For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक्टिंग के अलावा कमाई के लिए ये काम भी करते हैं बॉलीवुड स्‍टॉर्स

By Pratima
|

ज्‍यादातर लोगों को यही लगता है कि उनके पसंदीदा हीरो, हीरोइन सिर्फ फिल्‍मों में एक्टिंग करने का ही काम करते हैं। पर आपको बता दें ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं है। बॉलीवुड में ऐसे कई स्‍टॉर्स हैं जो कि फिल्‍मों और विज्ञापनों में काम करने के अलावा बिजनेस में अपना कौशल अजमा रहे हैं। साथ ही वो अपने बिजनेस के लिए काफी फेमस भी हैं। आपको यहां पर बताएंगे कि आपके फेवरेट स्‍टॉर्स एक्टिंग के अलावा ज्‍यादा कमाई के लिए क्‍या काम करते हैं-

 

शाहरुख खान

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान फिल्‍मों में एक्टिंग के अलावा खुद का प्रोडक्‍शन हाउस भी चलाते हैं। इस प्रोडक्‍शन हाउस का नाम रेड चिलीज है। इस प्रोडक्‍शन हाउस के अंतर्गत माय नेम इस खान और डियर जिंदगी जैसी फिल्‍में बन चुकी हैं। साथ ही शाहरुख आईपीएल टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक भी हैं। शाहरुख परिवारों के मनोरंजन की इंटरनेशनल चेन KidZania की भारतीय फ्रेंचाइजी के मालिक हैं।

सुष्मिता सेन
 

सुष्मिता सेन

मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता ने भले ही इस समय फिल्‍मों से दूरी बनाए हुए हैं पर उनका खुद का बिजनेस लगातार चलता है। सुष्मिता दुबई में एक ज्‍वेलरी लाइन की मालकिन भी हैं। इसके अलावा उनकी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी तंत्र इंटरटेनमेंट भी है, जो कि 2005 में लॉन्‍च हुई थी। इससे पहले सुष्मिता सेन के पास बंगाली मासी का किचन नाम से एक रेस्‍तरां भी था जो अब बंद हो चुका है।

अजय देवगन

अजय देवगन

एक्टिंग की दुनिया के बादशाह अजय देवगन ने गुजरात के चारणका सोलर प्रोजेक्‍ट में भी निवेश किया है। इसमें दूसरी कंपनियों जैसे रोहा ग्रुप, कुमार मंगत समेत अन्‍य का भी पैसा लगा है। साथ ही अजय का प्रोडक्‍शन हाउस भी है।

शिल्‍पा शेट्टी

शिल्‍पा शेट्टी

शिल्‍पा शेट्टी हमेशा एक्टिव रहती हैं वह कुछ न कुछ करती रहती हैं। वह कभी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं तो कभी खाना बनाने को लेकर। शिल्‍पा के पास मुंबई में IOSIS स्‍पा चेन है जिससे उन्‍हें अच्‍छी-खासी आमदनी भी होती है। साथ ही शिल्‍पा आईपीएल टीम राजस्‍थान रॉयल्‍स की को-ओनर भी हैं। साथ ही शिल्‍पा की गोल्‍ड ज्‍वेलरी की भी कंपनी है।

अभिषेक बच्‍चन

अभिषेक बच्‍चन

छोटे बच्‍चन यानी की अमिताभ बच्‍चन के बेटे अभिषेक बच्‍चन भी दो र्स्‍पोट्स फ्रेंचाइजी में साझेदार हैं। एक प्रो कबड्डी लीग में आनंद महिंद्रा और चारु शर्मा प्रमोटेड जयपुर पिंक पैंथर्स और दूसरी इंडियन सुपर लीग की चेन्‍नई एफसी।

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा भी फिल्‍मों के अलावा कई बिजनेस करती हैं। जिसमें से सबसे ज्‍यादा पैसे आते हैं किंग्‍स इलेवन पंजाब टीम से। वह इस टीम की ओनर हैं। इसके अलावा प्रीति पी एन जेड एन प्रोडक्‍शन हाउस चलाती हैं।

इन स्‍टॉर्स के अलावा भी कई ऐसे स्‍टॉर्स हैं जो कि फिल्‍मों के अलावा अपना खुद का बिजनेस चलाते हैं।

 

English summary

Besides movies here's how these celebs earn their extra bucks

Besides movies here's how these celebs earn their extra bucks.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X