For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मिडिल क्लास के लिए 10 स्मॉल पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया

By Ashutosh
|

मिडिल क्लास में तमाम नौकरीपेशा लोग अपनी आय से ज्यादा संतुष्ट नहीं होते हैं। समय के साथ-साथ उन्हें और पैसों की जरूरत महसूस होती है। ऐसे में उनके सामने दो विकल्प होते हैं या तो वह अच्छे इंक्रीमेंट का इंतजार करें या फिर अच्छी हाइक के साथ नई नौकरी की तलाश करें। पर आपको ये दोनों ही काम करने की जरूरत नहीं है। हम यहां आपको कुछ पार्ट टाइम स्मॉल बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे जिससे मध्यम वर्ग के लोग अपनी कमाई और बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको पूरे दिन में 1 घंटे से अधिक का वक्त नहीं देना होगा।

योग सिखाएं

योग सिखाएं

भारत में इन दिनों बड़े शहरों में योगा क्लासेस का तेजी से प्रचलन शुरु हो चुका है। अगर आप योग और सूर्य नमस्कार के जानकार हैं तो अपने आस-पास के लोगों को 30 मिनट की पेड योगा क्लासेस रोजाना दे सकते हैं। इसमें आप प्रति व्यक्ति से महीने के 300-500 रुपए तक की फीस चार्ज कर सकते हैं। अगर आप की क्लास में 10 लोग भी आते हैं तो पूरे महीने के हिसाब से आप महज 15 घंटे में 5 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं।

संगीत

संगीत

अगर आपको संगीत का अच्छा ज्ञान है तो आप शाम के वक्त ऑफिस से आने के बाद 1 घंटे की म्यूजिक क्लास दे सकते हैं। इसमें आप जिस वाद्ययंत्र को बजाने में माहिर हों उसकी क्लास बच्चों को दे सकते हैं। मान लीजिए आप गिटार अच्छा बजाते हैं तो उसके बारे में बच्चों को सिखाएं। इससे आपकी अच्छी कमाई होगी।

ट्यूशन क्लास
 

ट्यूशन क्लास

आप किसी विषय के अच्छे जानकार हैं तो उसके बारे में अपने आस-पास के लोगों को बताएं। इसके बाद डेली ट्यूशन का एक बोर्ड आप अपने घर के बाहर लगा सकते हैं साथ ही आप उन विषयों के बारे में भी बता दीजिए जिसके बारे में आप जानते हों। ट्यूशन में रोजाना 1 घंटे की क्लास देकर आप हर महीने 15-20 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं।

यूनीक स्टाइल स्नैक्स सेंटर

यूनीक स्टाइल स्नैक्स सेंटर

रेस्टोरेंट और चाय-नाश्तें के बिजनेस में यदि समझदारी से निवेश करें तो कभी घाटा नहीं होता है। हर किसी को भूख लगती है और हर कोई अच्छी चीजें खाना पसंद करता है। इस लिहाज से आप कम निवेश में स्नैक्स सेंटर शुरु कर सकते हैं। सुबह और शाम के वक्त शहरों में ज्यादातर युवा स्नैक्स सेंटर पर कुछ ना कुछ खाना पसंद करते हैं। आप अपने रेस्टोरेंट में कोई एक यूनीक आइटम रखिए जो आसानी से हर जगह ना मिले, उदाहरण के तौर पर 2 से तीन वेराइटी के समोसे रखें जिससे आपके दुकान की पहचान दूसरों से अलग होगी। एक बात और ध्यान में रखें शुरुआत में मेन्यू में कम और अच्छे आइटम ही रखें, व्यापार में सफल होने पर आप मेन्यू में आइटम की संख्या बढ़ा सकते हैं।

फूलों का बिजनेस

फूलों का बिजनेस

बड़े शहरों में फूलों का व्यापार आपको अच्छा लाभ दे सकता है। फूलों की कुछ गिनी-चुनी वैराइटी होती है जिसे लोग बुके या फिर सजावट के लिए खरीदते हैं। इन वेराइटी के बारे में पता करके आप उन इलाकों के बारे में पता कर लीजिए जहां ये इन फूलों की खेती होती है। फिर एक बजट बना कर किसानों से मिलिए और उनसे फूल खरीदिए। अपनी शॉप शहर में ऐसी जगह खोलें जहां आपके लिए कंपटीशन कम हो और बाजार बड़ा हो।

कैब बिजनेस

कैब बिजनेस

अगर आप पहली ही बार में थोड़ा बड़ा करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए कैब बिजनेस बेहतर ऑप्शन है। कैब बिजनेस में आप लोन के जरिए नई कार खरीद सकते हैं और उसे बाजार में कैब कंपनियों के साथ मिलकर चला सकते हैं। इस बिजनेस में पैसा ज्यादा खर्च होगा लिहाजा आप दोस्तों को साथ लाकर इस बिजनेस में उन्हें हिस्सेदार बना सकते हैं।

ज़िरॉक्स और बुक बाइंडिग

ज़िरॉक्स और बुक बाइंडिग

कई कॉलेजों और स्कूलों के आस-पास ज़िरोक्स और बुक बाइंडिग की सुविधा का अभाव होता है। ऐसे में अगर आप इन जगहों के आस-पास ज़िरोक्स और बुक बाइंडिग का काम शुरु करें तो यह आपके लिए बहुत मुनाफेदार साबित हो सकता है।

फ्रीलांसर

फ्रीलांसर

अगर आप प्रोग्रामिंग में अच्छे हैं तो कई बहुविकल्पी वेबसाइटें हैं जहां से आपको फ्रीलांस काम मिल सकता है और इससे आप अच्छा कमा भी सकते हैं। यही नहीं अगर आप अनुवाद करने में माहिर हैं तो भी आप आराम से घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

रियल एस्टेट सलाहकार

रियल एस्टेट सलाहकार

रियल एस्टेट सलाहकार रियल एस्टेट का काम हमेशा चलते रहना वाला काम है, इसलिए रियल एस्टेट और क्रय-विक्रय, किराए आदि के बारे में सलाह देने के लिए आप एक कसंलटेंसी खोल सकते हैं जो कि एक बेहतर बिजनेस आइडिया है।

कस्टम निर्मित गिफ्ट

कस्टम निर्मित गिफ्ट

आज निजीकृत और कस्टम निर्मित गिफ्टों की मांग बढ़ती जा रही है। इसलिए आप इसका व्यापार करने के बारे में सोच सकते हैं। वहीं आप मोबाइल फुड शॉप आज की व्यस्त पीढ़ी को ध्यान में रखकर अगर आप मोबाइल फुड शॉप का बिजनेस भी शुरु करें तो यह एक अच्छा सुझाव होगा।

Read more about: business news
English summary

10 Small Part Time Business Idea For Middle class

Earning money is not an easy job, but here in this article, I will tell you how you can make money by just sitting at your home by Small Part Time Business Idea middle class.
Story first published: Thursday, November 9, 2017, 18:18 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X