For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिजनेस आइडिया: बिना पैसा लगाए शुरु करें ये 10 व्यापार

हम आपको 10 तरीके बताएंगे जो आपको घर बैठे लाखों रुपए कमाने के टिप्स देंगे।

By Ashutosh
|

अपना घर, अपनी मर्जी से काम और ढेर सारा पैसा, सभी चाहते हैं कि उनकी लाइफ कुछ ऐसी ही हो, ऑफिस का चक्कर नहीं और बॉस की खिच-खिच नहीं बस अपनी मर्जी से काम और एक मजेदार लाइफ जीने के लिए ढेर सारा पैसा। अगर आप ये सब चाहते हैं तो हम आपको 10 तरीके बताएंगे जो आपको घर बैठे लाखों रुपए कमाने के टिप्स देंगे। अगर आप काम कहीं काम करते हैं तो पार्ट टाइम जॉब के रुप में भी ये काम कर सकते हैं और अपनी आमदनी को चार गुना बढ़ा सकते हैं।

वर्चुअल असिस्टेंट

वर्चुअल असिस्टेंट

आजकल बहुत सी कंपनियां बिना ऑफिस के ही काम करती हैं। इसके कारण दूर बैठे लोगों को भी वर्चुअल असिस्टेंट का काम करने के अनेक अवसर मिलने लगे हैं जो कई तरह के काम कर सकते हैं। इसमें कस्टमर सर्विस ड्यूटीज़ (ग्राहक सेवा), फोन के उत्तर देना, मुलाकात निर्धारित करना और ई मेल चेक करना आदि शामिल हैं।

आप एक क्लाइंट (ग्राहक) के साथ काम प्रारंभ करें और एक बार जब आप अपनी विशेषता या वह क्षेत्र पहचान लें जिसमें आप ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं जैसे उदाहरण के लिए सोशल मीडिया, ग्राहक सेवा आदि। उसके बाद आप अपने क्लाइंट्स की संख्या बढ़ा सकते हैं और अपनी आय भी बढ़ा सकते हैं।

 

बिजनेस एक्सपर्ट

बिजनेस एक्सपर्ट

आजकल हर क्षेत्र में एक्सपर्ट की जरूरत है, अगर आप किसी एक क्षेत्र के एक्सपर्ट (विशेषज्ञ) हैं तो अपने ज्ञान का उपयोग करें और कोच बन जाएं जिसमें आप दुनिया भर के छात्रों को पढ़ा सकते हैं। इंटरनेट की सहायता से आप किसी भी ऐसे व्यक्ति तक पहुंच सकते हैं जो सीखने में रूचि रखता हो चाहे वह कही भी हो। बिजनेस के क्षेत्र में सही सलाह देने वाले लोग कम ही हैं ऐसे में अगर आपको बिजनेस की अच्छी जानकारी है तो आप हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं। इसके लिए आपको शेयर बाजार की अच्छी समझ, टैक्स का ज्ञान, टैक्स बचाने के तरीके आदि के लीगल यानि कानून विषयों के बारे में पता होना चाहिए।

फ्रीलांस कंटेंट क्रियेटर

फ्रीलांस कंटेंट क्रियेटर

असल में हर व्यापार इन दिनों कंटेंट मार्केटिंग के किसी न किसी रूप का उपयोग कर रहा है - पिछले कई वर्षों से यह बेहद उत्साहजनक रहा है और ये प्रभावशाली भी है। क्योंकि हर कोई अपनी ओर ध्यान आकर्षित करना चाहता है और अच्छे लेखकों की मांग हमेशा बनी रहती है। कोई भी व्यक्ति लेखन को प्रकाशित कर सकता है पर बहुत कम ही ऐसे व्यापार है जो अच्छा कंटेंट (सामग्री) उपलब्ध करवाते हैं जिनकी ओर ग्राहकों का ध्यान आकर्षित होता है और इससे आय बढ़ाती है। अगर आप क्रिएटिव लिखते हैं तो विज्ञापन, फिल्म और किसी मीडिया हाउस के लिए अच्छे आर्टिकल्स लिख सकते हैं। बहुत कमाई है इसमें, एक बार ट्राई जरूर करिए।

ई-बे स्टोर ओनर

ई-बे स्टोर ओनर

अगर आप अपने स्टार्टअप के लिए फंड जुटाना चाहते हैं तो ये एक बेहतर विकल्प है। ये उन लोगों के लिए एक पुल के समान है जो अपना ऑनलाइन करियर शुरू करना चाहते हैं परन्तु 9 से 5 की नौकरी से होने वाली सुरक्षित आय नहीं छोड़ना चाहते क्योंकि गैराज सेल आप सप्ताह के अंत में भी कर सकते हैं और नीलामी का काम शाम को किया जा सकता है।

टी-शर्ट ईकॉमर्स स्टोर

टी-शर्ट ईकॉमर्स स्टोर

सड़कों पर घूमते वक्त आपने कई बार देखा होगा कि लोगों की टी-शर्ट्स पर कुछ ना कुछ अतरंगी सा लिखा होता है आपके मन में भी आता होगा कि काश मैं भी अपने मन मुताबिक टी-शर्ट्स पर टैक्स्ट लिख सकूं, तो ऐसा हो सकता है। मांग के अनुसार कई प्रिंट उपलब्ध हैं, पहले की तुलना में टी-शर्ट बनाने की कंपनी खोलना अब अधिक सस्ता है। पहले आपको बहुत अधिक मात्रा में, अलग अलग रंग और साइज़ की टी-शर्ट मंगवानी पड़ती थी क्योंकि आपको पता नहीं होता था कि कौन सी टी-शर्ट बिकेगी।

अब क्रिएटिव डिज़ाइन और सोशल मीडिया की ताकत कारण टी-शर्ट का ब्रांड ऊपर उठा है और चलने लगा है तथा इससे रातों रात पैसा कमाया जा सकता है। चम्मी टीज़ (टी शर्ट) इसका एक अच्छा उदाहरण है कि आप आकर्षक लाइनों और क्रिएटिव डिज़ाइन्स को किस प्रकार एक लाभदायक ऑनलाइन बिजनेस में बदल सकते हैं।

 

कंसल्टेंट

कंसल्टेंट

कंसल्टिंग एक बहुत ही आकर्षक बिजनेस हो सकता है यदि इसकी सेवा देने वाला व्यक्ति यह जानता है कि वह क्या किस बारे में बात कर रहा/रही है। आजकल हर कोई कंसल्टेंट (सलाहकार) बना हुआ है और इसके लिए आपको न केवल मूल्य देना होगा और परिणाम दिखाने होंगे बल्कि आपको सबसे अलग कुछ करके दिखाना होगा और स्वयं को अलग साबित करना होगा।

पिछले वर्ष मैंने अपनी कंपनी को सेवा प्रदाता (सर्विस प्रोवाइडर) से कंसल्टिंग फर्म (परामर्श फर्म) में परिवर्तित कर दिया था। आज जिस स्थान पर हम है वहां हमें पहुँचने में और अपना ब्रांड स्थापित करने में पांच साल लगे। अब विभिन्न कम्पनियाँ अपनी मार्केटिंग टीम को सलाह और दिशा निर्देश देने के लिए हमें बुलाना चाहती हैं।

 

अफिलीएट मार्केटर

अफिलीएट मार्केटर

प्रमोट करने (बढ़ावा देना) के लिए सहबद्ध प्रस्तावों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है जो होने वाली प्रत्येक बिक्री के लिए आपको भुगतान करने के लिए तैयार हैं। ये ऑफर्स आप आपके द्वारा बनाई हुई ईमेल लिस्ट पर, ब्लॉग के द्वारा सोशल मीडिया पर प्रमोट कर सकते हैं।

सूची में बताये गए अन्य तरीकों की तुलना में इस स्टार्ट अप के लिए अधिक पैसे की आवश्यकता होती है क्योंकि वास्तव में सफल होने के लिए आपको बहुत से सशुल्क चैनल्स में विभाजित परीक्षण करने की आवश्यकता होगी। सफल अफिलीयेट परीक्षण और ऑप्टिमाइज़ेशन पर पैसा खर्च करने से घबराता नहीं है।

 

सोशल-मीडिया इन्फ्लुएनसर (प्रेरक)

सोशल-मीडिया इन्फ्लुएनसर (प्रेरक)

जी हां, वर्ष 2016 का यह वास्तविक करियर है। यदि सोशल मीडिया पर आपके बहुत अधिक और ईमानदार फॉलोअर्स हैं तो आप प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके पैसा कम सकते हैं। वास्तव में बहुत अधिक पैसा कमा सकते हैं। कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुऐंसर हर पोस्ट पर कई हज़ार डॉलर कमाते हैं, परन्तु अच्छे कारण के लिए; यह प्रभावी होता है। ब्रांड उस तरह का पैसा नहीं लगाएगा जहां से उसे वापसी की उम्मीद न हो।

यूट्यूबर

यूट्यूबर

ये नए जमाने का बिजनेस है, आपको बस थोड़ा क्रिएटिव करना पड़ेगा फिर पैसा अपने आप आपके खाते में आता रहेगा। कोई एक टॉपिक चुनिए, उसे बारे में वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करिए और गूगल की शर्तों को पूरा करने के बाद पैसे कमाइए। आप कोई भी टॉपिक चुन सकते हैं, जिसमें गैजेट, फिल्म, क्रिकिट, एनालिसिस्ट, ऑनलाइट टीचर, डांस, सिंगिंग आदि हैं। जैसे जैसे आपके सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे आपको विज्ञापन मिलने शुरु होंगे। जितनी ज्यादा व्यूअरशिप होगी उतनी ही अच्छी आपकी कमाई होगी।

10. ग्राफिक डिज़ाइनर/ वेब डेवलपर

10. ग्राफिक डिज़ाइनर/ वेब डेवलपर

यदि आप ग्राफिक डिज़ाइनर हैं या आप जानते हैं कि कोड कैसे लिखना है तो बहुत से लोग आपकी सेवाओं का फायदा उठाने के लिए तैयार हैं। फ्रीलांसर होने के कारण आप अपने काम करने के घंटों पर नियंत्रण रख सकते हैं और आप चुन सकते हैं कि आप किसके लिए काम करेंगे। आप अपना मूल्य निर्धारित करें, अपने प्रोजेक्ट्स चुनें और अंत में वो करें जो आपको पसंद हो और अच्छी कमाई करें।

मेहनत और ईमानदारी है जरूरी

मेहनत और ईमानदारी है जरूरी

तो देखा आपने, यहां सिर्फ और सिर्फ दिमाग और क्रिएटिविटी का खेल है, अगर आप स्मार्ट हैं, क्रिएटिव हैं तो पैसा खुद-ब-खुद आपके पास चलकर आएगा। अहम बात ये है कि आपको अपना लक्ष्य निर्धारिक करना होगा, और फोकस्ड रहकर काम करना होगा, काम में ईमानदारी और लगन बेहद जरूरी है बिना इसके किसी को सफलता नहीं मिलती है।

ये लेख आपको कैसा लगा इसके बारे में हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही बिजनेस, पर्सनल फिनांस और शेयर बाजार की खबरों से हर पल अपडेट रहने के लिए हमें फॉलो करें ट्विटर पर और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज

 

English summary

10 Busieness Ideas You Can Start Without Money

Does working from home or any remote location of your choice, while dictating your schedule and having complete control over your career sound good?
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X