For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अगर आपको तुरंत लोन चाहिए तो अपनाएं ये 7 आसान तरीके

By Pratima
|

कई बार ऐसा होता है कि जल्‍दबाजी में आपको लोन चाहिए होता है पर जानकारी ने होने की वजह से आपको लोन लेने में परेशानी होती है। अगर आपको किसी काम के लिए लोन लेने की जरुरत है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि लोन कैसे लिया जाए तो हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ आसान टिप्‍स जिन्‍हें अपनाकर आप आसानी से लोन प्राप्‍त कर सकते हैं।

 

कंपनी या संस्‍था से लें लोन

कंपनी या संस्‍था से लें लोन

कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को एडवांस सैलरी या फेस्टिवल एडवांस लोन के तौर पर देती हैं। इस लोन को आप 3 से लेकर 24 महीने के अंदर चुका सकते हैं। यह लोन आपको तीन दिन के अंदर मिल सकता है। इस राशि पर आपको 5-8 प्रतिशत की दर से ब्‍याज चुकाना पड़ सकता है।

होम लोन पर टॉप अप लेना

होम लोन पर टॉप अप लेना

अगर आपने होम लोन लिया है तो आप टॉप-अप के रुप में लोन ले सकते हैं। टॉप-अप के रुप में आपको अधिकतम 50 लाख रुपए मिल सकते हैं। हालांकि इसे लेने के लिए कई नियम और शर्तें हैं। इस पर ब्‍याज 9 से 13 फीसदी की दर से चुकाना होता है। यह भी आपको 3 दिन के अंदर मिल सकता है।

पर्सनल लोन का भी है आप्‍शन
 

पर्सनल लोन का भी है आप्‍शन

पर्सनल लोन का मिलना पूरी तरह से कस्‍टमर और बैंक के रिश्‍ते पर निर्भर करता है। यह आपको 30 मिनट से 3 दिन के अंदर मिल सकता है। पर्सनल लोन में ब्‍याज दर काफी ज्‍यादा होती है। आपको 13 से 24 फीसदी तक की दर से ब्‍याज देना होता है।

प्रॉपर्टी के नाम पर लोन

प्रॉपर्टी के नाम पर लोन

अगर आपके नाम से कोई प्रॉपर्टी है तो आप उसे गिरवी रख कर लोन ले सकते हैं। लोन की राशि 5 लाख से 10 करोड़ तक की हो सकती है। इसमें ब्‍याज दर 9.5 फीसदी से लेकी 13 फीसदी तक होती है। लोन चुकाने की सीमा 2 साल से लकर 15 साल तक होती है। यह लोन आपको 3 से लेकर 20 दिन तक में मिल सकता है।

शेयर और म्‍यूचुअल फंड के बदले लोन

शेयर और म्‍यूचुअल फंड के बदले लोन

अगर आपने शेयर, म्‍यूचुअल फंड और इंश्‍योरेंस आदि में इन्‍वेस्‍ट किया हुआ है तो इसके बदले भी बैंक आपको लोन देते हैं। इसमें 9 से 15 फीसदी तक की दर से आपको ब्‍याज चुकाना होता है।

सोने के बदले भी ले सकते हैं लोन

सोने के बदले भी ले सकते हैं लोन

गोल्‍ड या गोल्‍ड ज्‍वेलरी को गिरवी रखकर भी आप लोन ले सकते हैं। सोने के बदले आप 10,000 से लेकर 25 लाख तक का लोन ले सकते हैं। हालांकि लोन चुकाने की समयसीमा काफी कम होती है। इसे आप 6 से 12 महीने तक के लिए चुका सकते हैं। इसके लिए ब्‍याज दर 10 से लेकर 26 फीसदी तक होती है। यह लोन आपको बैंक के अलावा कई निजी फाइनैंस कंपनियां भी देती हैं। गोल्‍ड लोन आपको 1 दिन के अंदर आसानी से मिल सकता है।

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालें

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालें

आपको अगर तुरंत और काफी कम राशि की जरुरत है तो आप क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते हैं। हालांकि क्रेडिट कार्ड से पैसे सीमित मात्रा में ही निकाल सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर 2.5 फीसदी से लेकर 3 फीसदी तक का ब्‍याज चुकाना पड़ सकता है।

English summary

How to get a loan in an emergency?

If you want to take a loan in an emergency just follow these 7 tips which are providing here.
Story first published: Saturday, September 23, 2017, 16:48 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X