For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अच्छा रिटर्न देने वाले बैंक

By Ashutosh
|

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए ये सही वक्त। अगर आप 1 से 3 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित बैंको की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं। जहां तक बात करें बैंकों की तो उनसे अच्छी ब्याज दरें पोस्ट ऑफिस से मिल रही हैं। एसे में कुछ लोगों कंपनी फिक्स डिपॉजिट में निवेश कर रहे हैं और अच्छा लाभ कमा रहे हैं। यहां कुछ सरकारी बैंक भी हैं जो अच्छी ब्याज दरों पर फिक्स डिपॉजिट की सुविधा देते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने से पहले आप बैंको की ब्याज दर और उनकी शर्तों को ध्यान से पढ़ लें ताकि बाद में आपको किसी तरह की परेशानी ना हो।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

स्टेट बैंक ऑफ मैसूर के बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ही दूसरा बैंक है जहां फिक्स डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज दर मिलती है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 6.25 प्रतिशत की ब्याज दर से फिक्स डिपॉजिट का ऑफर देता है। ये लाभ एक से तीन साल तक के फिक्स डिपॉजिट पर मिलता है। वहीं बैंक 3 से 5 साल तक के फिक्स डिपॉजिट पर 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दर देता है जो सामान्यत: सभी बैंक देते हैं।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र, महानिधि डिपॉजिट

बैंक ऑफ महाराष्ट्र, महानिधि डिपॉजिट

बैंक ऑफ महाराष्ट्र महानिधि डिपॉजिट या फिर इसे फिक्स डिपॉजिट ही कह लें, ये बैंक 444 दिन के लिए 6.50 प्रतिशत की दर से फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर देता है। इस नजरिए से इस बैंक का भी मार्जिन सरकारी बैंको से काफी ज्यादा है।

आईडीबीआई बैंक
 

आईडीबीआई बैंक

अन्य बैंकों से अलग आईडीबीआई बैंक 1 से 3 साल तक के लिए फिक्स डिपॉजिट का ऑफर देता है, ये बात अलग है कि उसकी ब्याज दर औरों से थोड़ी कम रहती है। आईडीबीआई बैंक 7.50 प्रतिशत की दर से फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज देता है।

केनरा बैंक

केनरा बैंक

फिक्स डिपॉजिट पर केनरा बैंक 1 साल के लिए 6.50 और तीन साल तक के लिए 6.55 प्रतिशत की दर से ब्याज देता है। हालांकि ये फिक्स डिपॉजिट एक साल तक के लिए और दो साल से कम का होना चाहिए। ध्यान रहे कि इन सब के बीच अगर फिक्स डिपॉजिट पर 10,000 से अधिक का लाभ मिल रहा है तो उस पर टीडीएस लागू होगा।

कॉर्पोरेशन बैंक

कॉर्पोरेशन बैंक

कॉर्पोरेशन बैंक भी फिक्स डिपॉजिट पर केनरा बैंक की तरह ही 6.35 से लेकर 7 प्रतिशत की ब्याज दर देता है। हां एक मामले में ये थोड़ा अलग है, केनरा बैंक 1 साल के लिए और दो साल से कम समय तक के फिक्स डिपॉजिट पर 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज देता है जबकि कॉर्पोरेशन बैंक 1 साल के लिए और 3 साल से कम समय तक पर 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज देता है।

अन्य बैंक

अन्य बैंक

इन सरकारी बैंको के अलावा तमाम बैंक हैं जो 6 या 6.40 प्रतिशत की दर से ब्याज दर पर फिक्स डिपॉजिट का ऑफर देते हैं साथ ही कुछ निजी बैंक भी इसी ब्याज दर पर फिक्स डिपॉजिट की सुविधा देते हैं।

English summary

6 Fixed Deposit Investment In India

If You Are Intrested In Fixed Deposite Investment Here Are Some FD Sechems For Short Term Investment.
Story first published: Saturday, October 7, 2017, 16:19 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X