For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये 6 आदतें आपको सफल बनने से रोकती हैं

By Ashutosh
|

कई बार हमने पढ़ा और देखा है कि किस प्रकार सफल लोग अपनी अच्छी आदतों के कारण सफल होते हैं। वे अपने कम्फर्ट ज़ोन (आरामदायक स्थान) से बाहर निकलते हैं और अपनी पूरी क्षमता के साथ नई चीज़ों के लिए प्रयत्न करते हैं। पर कुछ लोग अपने कंफर्ट जोन से चाह कर भी बाहर नहीं निकल पाते हैं। जहां यह जानना आवश्यक है कि क्या करना चाहिए, वहीं यह जानना भी महत्वपूर्ण है कि सफल होने के लिए कौन सी आदतें छोडनी चाहिए। सफल और अमीर बनने के लिए आपको अपनी जीवन शैली से इन बातों को हटा देना चाहिए।

आत्म संदेह (खुद संशय करना)

आत्म संदेह (खुद संशय करना)

आत्म संदेह के कारण सपने बनने के बजाय टूटते हैं। कभी भी स्वयं पर संदेह न करें और अपने नकारात्मक विचारों को तर्क से जीतें। अपने आत्मसंदेह को दूर करें और कल्पना करना प्रारंभ करें।

सही समय के लिए इंतज़ार करना

सही समय के लिए इंतज़ार करना

सही समय नाम की कोई चीज़ नहीं होती, वास्तव में अभी सही समय होता है। आपको अनुमानित खतरा उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए परंतु आप जो कुछ प्रारंभ करना चाहती हैं उसे प्रारंभ करने में देर न करें।

पढ़ने की आदत न होना

पढ़ने की आदत न होना

सीखना एक अनवरत प्रक्रिया है और जो लोग सफल होते हैं वे पढ़ने के लिए हमेशा लालायित रहते हैं। उन्हें इस बात की जानकारी होती है कि विश्व में क्या चल रहा है।

शब्दों को कार्यों में न बदलना

शब्दों को कार्यों में न बदलना

आप तब तक आगे नहीं बढ़ सकते जब तक आप वास्तव में कुछ करते नहीं हैं। आपको सोचना छोड़ना चाहिए और आपने जो योजना बनाई है उस पर काम शुरू करना चाहिए।

लक्ष्य

लक्ष्य

यह सुनने में जितना घिसा पिटा लगता है उतना ही महत्वपूर्ण भी है। स्पष्ट लक्ष्य होना बहुत महत्वपूर्ण है। अपने जीवन का खाका तैयार करने से आपको लम्बे समय तक सहायता मिलेगी।

जिद्दी न होना

जिद्दी न होना

इसके लिए कोई दो रास्ते नहीं हैं। यदि आप सफल होना चाहते हैं तो आपको अपने काम के साथ लगातार बने रहना होगा और अपने लक्ष्य को पाने के लिए अथक प्रयास करने होंगे।

English summary

6 Habits That Are Holding You Back From Being Rich And Successful

6 Habits That Are Holding You Back From Being Rich And Successful
Story first published: Monday, October 9, 2017, 18:26 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X