For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिए 5 बेहतरीन ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस प्लान के बारे में

By Pratima
|

टर्म इंश्योरेंस एक फायनेंशियल कवर है जो मृत्यु की स्थिति में पॉलिसी धारक की वित्तीय जिम्मेदारियों को संभालती है। यह बीमा योजना परिवार के मुखिया के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे में ऑनलाइन माध्यम से टर्म इंश्योरेंस को खरीदना बेहतर होगा, क्‍योंकि ऑनलाइन आप विभिन्‍न बीमाओं की तुलना करके अपने लिए एक सही बीमा चुन पाएंगे साथ ही यह तरीका आपका समय व धन बचाएगा।

 

अलग-अलग प्रकार की बीमा योजनाएं अलग-अलग प्रकार की सुविधाओं को प्रदान करती हैं। इसलिए कोई भी योजना आपके सही होगी यह कहा नहीं जा सकता। बीमा योजना को चुनते वक्त अपनी आवश्यकताओं व बीमा द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की तुलना करें।

एलआईसी ई-टर्म प्लान

एलआईसी ई-टर्म प्लान

एलआईसी का ई-टर्म प्लान एक लाभ रहित रेगुलर प्रीमियम "ऑनलाइन टर्म बीमा पॉलिसी है" जो कि बीमा धारक की दुर्भाग्यपूर्ण निधन की स्थिति में उसके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है।

इस योजना की प्रमुख विशेषताएं:

  • ऑनलाइन मोड पर उपलब्ध है (www.licindia.in)
  • पूर्णतः टर्म प्लान।
  • धूम्रपान करने वाले एवं धूम्रपान ना करने वालों के लिए भिन्न प्रीमियम दर।
  • बीमा पॉलिसी केवल बीमा धारक को आवृत करती है।
  • पॉलिसी की अवधि के दौरान बीमा धारक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की स्थिति में सुनिश्चित राशि का भुगतान किया जाएगा।
  • पॉलिसी की समाप्ति व बीमा धारक जीवित रहने पर, किसी भी राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा।
  • आईआरडीए के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए एलआईसी का क्लेम सेटलमेंन्ट अनुपात 98.19 प्रतिशत रहा है।

 

 

आईसीआईसीआई प्रु आईप्रोटेक्ट स्मार्ट
 

आईसीआईसीआई प्रु आईप्रोटेक्ट स्मार्ट

आईसीआईसीआई प्रु आईप्रोटेक्ट स्मार्ट अनेक विकल्पों को प्रदान करने वाला एक टर्म प्लान है। इस प्लान द्वारा आप किफायती प्रीमियम पर खुद को व अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।

इस योजना की प्रमुख विशेषताएं:

  • आपके परिवार के लिए किफायती दाम पर सुरक्षा : यह योजना किफायती प्रीमियम पर बड़ा लाइफ-कवर उपलब्ध कराती है ताकि आपके प्रियजन हमेशा आर्थिक रूप से सुरक्षित रहें।
  • आपकी पूरी सुरक्षा: 34 खतरनाक बीमारियों के लिए आपको 1 करोड़ रुपये का नकद भुगतान करती है।
  • विकलांगता की स्थिति में रक्षण: यदि किसी दुर्घटना में बीमा धारक विकलांग हो जाता है तब पॉलिसी जारी रहती है लेकिन धारक को प्रीमियम का भुगतान नहीं करना पड़ता।
  • दुर्घटना में बीमा धारक की मृत्यु होने पर, नामांकित व्यक्ति को दोगुनी बीमित राशि प्राप्त होगी।
  • शादी एवं बच्चे के जन्म जैसे जीवन के मुख्य चरणों पर आप अपनी कवर राशि बढ़ा सकते हैं।
  • महिलाओं व तंबाकू का सेवन ना करने वालों के लिए विशेष प्रीमियम दरें।
  • आईआरडीए के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए आईसीआईसीआई का क्लेम सेटल्मन्ट अनुपात 93.8 प्रतिशत रहा है।

 

 

मैक्स लाइफ टर्म प्लान मैक्स

मैक्स लाइफ टर्म प्लान मैक्स

लाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान एक लाभ रहित, नॉन-लिंक्ड़ व पूर्णतः टर्म इंश्योरेंस प्लान है। इसका मतलब है कि यह प्लान केवल मृत्यु लाभ के अलावा और कोई मुनाफा प्रदान नहीं करता।

इस योजना की प्रमुख विशेषताएं:

  • 3 मृत्यु लाभों को चुनने का विकल्प: इस प्लान को खरीदते वक्त आप 3 मृत्यु लाभ विकल्पों को चुन सकते हैं। इस तरह किफायती दामों पर आवश्यक सुरक्षा प्रदान करके मैक्स लाइफ इस ऑनलाइन टर्म प्लान को आपके अनुकूल बनाता है।
  • इस प्लान में व्यापक दुर्घटना लाभ राइड़र UIN - 104B025V01 जोड़ा गया है। जिस वजह से यह प्लान मृत्यु एवं अंग-विच्छेद में व्यापक सुरक्षा प्रदान करता है।
  • परेशानी मुक्त ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • आईआरडीए के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए इसका क्लेम सेटलमेंट अनुपात 96.03 प्रतिशत रहा है।

 

 

एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट प्लस

एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट प्लस

एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट प्लस भारत में उपलब्ध एक ऑनलाइन टर्म बीमा योजना है। यह पॉलिसी आपको सस्ते दामों पर व्यापक सुरक्षा प्रदान करती है तथा जीवन में बेवक्त आने वाली किसी भी मुश्किल से स्वयं की व अपने परिवार की हिफाज़त करने में आपकी सहायता करती है।

इस योजना की प्रमुख विशेषताएं:
यह ऑनलाइन टर्म पॉलिसी आपको 4 कवर विकल्प प्रदान करती है: जीवन विकल्प, अतिरिक्त जीवन विकल्प (दुर्घटना में हुई मृत्यु का लाभ), आय विकल्प एवं आय प्लस विकल्प।
लाइफ स्टेज सुरक्षा सुविधा के तहत, शादी व बच्चे के जन्म जैसे जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पड़ावों पर बिना ताज़ा मेड़िकल जांच के अपने बीमा कवर को बढ़ाने का विकल्प मौजूद है।
आप अपनी आवश्यकताओं अनुसार पॉलिसी कवर को 10 से 40 सालों तक की अवधि के लिए चुन सकते हैं। इसके अलावा, रेगुलन, सीमित व सिंगल प्रीमियम भुगतान टर्म के विकल्प भी उपलब्ध हैं।
स्वस्थ जीवन शैली के लिए पुरस्कार एवं तंबाकू का सेवन ना करने वालों को कम प्रीमियम दरों की सुविधा उपलब्ध है। रेगुलर एवं लिमिटेड़ प्रीमियम पेइंग टर्म पॉलिसी में आपके पास प्रीमियम का भुगतान सालाना, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक रूप से करने का विकल्प मौजूद है।
आईआरडीए के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए एचडीएफसी लाइफ का क्लेम सेटल्मन्ट अनुपात 90.5 प्रतिशत रहा है।

 

एसबीआई लाइफ - ईशील्ड

एसबीआई लाइफ - ईशील्ड

एसबीआई लाइफ - ईशील्ड एक व्यक्तिगत, नॉन-लिंक्ड़, लाभ रहित टर्म प्लान है। इस योजना के विकल्प एवं लाभ केवल उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जो सस्ती कीमतों पर उत्तम वित्तीय सुरक्षा की इच्छा रखते हैं।

इस योजना की प्रमुख विशेषताएं:

  • यह योजना किफायती प्रीमियम पर आपके परिवार को सुरक्षा प्रदान करती है।
  • लाइफ कवर प्राप्त करने के लिए सरल व सहज ऑनलाइन प्रक्रिया।
  • स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने पर पुरस्कार।
  • योजना विकल्पों की व्यापक विविधता, इसमें दुर्घटना मृत्यु लाभ के अतिरिक्त स्तरों व कवर को बढ़ाने की सुविधा है।
  • आईआरडीए के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए एसबीआई लाइफ का क्लेम सेटल्मन्ट अनुपात 89.43 प्रतिशत रहा है।
  • क्लेम सेटल्मन्ट अनुपात

 

 

एलआईसी उच्च क्लेम सेटल्मन्ट देने वाली कंपनी

एलआईसी उच्च क्लेम सेटल्मन्ट देने वाली कंपनी

एक अध्ययन अनुसार आईआरडीए ने सूचित किया कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) उच्च क्लेम सेटल्मन्ट देने वाली कंपनी है। अन्य बीमा कंपनियों की तुलना में एलआईसी का प्रीमियम अधिक रहा है। यदि कंपनी इसके साथ उच्च क्लेम सेटल्मन्ट भी प्रदान करती है तब अधिक प्रीमियम को सही ठहराया जा सकता है। किसी भी टर्म योजना को चुनने से पहले उसका क्लेम सेटल्मन्ट दर जान लेना चाहिए। अतः यह बीमा के चयन का एक मुख्य पहलू है।

IRDA पर चेक कर सकते हैं क्‍लेम दरें

IRDA पर चेक कर सकते हैं क्‍लेम दरें

आप आईआरडीए की वेबसाइट पर जा कर सभी कंपनियों के क्लेम दरों को देख सकते हैं। बीमा ऊर्ध्वाधर के विभिन्न महत्वपूर्ण मापदंडों को ध्यान में रख कर आईआरडीए नियमित आधार पर इस डेटा को विज्ञप्ति करता है। बीमा योजना को चुनते वक्त क्लेम सेटल्मन्ट के अलावा योजना का उद्देश्य, लाभ एवं प्रीमियम जैसे बीमा के महत्वपूर्ण अंगों पर गौर करना भी जरूरी है।

English summary

5 Best Online Term Insurance Plans

5 Best Online Term Insurance Plans.
Story first published: Thursday, August 24, 2017, 12:24 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X