For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

2022 तक EPF कर्मियों को PMAY के जरिए आवास देने की घोषणा

By Ashutosh
|

EPF खाता धारकों के लिए मोदी सरकार, श्रम मंत्रालय और EPFO बड़ी घोषणा की है। अब EPFO यानि कर्मचारी प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन अपने सदस्यों को साल 2020 तक मकान का तोहफा देगी। आपको बता दें कि केंद्र सरकार पीएम आवास योजना के तहत साल 2022 तक सबको आवास देनी की घोषणा की है अब EPFO भी सरकार की इस योजना में अपने तरीके से योगदान करना चाहता है।

2022 तक EPF कर्मियों को PMAY के जरिए आवास देने की घोषणा

EPFO ने अगले 2 साल में 10 लाख घर बनाने की योजना बनाई है। आपको बता दें कि EPFO मेंबर्स हाउसिंग स्कीम के जरिए ये मकान EPF खाता धारकों को दिए जाएंगे। इस योजना में हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लमिटेड यानि कि हुडको (HUDCO) भी इस मुहिम के EPFO के साथ मिलकर काम करेगा।

यहां ये जानना जरूरी है कि EPFO के लाभार्थी को हाउसिंग स्कीम के तहत घर खरीदने के लिए लोन पर 2.20 लाख रुपए की सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी। इस सब्सिडी के लिए ईपीएफओ सदस्य किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से लोन ले सकेंगे।

इसके लिए ईपीएफओ ने कुछ नियम और शर्तें भी लगाई हैं। इसके लिए ईपीएफओ सदस्य का EPF खाता कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए। साथ ही धर खरीदने के लिए पीएफ खाते से 90 प्रतिशत की राशि निकालने की छूट मिलेगी। अच्छी बात ये है कि जो राशि लोन ली जाएगी उसकी ईएमआई भी पीएफ खाते के जरिए चुकाई जा सकती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए ईपीएफ खाता धारक को अपने रीजनल पीएफ कार्यालय में आवेदन करना होगा।

इसके अलावा अगर आपको अपने पीएफ खाते का बैलेंसे जानना है तो आप मिस्ड कॉल करके की भी ईपीएफ का बैलेंस जा सकते हैं। पीएफ अकाउंट होल्‍डर अगर अपने पीएफ अकाउंट की जानकारी चाहते हैं तो वह 01122901406 इस नम्‍बर पर मिस्‍ड कॉल कर सकते हैं। वहीं एम-सेवा एप के जरिए भी EPF का बैलेंस पता किया जा सकता है।

English summary

HUDCO Provide Home Under EPF Housing Scheme

EPFO And HUDCO Provide Home Under EPF Housing Scheme, अ
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X