For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मुहूर्त ट्रेडिंग: ज्‍यादा रिटर्न पाने के लिए निवेश करें इन 10 शेयर्स में

By Pratima
|

अगर आप निवेश करना चाहते हैं और शेयर्स में अपना पैसा लगाना चाहते हैं। तो दीपावली के दिन करीब 1 घंटे के लिए शेयर मार्केट 'मुहूर्त ट्रेडिंग' के लिए खुलता है। इस मौके का लाभ उठाते हुए आप भी कुछ शेयरों में हाथ अजमाते हुए शुभ मुहूर्त का लाभ ले सकते हैं। तो आपको यहां पर हम बताएंगे कि वो कौन से 10 शेयर हैं जो कि आपको लाभ दे सकते हैं।

 

FIEM इंडस्‍ट्रीज

FIEM इंडस्‍ट्रीज

FIEM इंडस्‍ट्रीज का 95 फीसदी से अधिक रेवेन्‍यू ट्वीलर सेगमेंट से आता है। कोटक सेक्‍योरिटीज के मुताबिक आने वाले समय में कंपनी की इस सेगमेंट में रिकवरी होगी। एक्‍सपर्ट्स ने इस कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 1,254 रुपए रखा है।

बाटा इंडिया

बाटा इंडिया

आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स ने बाटा इंडिया के शेयर का टारगेट प्राइस 925 रुपए तय किया है।

सुंदरम फास्‍टनर्स
 

सुंदरम फास्‍टनर्स

टीवीएस समूह के ऑटोपार्ट्स बनाने वाली इस कंपनी का शेयर प्राइस 590 रुपए तक जा सकता है। फिलहाल यह 510 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है। फॉक्‍सवैगन, सुजुकी, जनरल मोटर्स और मर्सेडीज जैसी कंपनियों के लिए भारत हब बन सकता है। ऐसे में ऑटो पार्ट्स की सप्‍लाई करने वाली इस कंपनी के शेयर आपको अच्‍छा रिटर्न दे सकते हैं।

ल्‍यूपिन

ल्‍यूपिन

दुनिया भर के बाजार में तेजी और इस कंपनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट कैपेबिलटीज में सुधार के चलते इसमें निवेश लाभदायी हो सकता है।

दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड

दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड

अगले दो सालों में इस कंपनी का लोन बिजनेस 23 परसेंट की गति से बढ़ सकता है। इसके अलावा आय में भी 28 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है। जानकारों ने कंपनी के स्‍टॉक का टारगेट प्राइस 650 रुपए तय किया है।

ICICI प्रोडेंशियल लाइफ इंश्‍योरेंस

ICICI प्रोडेंशियल लाइफ इंश्‍योरेंस

भारत में लाइफ इंश्‍योरेंस बिजनेस के बढ़ते कारोबार के चलते इस कंपनी के शेयरों में उछाल की अच्‍छी संभावनाएं हैं। इस बिजनेस में अच्‍छा कारोबार कर रही ICICI प्रोडेंशियल लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी आपको दिवाली का तोहफा दे सकती है।

बजाज फिनजर्व

बजाज फिनजर्व

शेयरखान ने इस दिवाली बजाज फिनजर्व में निवेश को फायदेमंद बताया है। यह कंपनी बजाज ग्रुप की इंश्‍योरेंस एंड फाइनेंस फर्मों की होल्डिंग कंपनी है।

बजाज ऑटो

बजाज ऑटो

एचडीएफसी सेक्‍योरिटीज के मुताबिक घरेलू दोपहिया बाजार में ग्रोथ के चलते इस कंपनी के कारोबार में बड़ा उछाल आएगा।

एशियन ग्रैनिटो

एशियन ग्रैनिटो

कोटक सेक्‍योरिटीज ने देश की चौथी सबसे बड़ी टाइल्‍स कंपनी उशियन ग्रैनिटो के शेयर का टारगेट प्राइस 603 रुपए तय किया है। डिमांड में ग्रोथ के चलते यह कंपनी आपको बड़ा रिटर्न दे सकती है।

आदित्‍य बिड़ला कैपिटल

आदित्‍य बिड़ला कैपिटल

आदित्‍य बिड़ला कैपिटल ग्रुप की सभी फाइनेंशियल कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है। लोन और इंश्‍योरेंस मार्केट में तेजी के चलते इस कंपनी से आपको बड़ा दिवाली तोहफा मिल सकता है।

English summary

Diwali Muhurat Trading You Can Get Return Gift In These 10 stocks

Here you will know to invest in these 10 shares on Diwali Muhurat.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X