For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

50 हजार रुपए महीने की सैलरी देगा UC वेब, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

अलीबाबा ग्रुप ने ऐलान किया है कि वेब मीडिया प्लेटफॉर्म पर 1 हजार कंटेट राइटर्स और कंटेट क्रिएटर को मौका देगी।

By Ashutosh
|

चीन की जानी-मानी कंपनी अलीबाबा ग्रुप अब भारत में UC ब्राउजर के जरिए पांव जमाना चाह रही है। UC ब्राउजर भारत में न्यूज कंटेट के जरिए लोगों तक अपनी पहुंच बनाना चाहती है। इसके लिए अलीबाबा ग्रुप ने ऐलान किया है कि वेब मीडिया प्लेटफॉर्म पर 1 हजार कंटेट राइटर्स और कंटेट क्रिएटर को मौका देगी। इसके लिए न्यूनतम 50 हजार रुपए रखा गया है।

 

50 हजार रुपए की तनख्वाह

50 हजार रुपए की तनख्वाह

अलीबाबा ग्रुप जैक मा द्वार संचालित है और अलीबाबा बिजनेस ग्रुप के प्रेसीडेंट और यूसी वेब ब्राउजर के को-फाउंडर शिआओपेंग हैं। UC वेब ने ऐलान किया है कि वह इस वर्ष हाई-क्वालिटी के वी-मीडिया क्रिएटर्स को सलेक्ट करेगा, जिन्हें हर महीने 50 हजार रुपए न्यूनतम वेतनमान दिया जाएगा। आगे पढ़ें कैसे कराएं यूसी न्यूज के लिए रजिस्ट्रेशन

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

इसके लिए UC ग्रुप ने एक प्लेटफॉर्म दिया है जिसका नाम WE-media है। यहां पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आपको mp.ucweb.com पर जाना होगा जहां पहले आपको अपना ई-मेल एड्रेस, नाम और पैन कार्ड के बारे में जानकारी देनी होगी। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अंडर रिव्यू रखा जाएगा बाद में कन्फर्म होने के बाद कंपनी आपको इसकी जानकारी ई-मेल के जरिए दे देगी। आगे पढ़ें क्या है नियम और शर्तें

कोई भी करा सकता है रजिस्ट्रेशन
 

कोई भी करा सकता है रजिस्ट्रेशन

इसके लिए कोई भी राइटर या ब्लॉगर रजिस्ट्रेशन करा सकता है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद 30 दिन तक इसपर ऐक्टिव रहना होगा और महीने में कम से कम 10 आर्टिकल पब्लिश किए होने चाहिए। इसके बाद यूजर रिवॉर्ड प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। आगे पढ़ें क्या है नियम और शर्तें

1 हजार लोगों को 50 हजार की जॉब का ऑफर

1 हजार लोगों को 50 हजार की जॉब का ऑफर

कंपनी ने कहा है कि नए रिवॉर्ड प्लान के तहत यूसी वेब भारत से एक हजार लोगों की बहाली करेगी जो हर महीने लगभग 50 हजार रुपए कमा सकेंगे। कंपनी के को फाउंडर ने कहा है कि इसके लिए ऐसे लोग योग्य होंगे जो असली कंटेंट लिखते हैं और उनकी क्विलिटी अच्छी होती है। आगे पढ़ें क्या है कंटेट की शर्तें-

नियम और शर्तें

नियम और शर्तें

यूसी वेब मीडिया पर कंटेट की कुछ शर्तें हैं। रजिस्ट्रेशन के 1 महीने तक 10 आर्टिकल फिर हर महीने 20 आर्टिकल पब्लिश करना होगा। साथ ही आर्टिकल ऐसे हों जो कहीं से कॉपी ना किए गए हों। अगर कॉपी कंटेट होगा तो आर्टिकल पब्लिश नहीं होगा साथ ही कॉपी कंटेट कानून के उल्लंघन का भी मामला बनेगा इसके अलावा ऐसे कंटेट को बैन कर दिया जाएगा। इसलिए कंटेट पूरी तरह से आपका ही होना चाहिए। भले ही वह खबर सबके पास हो लेकिन उन खबरों को लिखने का तरीका और शब्द आपके ही होने चाहिए।

 क्या है कंपनी का टार्गेट

क्या है कंपनी का टार्गेट

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा की सहयोगी मोबाइल और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर यूसी वेब भारत में 2019 तक 200 करोड़ रुपए का निवेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने फिलहाल 50 मिलिनय का शुरूआती निवेश किया है।

भारत है बड़ा बाजार

भारत है बड़ा बाजार

हाल ही में दिल्ली में हुई एक प्रेस वार्ता में कंपनी ने अपनी नीति को स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत उनके लिए उस बाजार की तरह है जहां सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं। आपको बता दें कि यूसी वेब के 80 मिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स हैं और कंपनी का मानना है कि वह 2017 में सर्विस प्रोवाइडर और कटेंट जनरेशन के मामले में नंबर एक बन गई है।

English summary

Alibaba Group Pay Rupees 50 Thousand Per month To We Media Bloggers

Alibaba Group Pay Rupees 50 Thousand Per month To We Media Bloggers, UCWeb announced plans to invest Rs 2 billion over the next two years in Indian.
Story first published: Monday, March 20, 2017, 12:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X