For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

छोटा बिजनेस लेकिन बड़ा फायदा

आपको यहां पर 5 ऐसे बिजनेस आइडिया बताएंगे जो छोटे स्‍तर से प्रारंभ होकर बड़े स्‍तर तक आपको ले जा सकते हैं।

By Pratima
|

कोई भी काम छोटा नहीं होता है यह आप और हम सब जानते हैं। अगर आप पढ़-लिखकर घर बैठे हैं कोई काम नहीं कर रहे हैं। तो घबराइए नहीं आपके लिए यहां पर हम ऐसे ही कुछ बिजनेस आइडिया बताएंगे जिससे शुरूआत में भले ही कम कमाई हो लेकिन एक साल के अंदर आपको अपने बिजनेस में एक ग्रोथ नजर आएगी जो कि एक दिन आपको लखपति और करोड़पति बना सकता है। बस आपको अपना पूरा ध्‍यान अपने बिजनेस पर देना होगा न कि लोगों की बातों पर। इस बिजनेस में आपको ज्‍यादा निवेश करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।

आपको यहां पर 5 ऐसे बिजनेस आइडिया बताएंगे जो छोटे स्‍तर से प्रारंभ होकर बड़े स्‍तर तक आपको ले जा सकते हैं:

मोबाइल रिपेयरिंग

मोबाइल रिपेयरिंग

हर दिन मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में न जाने कितने मोबाइल रिपेयर होने के लिए आते हैं। कुछ कंपनी में रिपेयर होते हैं और कुछ बाहर। मोबाइल रिपेयरिंग की डिमांड कभी कम नहीं होगी। मोबाइल रिपेयरिंग के लिए एक छोटा सा कोर्स भी होता है जिससे आप इसकी ट्रेनिंग अच्‍छे से ले सकते हैं। कहने को तो मोबाइल रिपेयरिंग का काम बहुत छोटा है लेकिन अगर इसे गहराई से सोचें तो यह एक बहुत बड़ा बिजनेस है। जिससे आप 1 साल के अंदर लाखों की कमाई कर सकते हैं और फिर अगले तीन साल में आपका प्रॉफिट और भी ज्‍यादा बढ़ जाता है।

इसके लिए इमानदारी से काम करने की जरुरत है बस आपको ट्रांसपैरेंसी के साथ काम करने की आवश्‍यकता है। आपको अपने कस्‍टमर्स को विश्‍वसनीयता के साथ काम करके देना होगा।

 

सेकंड हैंण्‍ड मोबाइल खरीदना और बेचना

सेकंड हैंण्‍ड मोबाइल खरीदना और बेचना

एक आप्‍शन है मोबाइल रिपेयरिंग का और दूसरा काम है सेकंड हैण्‍ड मोबाइल खरीदना और बेचना। इसमें आप कितना कमा सकते हैं इसकी कोई हद नहीं है। एक 40 हजार का फोन अगर कोई बेचता है तो उसके लिए मात्र 15 हजार आपके पास आएंगे अगर 2 महीने के अंदर बेचता है। तो वहीं मोबाइल आप रिपेयर करके उसे सेकंड हैण्‍ड 20 से 25 हजार रुपए तक में बेच सकते हैं। आजकल हर कोई मंहगा मोबाइल सेकंड हैण्‍ड खरीदता है। तो दूसरा व्‍यक्ति हर चौथे महीने अपना मोबाइल बेचता है।

खिलौने की दुकान

खिलौने की दुकान

खिलौने कमाई के ऐसे माध्‍यम हैं जिसका बाजार कभी भी मंदी में नहीं जा सकता है। खिलौने के दुकान से आप लखपति से करोड़पति बन सकते हैं। इसके लिए जरुरी है स्‍ट्रैटजी बनाना। लाखों-करोंड़ों की कंपनियों खिलौनों की है। अगर आप एक छोटी सी भी खिलौने की दुकान खरीदते हैं तो आपकी दुकान ग्रोथ जरूर करेगी। इसके लिए यह जरुरी है आप अपनी दुकान सही जगह पर खोलें जैसे कि हॉस्पिटल के पास, स्‍कूल के पास और बीच कॉलोनी में। खिलौना की दुकान में आप वही खिलौना रखें जो उस सोसायटी के लोगों के खर्च के हिसाब से हो। मतलब उस सोसायटी के लोगों की इनकम को ध्‍यान में रखते हुए।

लेडीज प्रोडक्‍ट की शॉप

लेडीज प्रोडक्‍ट की शॉप

लेडीज प्रोडक्‍ट जैसे कि चूड़ी, कंगन, नेकलेस, क्रीम, पाउडर और ना जाने कितनी चीजें महिलाएं हर दिन खरीदती हैं। लेडीज प्रोडक्‍ट की शॉप खोलना एक ऐसा बिजनेस है जिसे अगर आप मन लगाकर चलाने का प्रयास करेंगे तो यह हर कीमत पर आगे बढ़ेगा इससे आपको कभी नुकसान भी नहीं होगा। महिलाओं के लिए आने वाले सभी प्रोडक्‍ट की कीमत भी बहुत ज्‍यादा होती है इसलिए आपको मुनाफा भी इसमें ज्‍यादा मिलेगा।

ऑनलाइन भी बेच सकते हैं आप अपने प्रोडक्‍ट

ऑनलाइन भी बेच सकते हैं आप अपने प्रोडक्‍ट

चाहे मोबाइल हो या खिलौना आप इसे ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। आप अगर रिसर्च करेंगे तो ऐसी कई सारी वेबसाइट हैं जो कि ऑनलाइन मोबाइल और खिलौने उपलब्‍ध कराती हैं। तो वहीं लेडीज के लिए कॉस्‍मैटिक प्रोडक्‍ट भी आप ऑनलाइन बेच सकते हैं इससे आपका बिजनेस न केवल आपके इलाके, आपके शहर बल्कि पूरे देश में धीरे-धीरे बिकना शुरू हो जाएगा। इस तरह से आप एक आम आदमी से करोड़पति बन सकते हैं।

Read more about: business news investment
English summary

How to become a millionaire with these 5 business ideas

How to become a millionaire with these 5 business ideas.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X