For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

7 शॉर्ट टर्म निवेश प्लान, जो देते हैं बेहतर रिटर्न

By Ashutosh
|

अगर आप शार्ट टर्म निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास तमाम विकल्प हैं। जब बात शॉर्ट टर्म प्लानिंग की आती है कोई हमेशा ऐसे शॉर्ट टर्म निवेश को चुनता है जो कम वक्त में ज्यादा रिटर्न दे। भारत में ऐसे तमाम शॉर्ट टर्म निवेश प्लान हैं जिन्हें चुनकर आप कम वक्त में ज्यादा रिटर्न का लाभ उठा सकते हैं। आगे हम आपको 7 शॉर्ट टर्म निवेश के बारे में बता रहे हैं जहां निवेश करके आप अच्छा फायदा उठा सकते हैं।

 

एयरटेल बैंकिंग सेविंग खाता

एयरटेल बैंकिंग सेविंग खाता

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने हाल ही में अपनी बैंकिंग सेवा शुरु की है। आपको किसी भी बचत खाते पर 3 से 4 फीसदी तक ही ब्याज मिलता है लेकिन एयरटेल बैंक आपको 7.25% की दर पर बचत खाते में निवेश का ऑफर दे रहा है जो कि अपने आप में सर्वश्रेष्ठ है। निवेश की सबसे खास बात ये है कि इसमें 10,000 रुपए तक की राशि पर अर्जित किया गया ब्याज टैक्स फ्री है। जो कि इस निवेश की एक और अच्छी बात है। इसके अलावा आपके एयरटेल बैंक में एक लाख रुपए तक एक्सिडेंटल बीमा मिलता है साथ ही आपक देश भर में फैले एयरटेल बैंक नेटवर्क में कहीं से भी पैसे जमा कर सकते हैं। एयरटेल बैंक एक फायदे का सौदा है, एक हिसाब से हम ये कह सकते हैं कि एयरटेल बैंक में शॉर्ट टर्म निवेश के अंतर्गत सेविंग खाता खोल एक फायदे का सौदा है, जिसमें आपको बेहतर ब्याज दर का आफर मिलता है वहीं आप इस खाते से कभी भी पैसे निकाल सकते हैं।

कैसे खुलवाएं खाता
 

कैसे खुलवाएं खाता

एयरटेल बैंक में बचत खाता आप नजदीकी एयरटेल रिटेल आउटलेट में जाकर खुलवा सकते हैं। एयरटेल बैंक में आपको एटीएम की सुविधा नहीं मिलती है। इसके लिए आपको रिटेल ऑउटलेट पर जाकर पैसे जमा करने और निकालने होंगे। बैलेंस जानने के लिए आपको एयरटेल एप डाउनलोड करना होगा जिससे आप अपने खाते का बैलेंस पता कर सकेंगे।

KTDFC फिक्स्ड डिपॉजिट

KTDFC फिक्स्ड डिपॉजिट

अगर आप एक साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम खोज रहे हैं तो आपके लिए केटीडीएफसी फिक्स्ड डिपॉजिट एक बेहतर विकल्प है। ये आपको 8.50% की ब्याज दर पर एक वर्ष के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑफर देता है। इस वक्त कोई भी बैंक या संस्था किसी को 8.50 फीसदी की ब्याज दर पर फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑफर नहीं दे रही है। आपको ये बता दें कि केटीडीएफसी को केरल सरकार की तरफ से प्रत्याभूत (गारंटीड) है। इससे केटीडीएफसी में निवेश करना सुरक्षित और विश्वसनीय है। शॉर्ट टर्म निवेश के लिए केटीडीएफसी एक बेहतर विकल्प है अगर आप लॉन्ग टर्म निवेश करना चाहते हैं तो भी केटीडीएफसी आपको 8.50 फीसदी की दर पर ही फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑफर देता है।

IDFC बैंक बचत खाता

IDFC बैंक बचत खाता

यहां एक अन्य बैंक है जो जिसमें बचत खाता खोलने पर आप कभी भी पैसे निकालने की सुविधा पाते है साथ ही खाता खुलवाने के बाद आपको फ्री मूवी टिकट्स, हवाई जहाज के टिकट का लाभ भी मिलता है। किसी भी बैंक के एटीएम से बिना किसी चार्ज के यानि की फ्री में आप पैसे निकालने की सुविधा मिलती है। एयरपोर्ट लाउन्ज की सुविधा उठाने का भी ऑफर आपको मिलता है। एक साल में एक बार आप 1,000 रुपए तक की राशि के लाउन्ज की फ्री सुविधा उठा सकते हैं। IDFC बैंक में आपको 4 फीसदी की ब्याज दर पर बचत खाते की सुविधा मिलती है।

येस बैंक बचत खाता

येस बैंक बचत खाता

यहां एक अन्य बैंक का बचत खात है जिसके बारे में आपको बता रहे हैं। इस बैंक में भी आप शॉर्ट टर्म निवेश प्लानिंग कर सकते हैं। येस बैंक में बचत खाता खोलने आपको 6 फीसदी की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है। इसके साथ ही येस बैंक की पहुंच भारत के कई दूर दराज के इलाकों में भी है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में शॉर्ट टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में शॉर्ट टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट

अगर आप 6 महीने के लिए निवेश की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आपको 7 फीसदी की ब्याज दर का ऑफर देता है जो कि 6 महीने की फिक्स्ड डिपॉजिट की कटेगरी में एक बेहतर विकल्प है। इसके अलावा अगर आप 1 साल के लिए भी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना चाहते हैं तब भी आपको 7 फीसदी की ब्याज दर पर

RBL बैंक

RBL बैंक

अगर आप बेहद कम वक्त के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इस कटेगरी में RBL बैंक आपको 90 दिन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑफर देता है। साथ ही आप इस बैंक में 7 फीसदी की ब्याज दर पर 90 दिन की अल्प अवधि में निवेश करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं।

English summary

7 Best Short Term Investments With High Returns In India

Here are 7 short term investment ideas that have the potential to generate good high short term returns.
Story first published: Monday, September 25, 2017, 14:38 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X