For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

10 सेकेंड में करें 10 रुपए के असली-नकली सिक्के की पहचान

10 रुपए के सिक्के को लेकर बहस अभी खत्म नहीं हुई है। फर्जी सिक्का बनाने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया है फिर भी लोगों के बीच इस बात का डर है कि उनके पास जो 10 रुपए का सिक्का है वह नकली है या असली।

By Ashutosh
|

10 रुपए के सिक्के को लेकर बहस अभी खत्म नहीं हुई है। फर्जी सिक्का बनाने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया है फिर भी लोगों के बीच इस बात का डर है कि उनके पास जो 10 रुपए का सिक्का है वह नकली है या असली है। हाल ही में नकली सिक्कों की खबर के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तरप्रदेश में लोग 10 रुपए का सिक्का लेने से बच रहे थे। हम आपको बताएंगे कि 10 रुपए के असली और नकली सिक्कों को कैसे पहचाने।

10 सेकेंड में करें 10 रुपए के असली-नकली सिक्के की पहचान

असली-नकली की पहचान

10 रुपए के सिक्के में 10 लाइने बनी होती हैं साथ ही सिक्के के बीच के हिस्से पर रुपए का सिंबल बना होता है। इसके अलावा अंको में 10 लिखा होता है। ये अंक '10' सिक्के के मध्यभाग और बाहरी भाग 6:4 के अनुपात में अंकित होता है।

हेड्स की तरफ से ऐसे पहचाने

असली सिक्कों की पहचान बहुत ही आसान है। हेड्स की तरफ से सिक्के की प्रमाणिकता को पहचानने के लिए आपको देखना होगा कि INDIA और भारत सिक्के पर कहां अंकित हैं। सिक्के पर INDIA और भारत साइट की तरफ आमने सामने होते हैं। जबकि नकली सिक्के में INDIA और भारत एक साथ उपर की तरफ लिखा होता है।

अशोक की लाट ध्यान से देखें

10 रुपए का सिक्का हेड्स की तरफ से देखने पर अशोक की लाट यानि भारतीय राजपत्र का चिह्न आपको स्पष्ट दिखेगा जबकि नकली सिक्के में यह चिह्न छोटा और अस्पष्ट होगा। इसके अलावा 10 रुपए के असली सिक्के में 'स्त्यमेव जयते' छोटे अक्षरों में लिखा होगा जो कि ठीक अशोक की लाट के नीचे अंकित होगा। जबकि नकली सिक्के में यह अछर बड़े और धुंधले होंगे।

सबको दें जानकारी

इन तीन स्टेप को अपनाकर आप 10 रुपए के असली और नकली सिक्के का फर्क जान सकते हैं। इसके बारे में आप अपने साथ के लोगों और दोस्तों को भी बताएं जिससे वह नकली सिक्कों को पहचान सकें और बाजार में फैले नकली सिक्कों को लेने से बच सकें।

English summary

Simple Tips To Identify 10 Rupee Fake

Simple Tips To Identify Fake 10 Rupee Coin And Differentiate It From The Real One.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X