For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रेंट एग्रीमेंट पर साइन करने से पहले ध्‍यान रखें ये बातें

लीज एग्रीमेंट पर साइन करके आप भविष्‍य में आने वाली परेशानियों से बच सकते हैं। ऐसे करने से आपके ओनर और आपके बीच एक अच्‍छा व्‍यवहारिक रिश्‍ता भी बन सकता है।

By Pratima
|

क्‍या आप एक नए नए रेंटल लीज एग्रीमेंट पर साइन कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आपको यह जान लेना चाहिए कि रेंटल एग्रीमेंट में साइन करने से पहले आपने डॉटेड लाइन में साइन किया है कि नहीं। लीज एग्रीमेंट पर साइन करके आप भविष्‍य में आने वाली परेशानियों से बच सकते हैं। ऐसे करने से आपके ओनर और आपके बीच एक अच्‍छा व्‍यवहारिक रिश्‍ता भी बन सकता है।

किसी भी रेंटल एग्रीमेंट के पहले आपको यहां पर बताई गई चीजों के बारे में ध्‍यान से पढ़ना होगा:

1.फीस

1.फीस

पट्टे पर हस्ताक्षर करने से पहले, सुनिश्चित करें कि इसमें कोई अतिरिक्त फीस शामिल नहीं है जैसे कि आवेदन शुल्क, सुविधा शुल्क, सुरक्षा जमा राशि आदि। यदि हां, तो पट्टादाता से पूछिए कि प्रत्येक शुल्क की क्या आवश्यकता है। आप यह पता करिये की इसके लिए भुगतान कैसे करना है और अगर आप शुल्क के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं, तो साइन अप करने से पहले पूछिए।

2.रेंट

2.रेंट

कुछ फ्लैटों और घरों में उपयोगिता बिल जैसे बिजली का बिल और पानी का बिल भी आपके रेंट में शामिल होता है। तो आप जाइये और पट्टेदार या फिर घर के ओनर से उपयोगिता बिल के बारे में अच्‍छे से जानकारी प्राप्‍त करें।

3.पेट्स
 

3.पेट्स

कुछ लोगों को पालतू जानवर जैसे कि कुत्‍ते और बिल्लियां अपने साथ रखना पसंद होता है। लेकिन कई ऐसे अपार्टमेंट और सोसाइटी होती हैं जहां पर पेट्स रखने की इजाजत नहीं होती है। तो कई जगह ऐसा भी होता है कि पेट रखने के लिए भी डिपॉजिट जमा करना होता है। इसलिए जब भी आप नए घर के एग्रीमेंट में साइन करें तो इसके बारे में भी पता कर लें।

नवीकरण क्लॉज

नवीकरण क्लॉज

जांच करें कि क्या आपके पट्टे में एक या अधिक वर्षों के लिए नवीनीकृत करने का विकल्प है या नहीं। यह देखने के लिए जांचे कि क्या कोई वृद्धि दर है? कुछ घरों के मालिक बाद के वर्षों में किराया बढ़ा सकते हैं। नवीकरण नीतियां भवनों के अनुसार अलग-अलग होती हैं। आम तौर पर छोटी इमारतों में अधिक लचीला होता है। किरायेदारों को उस दिनांक की जानकारी अच्‍छे से होनी चाहिए।

पेनाल्‍टी

पेनाल्‍टी

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप समय पर किराया नहीं दे पाते हैं। तो अपने ओनर से आप यह भी बात करके रखें कि अगर कभी विपरीत परीस्थितियों के चलते किराया देर से जमा करते हैं तो इस पर कोई पेनाल्‍टी लगेगी या नहीं। इसके अलावा अन्‍य पेनाल्‍टी का भी पता करके रखें।

हर्जाना (डैमेज)

हर्जाना (डैमेज)

जब भी आप नए घर में जाने वाले हों तो सबसे पहले आप यह देख लें कि घर में पहले से क्‍या-क्‍या मौजूद है। सारी चीजें सहीं हैं या फिर कुछ चीजें टूटी-फूटी हैं। जब आपको इन चीजों के बारे में पूरी जानकारी हो जाए तो फिर उसके बाद पट्टेदार या फिर मकान मालिक से डैमेज के हर्जाने के बारे में पूछ लें कि उसके लिए कब और कितना हर्जाना देना होगा।

English summary

What Are The Things To Consider While Signing A Rental Agreement?

Are you signing a new rental lease agreement? You should at least know what you're signing up for before you sign on the dotted line in a rental agreement.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X