For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

महिलाओं के लिए मनी मैनेजमेंट और सेविंग के 6 टिप्‍स

यदि आप हमेशा अपनी जेब को भरा रखना चाहती हैं तो आपके लिए यहां पैसे बचाने के कुछ आसान टिप्‍स दिए गए हैं जिससे आप बड़ी बचत कर सकते हैं।

|

हर कोई मानता है कि महिलाएं घर की लक्ष्‍मी होती हैं ऐसा इसलिए क्‍योंकि वो मनी मैनेजमेंट करके पैसे बचाती हैं। पैसे बचाने में महिलाएं हमेशा पुरुषों से आगे होती हैं। प्रत्‍येक महिला हर दिन पैसे बचाने के लिए संघर्ष करती है। यदि आप हमेशा अपनी जेब को भरा रखना चाहती हैं तो आपके लिए यहां पैसे बचाने के कुछ आसान टिप्‍स दिए गए हैं जिससे आप बड़ी बचत कर सकते हैं।

 

हर महीने के खर्च को कंपेयर करें

हर महीने के खर्च को कंपेयर करें

आप हमेशा यह ध्‍यान दें कि कब, कहां और कितना पैसा खर्च हो रहा है। यह पैसा बचाने का पहला चरण है। इसके बाद हर दो महीने के खर्च को कंपेयर करें और किस महीने ज्‍यादा खर्च हुआ है और इसकी वजह क्‍या है जानने का प्रयास करें।

सारे स्‍टेटमेंट चेक करें

सारे स्‍टेटमेंट चेक करें

अपने सारे स्‍टेटमेंट चेक करें और पिछले कुछ महीने के खर्च पर ध्‍यान दें। यदि आवश्‍यक हो तो फायनेंशियल कंसल्‍टेंट से भी सलाह लें। इसके लिए आप मोबाइल एप की भी सहायता ले सकते हैं। ऐसे कई पर्सनल फाइनेंस एप भी ऑनलाइन उपलब्‍ध हैं। हर सप्‍ताह के खर्च की एक डायरी बनाएं।

बजट बनाने की शुरूआत करें
 

बजट बनाने की शुरूआत करें

बजट बनाने के लिए सोचिये नहीं आज से ही काम शुरू कर दीजिए। यह हर सप्‍ताह, हर माह और हर तिमाही हो सकता है। सबसे जरुरी बात यह कि आपको यह ध्‍यान रहे कि आप इस बजट का पालन कर रहें हैं या नहीं। अपनी सभी संभावित आय और व्‍यय को इसमें शामिल करें।

बिना सोचे-समझे खर्च न करें

बिना सोचे-समझे खर्च न करें

अक्‍सर ऐसा होता है कि आप कभी भी शॉपिंग करने चल देते हैं, कभी भी बाहर खाने के लिए निकल जाते हैं। तो ऐसी आदतों को बदलें और बिना सोचे-समझे खर्च न करें। यूजफुल चीजें ही खरीदें जो कि दुबारा भी काम आ सके। बेस्‍टेज को कम करें।

मिनी बैंक घर पर बनाएं

मिनी बैंक घर पर बनाएं

यह सुनिश्चित कर लें कि आप अपने बैंक अकाउंट के अलावा घर पर भी एक छोटा मिनी बैंक रखें जिसमें हर महीने छोटी-छोटी राशि बचत के रुप में रखें। बजट बनाते समय आपको सेविंग के आप्‍शन पर भी ध्‍यान देना चाहिए। आपकी छोटी-छोटी बचत किसी दिन बड़े निवेश में काम आएगी। बैंकों में कई तरह की निवेश स्‍कीम भी उपलब्‍ध हैं जो कि खासकर महिलाओं के लिए हैं।

इमरजेंसी के लिए हमेशा रहें तैयार

इमरजेंसी के लिए हमेशा रहें तैयार

लाइफ में कभी भी किसी चीज का कोई भरोसा नहीं है। इसलिए हमें इसके लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए । भविष्‍य में क्‍या होगा किसी को नहीं मालूम इसलिए वर्तमान को तो बनाकर रखें ही साथ ही भविष्‍य के लिए इतनी सेविंग करके रखें कि अगर कुछ इमरजेंसी आ जाए तो दूसरे के सामने हाथ न फैलाना पड़े। इसके लिए आप अपने पैसे अपने अकाउंट में भी रख सकती हैं और लिक्विड कैश के रुप में भी।

English summary

6 Money management And Saving Tips For Women In Hindi

6 Money management And Saving Tips For Women
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X