For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

म्‍यूचुअल फंड से तुरंत पैसे निकालने के आसान तरीके

By Pratima
|

म्‍यूचुअल फंड में लोगों को जहां पैसे निवेश करने में दिक्‍कत होती है वहीं दूसरी ओर लोगों को म्‍यूचुअल फंड से पैसे निकालने में भी परेशानी आती है। म्‍यूचुअल फंड न सिर्फ बैंकों की तुलना में बेहतर रिटर्न देते हैं बल्कि ये निवेशकों के चहेते भी हैं क्‍योंकि इससे पैसे निकालना आसान है। आपको यहां पर बताएंगे कि कैसे आप अपने पैसे म्‍यूचुअल फंड की यूनिट से निकाल सकते हैं।

म्‍यूचुअल फंड की वेबसाइट से करें शुरुआत

म्‍यूचुअल फंड की वेबसाइट से करें शुरुआत

अगर आप म्‍यूचुअल फंड का यूनिट भुनाना चाहते हैं तो यह काम किसी भी वर्किग डे पर शुरु कर सकते हैं। अगर आप खुद जाकर यह काम करना चाहते हैं तो आपको म्‍यूचुअल फंड कंपनी की वेबसाइट से पहले ट्रांजेक्‍शन स्लिप डाउनलोड करना होगा और फिर उसके अच्‍छी तरह से भरना होगा। इन रिडेंप्‍शन अप्लिकेशन को आप म्‍यूचुअल फंड कंपनी के आधिकारिक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

ऑनलाइन भी निकाल सकते हैं पैसे

ऑनलाइन भी निकाल सकते हैं पैसे

आप चाहें तो म्‍यूचुअल फंड कंपनियों की ऑनलाइन सुवधिा का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं। कई म्‍यूचुअल फंड कंपनियां अपनी वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन रिडेंप्‍शन की सुविधा उपलब्‍ध कराती हैं। अगर आपने ऑनलाइन पोर्टल के जरिए निवेश किया तो आप ऑनलाइन फैसिलिटी का इस्‍तेमाल करते हुए अपने यूनिट भी भुना सकते हैं।

लिक्विड फंड में दो दिन में निकलेगा पैसा

लिक्विड फंड में दो दिन में निकलेगा पैसा

अगर आपने लिक्विड या डेट ओरिएंटेड फंडों में निवेश किया हुआ है तो आपको एक से दो दिनों में पैसे मिल जाएंगे। इक्विटी फंडों का पैसा 4-5 दिनों में निवेशकों के पास आ जाता है। ध्‍यान रखने लायक बात यह है कि अगर आपने इक्विटी फंडों में निवेश किया हुआ है और यूनिट खरीदने के 365 दिनों के भीतर उसे भुना रहे हैं तो आपको एक फीसदी एक्जिट लोड देना पड़ सकता है। लिक्विड फंड, अल्‍ट्रा शॉर्ट टर्म फंड्स आदि पर कोई एक्जिट लोड नहीं लगता है।

सीधे आपके खाते में आएगा पैसा

सीधे आपके खाते में आएगा पैसा

म्‍यूचुअल फंड का यूनिट भुनाने से प्राप्‍त होने वाले पैसे सीधे आपके बैंक खाते में आते हैं अगर आपने निवेश के समय बैंक की सारी डिटेल दी हुई है। अगर म्‍यूचुअल फंड कंपनी के पास आपकी बैंक की पूरी डिटेल नहीं है तो फिर आपको चेक से पैसे भेज दिए जाएंगे।

English summary

The simple way for the redemption of mutual fund units

Here you can find the simple way for the redemption of mutual funds units.
Story first published: Wednesday, September 27, 2017, 12:32 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X