For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आम बजट 2017-18 से देश को है ये 5 बड़ी उम्मीदें

ऐसी आशा की जा रही है कि 1 फरवरी 2017 को अरुण जेटली देश के आम करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए आयकर की सीमा में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकते हैं।

By Ashutosh
|

8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा के बाद प्रत्येक व्यक्ति 2017 के यूनियन बजट (केंद्रीय बजट) की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा है। यह बजट वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 1 फरवरी 2017 को प्रस्तुत किया जाएगा। इस वर्ष के बजट में कई लोकप्रिय नीतियों की अपेक्षा की जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार आगामी बजट में कैश बैन के दर्द से राहत दिलाने के लिए आम आदमी को कुछ लाभ प्रदान किये जा सकते हैं। वर्ष 2017-2018 के यूनियन बजट से ये पांच प्रमुख अपेक्षाएं हैं-

आयकर की सीमा

आयकर की सीमा

ऐसी आशा की जा रही है कि 1 फरवरी 2017 को अरुण जेटली देश के आम करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए आयकर की सीमा में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकते हैं। वर्तमान में आयकर की सीमा 2.5 लाख रूपये है और ऐसी आशा की जा रही है कि सरकार इसकी सीमा 4 लाख रूपये तक कर सकती है।

कैशलेस को बढ़ावा

कैशलेस को बढ़ावा

वर्ष 2017 का बजट नोटबंदी के बाद पहला बजट है। यही कारण है कि ऐसी आशा की जा रही है कि इसमें कैशलेस लेनदेन को अधिक बढ़ावा दिया जाएगा। कार्ड से भुगतान पर छूट, टोल बूथ पर कार्ड से भुगतान करने पर छूट, पीओएस मशीन पर डेबिट कार्ड का उपयोग करने पर व्यापारी छूट दर आदि पहले से लागू कर दिया गया है। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और मोबाईल वॉलेट्स एप्स के माध्यम से लोग कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा दें इसके लिए 2016-2017 के बजट में कई अतिरिक्त लाभ प्रदान किये जाने की उम्मीद है। भुगतान बैंकों के माध्यम से बैंकिंग के लिए भी लाभों की घोषणा की अपेक्षा की जा रही है।

रियल एस्टेट

रियल एस्टेट

जीडीपी में प्रमुख योगदान देने वाला रियल एस्टेट सेक्टर पिछले वर्ष कमज़ोर रहा। रियल एस्टेट रेगुलेटरी एक्ट (आरईआरए) और नोटबंदी के कारण इस क्षेत्र को बहुत नुकसान हुआ। कैश की कमी के कारण खरीददार, बिक्रीकर्ता और निर्माणकर्ता सभी को समस्या का सामना करना पड़ा। आयकर की दर में राहत, वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए एचआरए की कटौती सीमा में बढ़त, निर्माण सामग्री की कीमतों के मानकीकरण के लिए उपाय आदि की अपेक्षा बजट में की जा रही है।

होम लोन (गृह ऋण)

होम लोन (गृह ऋण)

वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाय) की घोषणा की गयी। सभी को घर उपलब्ध करवाना सरकार का प्रमुख मुद्दा है अत: सभी लोग यह अपेक्षा कर रहे हैं कि बजट में करों में कुछ रियायतें दी जायेंगी। आवास ऋण पर दिए जाने वाले ब्याज भुगतान के लिए कर कटौती में वृद्धि की उम्मीद है। 2016-2017 के यूनियन बजट में वार्षिक 2 लाख रूपये से अधिक के ब्याज भुगतान पर करों में लाभ को बढ़ाने के लिए कुछ रियायतों की घोषणा भी की जा सकती है ताकि उद्योगों और कर दाताओं को सहायता मिल सके।

किसानों के लिए राहत

किसानों के लिए राहत

नए नोटों की पर्याप्त मात्रा न होने के कारण नोटों की कमी हो गयी और किसान अपनी रबी की फसल नहीं बेच पाए। ऐसी अपेक्षा की जा रही है कि नोटबंदी के कारण जो किसान प्रभावित हुए उन्हें उनके दर्द के मुआवज़े के लिए कुछ अतिरिक्त लाभ प्रदान किये जायेंगे। कैशलेस लेनदेन की पहुँच गाँवों तथा किसानों तक आसान बनाने के लिए कई उपायों की अपेक्षा भी की जा रही है। इससे बीज, खाद तथा खेती के लिए आवश्यक अन्य सामग्री खरीदना आसान हो जाएगा।

English summary

five key expectations from union budget 2017

There are expectations that the government will take some measures to help the common man in Union Budget 2017.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X