For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

5 इंश्‍योरेंस कवर जो कि होने चाहिए आपके पास

अगर आपका एक्‍सीडेंट हो गया तो आप क्‍या करेंगे? आपातकालीन परीस्थितियां जैसे कि एक्‍सीडेंट, आर्थिक मंदी और किसी गंभीर बीमारी में आर्थिक रुप से बचने के लिए आपके पास कुछ इंश्‍योरेंस कवर होना जरुरी है।

By Pratima
|

अगर आपका एक्‍सीडेंट हो गया तो आप क्‍या करेंगे? आपातकालीन परीस्थितियां जैसे कि एक्‍सीडेंट, आर्थिक मंदी और किसी गंभीर बीमारी में आर्थिक रुप से बचने के लिए आपके पास कुछ इंश्‍योरेंस कवर होना जरुरी है। आपको किस प्रकार के बीमा की आवश्‍यकता है या भविष्‍य में किस प्रकार के बीमा की आवश्‍यकता हो सकती है उसके लिए आपको पहले से सतर्क रहना होगा। अगर आपके पास सही बीमा पॉलिसी है तो आप किसी भी नाजुक स्थिति में अपने आप को संभाल सकते हैं। आप यह सुनिश्चित करिये कि आपके पास लगभग 5 इंश्‍योरेंस पॉलिसी तो हों ही।

लाइफ इंश्‍योरेंस

लाइफ इंश्‍योरेंस

मान लीजिए आपके परिवार में कमाने वाले मात्र एक व्‍यक्ति आप हैं। अगर आपको कभी कुछ हो जाएगा तो आपके पीछे जो आप पर आश्रित हैं उनका क्‍या होगा ? किसी-किसी महीने आप अपनी फैमिली की जरुरते किसी कारणवस पूरा करने में असमर्थ होते हैं। इस प्रकार की समस्‍याओं से बचने के लिए आपको इंश्‍योरेंस कवर करवाना चाहिए। लाइफ इंश्‍योरेंस कवर लेने से पूर्व आपको देखना होगा कि अपकी वार्षिक आय कितनी है और आपके उपर कितना कर्ज है। आप उतना ही निवेश करिये जितना की आप कर सकते हैं और जो आपके बच्‍चे की पढ़ाई और शादी के काम आ सके। टर्म पॉलिसी, एंडोमेंट पॉलिसी, होल लाइफ पॉलिसी, मनी बैक पॉलिसी इन पॉलिसी में से कोई भी पॉलिसी आप चुन सकते हैं।

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस

आपके पैसे सबसे ज्‍यादा बच्‍चों की पढ़ाई लिखाई और फिर स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी चीजों में खर्च होते हैं। वैसे तो अगर आप किसी अच्‍छी कंपनी में जॉब करते हैं तो आपको और आपके बच्‍चों और स्‍पाउस के लिए खुद व खुद इंश्‍योरेंस प्रदान किया जाता है। लेकिन आप कहीं जॉब नहीं करते हैं आप खुद का कोई बिजनेस चलाते हैं तो हेल्‍थ इंश्‍योरेंस आपको करवाना चाहिए। हेल्‍थ इंश्‍योरेंस जैसे कि अस्‍पताल में भर्ती होने की हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी, गंभीर बीमारी का प्‍लान और दैनिक नकद लाभ योजनाएं प्रमुख रुप से हैं।

गाड़ी का इंश्‍योरेंस

गाड़ी का इंश्‍योरेंस

आजकल ऐसा कोई घर नहीं है जहां पर कार या बाइक ना हो। तो गाड़ी से संबंधित एक इंश्‍योरेंस पॉलिसी लेकर अवश्‍य रखें। रोड, ट्रैफिक और एक्‍सीडेंट को देखते हुए कार या बाइक का इंश्‍योरेंस होना आवश्‍यक है। आजकल इंडियन लॉ ने भी गाडि़यों का बीमा करना अनिवार्य कर दिया है।

होम इश्‍योरेंस

होम इश्‍योरेंस

होम इंश्‍योरेंस एक सबसे महत्‍वपूर्ण बीमा है जिसके बारे में लोग ज्‍यादा नहीं सोचते हैं। लेकिन घर का बीमा करवाना सबसे ज्‍यादा जरुरी है। अगर कुछ होता है जैसे कि बाढ़, भूकंप, आग या चोरी होती है तो ऐसे मौके पर आपको होम इंश्‍योरेंस के कई फायदे प्राप्‍त होते हैं। जब आपके पास होम इंश्‍यारेंस नहीं होगा तो आपको भावानात्‍मक और आर्थिक दोनों ही परीस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

यात्रा का इंश्‍योरेंस

यात्रा का इंश्‍योरेंस

आप जब भी लॉन्‍ग हॉलिडे ट्रिप के लिए बाहर जाते हैं तो आप बहुत सारे पैसे रहने खाने पर खर्च करते हैं लेकिन आप अपनी अपनी यात्रा के लिए कोई बीमा नहीं कराते हैं। आजकल हर दूसरे-तीसरे दिन ट्रेन एक्‍सीडेंट, बस एक्‍सीडेंट और प्‍लेन एक्‍सीडेंट के बारे में सुनते रहते हैं। अगर आपके साथ ऐसा कभी कुछ हो जाता है तो आपके पीछे आपका परिवार अकेला रह जाता है। लेकिन अगर आपने पहले से ट्रैवलिंग इंश्‍योरेंस करवा रखे हैं तो आपको एक सुरक्षित कवर प्रदान करेगा। अंतरराष्‍ट्रीय और घेरुलू दोनो ही प्रकार की यात्रा के लिए बीमा कवर प्रदान किए जाते हैं।

English summary

5 Insurance Covers That You Must Have

Insurance can burn a hole in your pocket. If you are properly insured, you can overcome it. Ensure that you have at least these five insurance covers.
Story first published: Tuesday, June 6, 2017, 16:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X