नज़दीक के आधार केंद्र या आधार सेंटर पर जाकर आवेदन करना होगा। ऐसी जानकारी यूआईडीएआई द्वारा ट्विटर पर दी गयी है।

आधार

आधार

आधार यूआईएडीआई द्वारा जारी 12 अंकों का एक पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर है। यह नंबर यूआईडी या यूनीक आइडेंटिटी नंबर के नाम से जाना जाता है और यह आधार कार्ड पर प्रिंट रहता है। आधार कार्ड प्रिंटेड रूप में तथा डिजिटल रूप में भी होता है। यूआईएडीआई की वेबसाइट के अनुसार आधार नंबर जीवन भर के लिए दिया जाने वाला 12 अंकों का रैंडम नंबर है जो निवासियों को प्रदान किया जाता है तथा आधार प्रमाणीकरण मंच का उपयोग करके ऑनलाइन कहीं भी, कभी भी इसका सत्यापन किया जा सकता है।

आधार डेटाबेस में भरे हुए एड्रेस को कैसे अपडेट करें

आधार डेटाबेस में भरे हुए एड्रेस को कैसे अपडेट करें

1- यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in/hi पर "एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट (ऑनलाइन)' टूल पर क्लिक करें। इस टूल तक इसकी लिंक के द्वारा भी पहुंचा जा सकता है।
अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर एंटर करें और "सेंड ओटीपी" पर क्लिक करें। ओटीपी या वन टाइम पासवर्ड आधार सिस्टम द्वारा उपयोगकर्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है।
2- उपयोगकर्ता को अपना आधार नंबर और ओटीपी एंटर करना होता है और "लॉग इन" पर क्लिक करके आगे बढ़ना होता है। अगले पेज पर "एड्रेस" चुनें और उसके बाद "सबमिट" पर क्लिक करें।
3- उपयोगकर्ता "एड्रेस" सिलेक्ट करके और "सबमिट" पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
4- अगले स्टेप में नया या सही एड्रेस भरें।
5- अगले पेज पर यूआईडीएआई पोर्टल आपको भरी हुई जानकारी को फिर से जांचने के लिए कहता है। सभी विवरणों की अच्छी तरह जांच करें और आगे बढ़ें।
6- इस चरण में उपयोगकर्ता को परिवर्तन के लिए वैध दस्तावेज़ जमा करने होंगे। उपयोगकर्ता दस्तावेजों की मूल प्रति की स्कैन्ड कॉपीज़ की डिजिटल फाइल बनाकर उसे सबमिट कर सकते हैं।
7- यूआईडीएआई ने बताया कि "मूल दस्तावेज़ की स्कैन कॉपी अपलोड करें अन्यथा आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा.... आवेदन के अस्वीकरण से बचने के लिए वैध दस्तावेज़ ही अपलोड करें।"
8- सेवा प्रदाताओं द्वारा उपलब्ध सेवाओं में से चुनें और आगे बढ़ें। इस चरण पर यूआईडीएआई पोर्टल आपके आवेदन को पूर्ण होने में लगने वाले अनुमानित समय के बारे में भी बताएगा।
9- अंत में आपको एक URN या अपडेट रिक्वेस्ट नंबर भी दिया जाएगा। इस यूआरएन की सहायता से आप अपनी रिक्वेस्ट के स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।

आधार में एड्रेस बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार में एड्रेस बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

निवासियों को अपडेट/सुधार के लिए PoA दस्तावेजों की मूल प्रति/ स्व हस्ताक्षरित (स्व-प्रमाणित) की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करने की आवश्यकता होती है। यूआईडीएआई के अनुसार वैध दस्तावेजों की सूची देखें। यूआईडीएआई की वेबसाइट के अनुसार एड्रेस परिवर्तन के लिए जिन दस्तावेजों के आवश्यकता होती है उसमें पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट/पासबुक, राशन कार्ड, वोटर आईडी (मतदाता पहचान पत्र), ड्राइविंग लाइंसेंस, वॉटर बिल और लैंडलाइन टेलीफोन बिल आदि शामिल हैं। पानी, टेलीफोन और बिजली के बिल तीन महीने से अधिक पुराने नहीं होने चाहिए।

Read more about: aadhaar आधार
English summary

Aadhaar Card Online Updation: Latest Changes You Need To Know

The UIDAI has made some changes to the online tools it provides to Aadhaar card holders looking to update their basic details.
Story first published: Friday, November 24, 2017, 11:45 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X