For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गूगल-फेसबुक में काम करने के लिए अपने रिज्युमें में जोड़े ये प्वाइंट्स

अगर आप भी गूगल, फेसबुक, जैसी बड़ी कंपनी में काम करना चाहते हैं तो आपको अपने रिज्यूमें कुछ बड़े बदलाव करने होंगे।

By Ashutosh
|

अगर आप भी गूगल, फेसबुक, जैसी बड़ी कंपनी में काम करना चाहते हैं तो आपको अपने रिज्यूमें कुछ बड़े बदलाव करने होंगे। तमाम युवा हैं जो फेसबुक और गूगल में काम करना चाहते हैं, गूगल और फेसबुक की कार्यशैली और बेहतरीन कार्यशैली देखकर हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है। पर इसके लिए आपको अपने रिज्यूमे में कुछ बड़े और जरूरी बदलाव करने होंगे।

 

अपने बायोडाटा में ये चीजें शामिल करें।

अपने बायोडाटा में ये चीजें शामिल करें।

रिक्रूटर्स आपके बायोडाटा में क्या देखते हैं? हार्वर्ड की जूनियर जेसिका पॉन्टिंग, जो कि गूगल, एप्पल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, मैकिन्से, बैन, गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसी कंपनियों में इंटर्नशिप कर चुकी हैं, उन्होने बिजनेस इनसाइडर को बताया कि अपने बायोडाटा/रिज्यूमे को त्रुटि रहित हर तरह से शानदार कैसे बनाएं?

नंबर्स पर बात करें

नंबर्स पर बात करें

वे कहती हैं कि जितना हो सके अपनी उपलब्धियां ज़रूरी बताएं। यदि आपने कंपनी के 10,000 डॉलर बचाएं हैं तो, मैं एक असाधारण एम्प्लोयी हूँ ऐसा कहने के बजाय यह बताएं कि आपने कंपनी को इतना फायदा करवाया। कुछ ठोस और आकड़ों की बातें करें।

एक्शन आधारित काम गिनाएं
 

एक्शन आधारित काम गिनाएं

पॉन्टिंग कहती हैं कि ‘मैंने कंपनी के लिए एक प्रोग्राम बनाया जिससे कनवर्ज़न रेट बढ़ी', इसके बजाय यह कहें कि ‘मैंने एक प्रोग्राम शुरू किया जिससे कनवर्ज़न रेट 20% बढ़ी'।

कभी भी फालतू गुणगान ना करें

कभी भी फालतू गुणगान ना करें

ऐसी कोई भी बात शामिल ना करें जिसे आप इंटरव्यू में बताने में असहज हों। यदि आप ऐसे बातें बताकर शोभा बढ़ा रहे हैं कि मुझे इतनी भाषाएँ आती हैं, इतने प्रोग्राम आते हैं, तो ध्यान रखें कि इंटरव्यू लेने वाला इनके बारे में पूछ सकता है।

English summary

how to make your resume error-free and all-around stellar For Google, Apple, Facebook, Microsoft

how to make your resume error-free and all-around stellar For Google, Apple, Facebook, Microsoft, Here are some of her ideas for how to take your resume to the next level.
Story first published: Sunday, May 21, 2017, 16:19 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X