For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिल गेट्स के पास ऐसी 10 अनोखी चीजें हैं जो आपको कर देंगी हैरान

बिल गेट्स के पास जो अनोखी चीजें मौजूद हैं उनके बारे में शायद ही हर कोई जानता होगा। दुनिया टॉप अमीर की लिस्‍ट में अव्‍वल रहने वाले बिल गेट्स के पास इस समय लगभग 90 अरब डॉलर की सम्‍मत्ति है।

|

दुनिया भर में फेमस माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्‍थापक बिल गेट्स को कौन नहीं जानता है। चाहे कोई छोटा बच्‍चा हो या बड़ा हर कोई इस नाम से अच्‍छी तरह से वाकिफ है। ले‍किन बिल गेट्स के पास जो अनोखी चीजें मौजूद हैं उनके बारे में शायद ही हर कोई जानता होगा। दुनिया के टॉप अमीर की लिस्‍ट में अव्‍वल रहने वाले बिल गेट्स के पास इस समय लगभग 90 अरब डॉलर की सम्‍मत्ति है। जो कि वो ज्‍यादातर चैरिटी के कामों में लगा देते हैं।

 

आपको यहां पर इनके पास मौजूद ऐसी 10 चीजों के बारे में बताएंगे जो कि बहुत ही यूनिक हैं:

123 मिलियन डॉलर का घर

123 मिलियन डॉलर का घर

बिल गेट्स के पास 790 करोड़ रुपए का घर है। इसे बनने में 7 साल लगे थे। उनका परिवार वॉशिंगटन में रहता है। वहां 1.5 एकड़ में फैले हुए उनके बंगले में 7 बेडरुम, 24 बाथरुम, 6 किचन 2300 स्‍क्‍वायर फीट का रिसेप्‍शन हॉल और 2500 फीट में जिम बना हुआ है। इनके घर का नाम जनाडू 2.0 है। इनके घर को बनाने में 300 से ज्‍यादा मजदूर लगे थे।

विशाल लाइब्रेरी

विशाल लाइब्रेरी

बिल के घर में गुंबदनुमा एक शानदार लाइब्रेरी भी है। जिसमें गेट्स ने 1994 में नीलामी में खरीदी लियोनार्डो द विंची की एक हस्‍तलिपि भी है। यह लाइब्रेरी 2100 स्‍क्‍वायर फीट एरिया में फैली है, इसे बनाने में 190 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।

ट्रैंपलीन
 

ट्रैंपलीन

घर के एक 20 फुट उंचे कमरे में एक विशालकाय ट्रैंपलीन भी है। इस पर कूद कर काफी उंचा उुछाला जा सकता है।

होम थियेटर

होम थियेटर

इसके अंदर 20 लोगों के बैठने की जगह वाला एक होम थियेटर भी है जिसमें पॉपकॉर्न मशीन भी लगी है।

स्‍वीमिंग पुल

स्‍वीमिंग पुल

बिल के घर में 60 फीट गहरा स्‍वीमिंग पुल है। इस पुल है, इस पुल के अंदर भी म्‍यूजिक सिस्‍टम लगा हुआ है।

बदलती रहती हैं तस्‍वीरें

बदलती रहती हैं तस्‍वीरें

बिल के घर की दीवारों पर लगे फोटोग्राफ और पेंटिंग सिर्फ एक बटन दबाते ही अपने आप बदल जाते हैं।

आर्टिफिशियल स्‍ट्रीम

आर्टिफिशियल स्‍ट्रीम

गेट्स के पास एक आर्टिफिशियल स्‍ट्रीम भी है जिसमें सैल्‍मन मछली भी पाई जाती है।

प्राइवेट जेट

प्राइवेट जेट

बिल गेट्स का प्राइवेट जेद द बॉमबार्डियर BD-700 किसी भी कॉर्पोरेट जेट से कम नहीं है।

आर्ट कलेक्‍शन

आर्ट कलेक्‍शन

बिल गेट्स का कला के प्रति झुकाव उनके कलेक्‍शन से मालूम पड़ता है। उनके पास विन्‍सलो होमर पेंटिंग 36 मिलियन डॉलर में खरीदी हुई लॉस्‍ट ऑन द ग्रैंड बैंक्‍स शामिल है।

कमाल की कारें

कमाल की कारें

गेट्स की गाडि़यों को कलेक्‍शन में 1988 की पोर्श 959 कूप, पोर्श 911 करेरा और पोर्श 930 शामिल है।

English summary

Bill Gates Have 10 Strange Things Will Be Surprised To Know

Bill Gates Have 10 Strange Things Will Be Surprised To Know.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X