For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मध्यम वर्ग के लिए ये हैं बेस्ट फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) प्लान्स

By Ashutosh
|

इन दिनों भारत में ब्याज दरों में लगातार उतार-चढ़ाव आने की वजह से बचत पर उच्‍च लाभ प्राप्‍त करना बहुत कठिन हो गया है। कई तरह के प्‍लान आपको गुमराह कर देते हैं और गलत पॉलिसी लेने के कारण आपकी बचत बर्बाद हो जाती है। लेकिन इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ फिक्‍स्‍ड इनकम निवेशों के बारे में बता रहे हैं जो आपको अच्‍छा रिर्टन देंगे। ये निम्‍म प्रकार हैं:

 

केटीडीएफसी एफडी

केटीडीएफसी एफडी

केरल परिवहन विकास वित्त निगम (केटीडीएफसी) केरल के एक स्वामित्व वाली उद्यम है और केरल सरकार के द्वारा गारंटीकृत डिपॉजिट है। इसमें 1,2 और 3 साल के लिए 8.50 प्रतिशत का ब्‍याज दर वृद्ध लोगों और 8.25 का ब्‍याज दर अन्‍य लोगों को मिलता है जोकि अन्‍य बचत योजनाओं से काफी अधिक है। इन डिपॉजिट को रेट नहीं किया गया है क्‍योंकि ये केरल सरकार के द्वारा बैक्‍ड होती हैं और ये इस श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ हैं। इसमें जमा होने वाली राशि पर हर महीने ब्‍याज भी मिल सकता है। तीन साल तक की जमा राशि पर 9.32 और 5 साल से अधिक की जमा राशि पर 9.80 का ब्‍याज मिलता है।

उज्ज्वन लघु वित्त बैंक
 

उज्ज्वन लघु वित्त बैंक

उज्ज्वयन स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक छोटा सा वित्त बैंक है, जिसे पिछले वित्त वर्ष में आरबीआई द्वारा एक छोटा वित्त बैंक के रूप में लाइसेंस दिया गया था। बैंक 1 और 2 साल के कार्यकाल के साथ अपने एफडी पर 8 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है। इससे कम की जमाराशि पर ब्‍याज दर आकर्षक नहीं है। उज्ज्वन लघु वित्त बैंक प्रतिष्ठित छोटे वित्त बैंकों में से एक है और निजी या सरकारी स्वामित्व वाली बैंकों की तुलना में अच्छे ब्याज दर को दे रहा है। यदि आप दीर्घकाल के लिए निवेश करना चाहते हैं तो ये ठीक नहीं है लेकिन कम समय के लिए ये बेस्‍ट प्‍लान है।

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र

यदि आप 5 साल तक के दीर्घकाल की बचत करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये सबसे बेस्‍ट विकल्‍प है। इसमें आपको प्रतिवर्ष 7.90 की ब्‍याज दर मिलती है। आप इसे 5 साल से पहले ब्रेक नहीं करवा सकते हैं हालांकि आप इनसे ऋण ले सकते हैं। इसमें आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर लाभ भी मिलता है, हालांकि निवेशक के हित में ब्याज पूरी तरह से कर योग्य है। ये प्रमाणपत्र पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किए जाते हैं, और इन्‍हें आसानी से एक से दूसरे स्‍थान के पोस्‍टऑफिस में ट्रांसफर करवाया जा सकता है। इसके लिए कोई कीमत नहीं चुकानी होती है।

बजाज फाइनेंस एफडी

बजाज फाइनेंस एफडी

बजाज फाइनेंस एक निजी क्षेत्र की कंपनी है और नए ग्राहकों के लिए अपने एफडी पर 7.85 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करती है। यदि आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं तो ब्याज दरें 8.10 प्रतिशत तक बढ़ जाती हैं, जबकि ऋण ग्राहकों के लिए ब्याज दर 7.95 प्रतिशत ही है। बैंकों के प्‍लान से ज्‍यादा बेहतर ये प्‍लान हैं क्‍योंकि उनमें मात्र 6.50 प्रतिशत का ही ब्‍याज मिलता है। बजाज फाइनेंस के एफडी को आईसीआरए के एमएएएए (स्थिर) रेटिंग और क्रिसिल के एफएएए / स्थिर रेटिंग से सम्मानित किया गया है।

श्रीराम ट्रांसपोर्ट एफडी

श्रीराम ट्रांसपोर्ट एफडी

यदि आप संचयी एफडी के लिए विकल्प चुनते हैं तो आपके लिए श्रीराम ट्रांसपोर्ट एफडी सही विकल्‍प है जिसमें 7.72, 7.86 और 7.95 की ब्याज दर मिलती है। लेकिन आपको कम से कम 5000 रुपए का निवेश करना ही होगा।

अस्वीकरण

अस्वीकरण

इस लेख में लेखक के द्वारा कुछ योजनाओं के बारे में सलाह दी गई है जोकि निजी क्षेत्रों से भी हैं। ग्रेनियम सूचना टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, इसकी सहायक कंपनियों, सहयोगी और इस लेख के लेखक आदि इस लेख में जानकारी के आधार पर होने वाले नुकसान और / या क्षति के लिए अभियोग को स्वीकार नहीं करते हैं। किसी के द्वारा किया जाने वाला निवेश पूर्णत: उसकी इच्‍छा पर आधारित होगा।

English summary

5 Best Fixed Income Investments In India

With interest rates falling, it has become extremely difficult to get decent yields. Retired folk and those living on fixed deposit interest income may find the going tough. Here are 5 best fixed income investments that have the potential to generate decent returns.
Story first published: Wednesday, September 20, 2017, 11:16 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X