For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिए क्यों जरूरी है मोबाइल, लैपटॉप का इंश्योरेंस?

By Ajay Mohan
|

बेंगलुरु के जेपी नगर में रहने वाले आशीष भदौरिया ने नवंबर 2015 में 40 हजार रुपए का नया लैपटॉप खरीदा। लैपटॉप खरीदते वक्त स्टोर ने 1500 रुपए में इंश्योरेंस का ऑफर रखा। आशीष को लगा, मेरे लैपटॉप को क्या होने वाला है। मुझे इसके लिये इंश्योरेंस यानी बीमा की क्या जरूरत। मैं इसे संभाल कर रखूंगा। आशीष हमेशा अपने लैपटॉप को संभाल कर रखते थे, लेकिन हाल ही में उनका तीन साल का बच्चा लैपटॉप पर कूद पड़ा। स्क्रीन टूट गई, हुक टूटा और साथ ही पैलेट में भी क्रैक आ गया।

जानिए क्यों जरूरी है मोबाइल, लैपटॉप का इंश्योरेंस?

इस लैपटॉप को ठीक करवाने के लिये ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर ने 15 हजार रुपए का खर्च बताया है। जरा सोचिये अगर उस वक्त आशीष ने 1500 रुपए का मुंह नहीं देखा होता तो आज वह 15 हजार रुपए देने से बच जाता। जी हां हम बात कर रहे हैं गैजेट इंश्योरेंस की जो आज की रोजमर्रा की जिंदगी में जरूरी हो गया है। खास कर उन लोगों के लिये जो लोग महंगे लैपटॉप, मोबाइल या टैबलेट इस्तेमाल करते हैं।

पढ़ें- बचत से जुड़ी चार बातें आपको जरूर मालूम होनी चाहिये

जिस तरह आप स्वास्थ्य बीमा करवाते हैं, उसी तरह अगर आप छोटी सी कीमत देकर अपने गैजेट का इंश्योरेंस करा लें गैजेट के खराब होने या टूट जाने पर बड़ी कीमत देने से बच सकते हैं।

मोबाइल फोन इंश्योरेंस

कई कंपनियां हैं, जो मोबाइल फोन के लिये इंश्योरेंस मुहैया कराती हैं। ये कंपनियां लैपटॉप, टीवी, एलईडी टीवी, कैमरा, मोबाइल फोन, टैबलेट, आदि के लिये इंश्योरेंस कवर प्रदान करती हैं। इसमें कंपनी जो एक साल की वॉरंटी देती है, उसमें सॉफ्टवेयर खराब होने पर मुफ्त रिपेयर किया जाता है, लेकिन किसी भी प्रकार के डैमेज पर वॉरंटी कार्ड नहीं चलता।

एक साल के इस प्लान में अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाये तो भी इंश्योरेंस कंपनी पैसा देती है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि यह इंश्योरेंस कवर आप गैजेट खरीदने के एक सप्ताह या 15 दिन के भीतर ही ले सकते हैं। उसके बाद आपका गैजेट इंश्योरेंस के लिये अर्हता नहीं रखता है।

599 से 799 रुपए का प्लान

  1. 599 से 799 रुपए के प्लान के अंतर्गत आपको 5000 से 20 हजार रुपए तक के गैजेट का इंश्योरेंस कवर मिलता है।
  2. 999 से 1599 रुपए के प्लान के अंतर्गत आपको 10 हजार रुपए से 30 हजार रुपए के गैजेट्स का इंश्योरेंस कवर मिलता है।
  3. 1999 रुपए में 40 हजार रुपए का इंश्योरेंस कवन मिलता है।
  4. 3999 रुपए में एक साल के लिये आपके 40 से 80 हजार तक के गैजेट का बीमा होता है।
  5. 4499 रुपए में एक लाख रुपए से ऊपर के गैजेट का बीमा आप करवा सकते हैं।

कुछ कंपनियां जो गैजेट बीमा मुहैया कराती हैं-

गिजमोहेल्प
वॉरेंटीएश‍िया डॉट नेट
सिस्का गैजेट सिक्योर
गैजेट कॉप्स
वनअसिस्ट डॉट इन
क्व‍िक हील

English summary

Why Gadget Insurance is important

Know why the insurance of laptops and mobile and other gadgets is important. Also from where you can get the insurance.
Story first published: Tuesday, May 10, 2016, 17:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X