For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एलआईसी की जीवन आरोग्‍य योजना से उठाएं लाभ

एलआईसी की जीवन आरोग्‍य योजना एक नॉन-लिंक्‍ड स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना है जो आपको वर्तमान समय में बढ़ते स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बीमारियों और उस पर होने वाले खर्चों पर मदद करता है।

By Pratima
|

एलआईसी की जीवन आरोग्‍य योजना एक नॉन-लिंक्‍ड स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना है जो आपको वर्तमान समय में बढ़ते स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बीमारियों और उस पर होने वाले खर्चों पर मदद करता है। इस योजना में आप स्‍वयं, पत्‍नी, बच्‍चे, माता-पिता और सास-सुर को भी कवर प्रदान कर सकते हैं। यह आपके पूरे परिवार के लिए एक विस्‍तृत स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना है।

जीवन आरोग्‍य योजना की विशेषताएं

जीवन आरोग्‍य योजना की विशेषताएं

जीवन आरोग्‍य योजना की कई विशेषताएं हैं जो कि आपको अलग-अलग रुप से लाभ पहुंचा सकती हैं:

 

  • आपके साथ-साथ आपके सभी आश्रितों को कवर प्रदान करती है। 
  • अस्‍पताल के खर्चे, सर्जरी पर कवर 
  • हर वर्ष बढ़ती स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा 
  • वास्‍तविक चिकित्‍सा लागत से अलग एकमुश्‍त लाभ 
  • नो क्‍लेम बेनिफिट 
  • सुविधाजनक लाभ सीमा का चुनाव 
  • सुविधाजनक प्रीमियम भुगतान के विकल्‍प

 

 

किस-किस चीज पर मिल सकता है कवर

किस-किस चीज पर मिल सकता है कवर

 

  • अस्‍पताल में भर्ती पर नकद लाभ । 
  • मुख्‍य शल्‍य चिकित्‍सा लाभ, दुर्घटना मृत्‍यु लाभ का 100 गुणा होता है। 
  • डेकेयर प्रक्रिया लाभ का एकसाथ भुगतान। 
  • अन्‍य शल्‍य चिकित्‍सा लाभ, अस्‍पताल में भर्ती होन पर नगद लाभ/ दुर्घटना मृत्‍यु लाभ का 2 गुना होता है। 
  • कैटेगरी 1 या 2 के तहत बड़े शल्‍य क्रियाओं के लिए हर एक बीमित व्‍यक्ति पर 1000 रुपए का एम्‍बुलेंस चार्ज दिया जाता है। 
  • प्रीमियम छूट लाभ। 
  • अस्‍पताल में भर्ती पर नकद लाभ तथा मुख्‍य शल्‍य चिकित्‍सा लाभ के अंतर्गत अगर कोई क्‍लेम हुआ है तो भी इसमें 5% से 50% की बढ़ोत्‍तरी।

 

अतिरिक्‍त लाभ

अतिरिक्‍त लाभ

बताए गए लाभों के अलावा दो अन्‍य अतिरिक्‍त लाभ भी एलआईसी की जीवन आरोग्‍य योजना में प्रदान की जाती हैं।
1. टर्म राइडर और एक्‍सीडेंटल बेनिफिट राइडर आप्‍शन के रुप में प्रदान की जाती है।
2.नो क्‍लेम बेनिफिट के रुप में हर साल हेल्‍थ कवर का बढ़ना।

इन शर्तों पर प्रदान किया जाता है उचित कवर

इन शर्तों पर प्रदान किया जाता है उचित कवर

 

  • अगर बीमित व्‍यक्ति आईसीयू में है तो हर दिन कम से कम 1000 और ज्‍यादा से ज्‍यादा 4000 का कवर प्रदान किया जाता है। 
  • बड़ा ऑपरेशन होने पर 1,00,000-4,00,000 तक का कवर। 
  • स्‍पाउस की एंट्री करने की उम्र 18 से 65 वर्ष। 
  • बच्‍चों की प्रवेश की उम्र 91 दिन से 17 साल तक। 
  • अभिभावक की प्रवेश उम्र 18 साल से 75 साल। 
  • परिवक्‍ता की उम्र 0 से 80 वर्ष तक। 
  • इस बीमा योजना के अंतर्गत साल में , छ: महीने में, तीन महीने में और 1 महीने में भुगतान किया जा सकता है।

 

आयकर में लाभ

आयकर में लाभ

एलआईसी की जीवन आरोग्‍य योजना के अंतर्गत आपके द्वारा भरे जाने वाले प्रीमियम पर आयकर की धारा 80D के तहत छूट प्रदान की जाती है।

ये चीजें नहीं कवर होती हैं जीवन आरोग्‍य योजना के अंतर्गत

ये चीजें नहीं कवर होती हैं जीवन आरोग्‍य योजना के अंतर्गत

1. रूटीन चेकअप और नॉन एलोपैथी ट्रीटमेंट
2. महामारी रोग
3. कॉसमैटिक, ब्‍यूटी ट्रीटमेंट और डेंटल ट्रीटमेंट
4. प्‍लास्टिक सर्जरी जो सुंदरता के लिए हो, ना कि किसी प्रकार के एक्‍सीडेंट की वजह से हो
5. खुद से किया हुआ जख्‍म और आत्‍महत्‍या का प्रयास
6. यौन संबंधी रोग जैसे कि एचआईवी

English summary

What Is LIC Jeevan Arogya Yojana? How Much Is It Beneficial For You?

What Is LIC Jeevan Arogya Yojana? How Much Is It Beneficial For You?
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X