For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

यहां हैं पांच वर्ष के लिये बेहतरीन निवेश प्लान

By Ajay Mohan
|

यदि आपके पास लम्बी अवधि का छोटा सा निवेश प्लान है तो आपके पास कर्इ निवेश के विकल्प मौजूद हैं। यदि आप आयकर दायित्व को पूरा करने के लिए अधिक जोखिम उठाने की क्षमता रखते हैं, तो आपको इससे अधिक रिटर्न की सम्भावना भी बनी रहती है।

यहां हैं पांच वर्ष के लिये बेहतरीन निवेश प्लान

यहां आपको पांच वर्ष की अवधि के लिए अच्छे निवेश प्लान बतायें जा रहे हैं। शेयरों में निवेश से भी अच्छा रिटर्न मिलता हैं, किन्तु जोखिम अधिक रहने के कारण आपका निवेश फंस सकता है। अत: हमारा मानना है कि शेयरों में निवेश के साथ-साथ आप फिक्स डिपाजिट में निवेश करें ताकि अच्छा लाभ मिल सकें।

आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक के शेयरों में निवेश

आर्इसीआर्इसीआर्इ के शेयर बहुत तेजी से गिरें हैं और इनका बाजार भाव एक वर्ष में लगभग आधा रह गया है। इस शेयर में निवेश में जोखिम बनी हुर्इ है, परन्तु जरुरी यह है कि आप इन शेयर को सही भाव में खरीदें, जिनमें रियल स्टेट के शेयर भी हो सकते हैं।

एनपीए के कारण आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक के शेयर तेजी से गिरें हैं। एक वर्ष पहले जब इस शेयर का भाव 350 रुपये था जो गिर कर अब मात्र 190 रुपये रह गया है।

इस समय आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक का शेयर एक वर्ष के अर्निंग अनुपात में दस गुणा कम पर ट्रेड कर रहा है, जो बहुत कम है। दूसरा यह मानना है कि इस बैंक की सहायक कम्पनियों जैसे आर्इसीआर्इसीआर्इ प्रुडेंसियल लार्इफ एवं आर्इसीआर्इसीआर्इ डायरेक्ट की वैल्यू बहुत अधिक हैं, जिसका अंतत: लाभ आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक को ही होने वाला है।

शेयर बाज़ार में जो वर्तमान स्थिति बनी है उसके बदलने की पूरी सम्भावना है, क्योंकि यदि अर्थव्यवस्था में सुधार आता हैं तो बैंक के एनपीए कम हो जायेंगे। बैंक अपनी बाज़ार रणनीति मे भी परिवर्तन कर रहा है जिसके तहत बैंक रिटेल क्षेत्र में उतर गया है। इस वजह से सम्भव है कि मध्यम और दीर्घ अवधि में अधिक लाभांश का भुगतान करें। आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक शेयर तीन वर्ष के नीचले स्तर पर ट्रेड कर रहा है, अत: इस समय इसमें निवेश से लाभ की पूरी सम्भावना है।

केटीडीएफसी

केटीडीएफसी फिक्सड़ डिपॉजिट अन्य कम्पनियों की फिक्सड़ डिपाजिट की तरह ही है, किन्तु अन्य कम्पनियों की तुलना में यह फिक्सड़ डिपाजिट काफी सुरक्षित है। इसका कारण यह है कि इस फिक्सड़ डिपाजिट के पीछे केरल सरकार है। यदि आप इस फिक्सड डिपाजिट़ में पांच वर्ष के लिए निवेश करते हैं तो आपको 8.25 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्याज मिलेगा।

यह आपको अनुमानित 10.17 प्रतिशत लाभ देगा। यह बहुंत अच्छा विकल्प है, क्योंकि पिछले एक वर्ष में ब्याज की दर तेजी से गिरी हैं। आप इसमें तीन वर्ष के लिए भी निवेश कर सकते हैं। इस निवेश पर आपको 8.75 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज मिलेगा।

जैसा कि पहले बताया जा चुका है -आपके लिये इसमें निवेश बहुत अच्छा रहेगा यदि आप पांच साल के निवेश प्लान में धन लगाते हैं। एक अच्छी बात इस निवेश में यह है कि यदि ब्याज दर आने वाले सालों में गिरती है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं, क्योंकि आपका निवेशित धन पांच साल के लॉकिंग पिरियड़ की ऊंची ब्याज दर के अन्तरगत आ गया है। इस निवेश में एक हानि यह है कि आपको जो लाभ होगा आयकर के दायरे में आ जायेगा और पांच हजार से अधिक आय पर टीडीएस कटेगा।

इएलएसएस

इक्वीटी लिंक सेविंग स्कीम निवेश के लिए एक अच्छी स्कीम है। इस स्कीम के अन्तरगत किये गये धन के निवेश की आय पर आयकर नहीं कटेगा, वरन निवेश पर आय कर की धारा 80 सीसी के तहत आयकर की छूट मिलेगी, जिसकी सीमा डेढ़ लाख तक है।

इस निवेश में रुचिकर बात यह है कि इसमें तीन वर्ष का ही लॉक पिरियड़ होता है। अच्छा लाभ अर्जित करने के लिए आपको पांच वर्ष की अवधि के लिए निवेश करना चाहिये। अत: यदि आप पांच वर्ष की अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इएलएसएस के विकल्प को नहीं छोडे़।

ओएनजीसी शेयर में निवेश

अन्तरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के भाव गिरने से ओएनजीसी का शेयर तेजी से गिरा है। यह कम्पनी अच्छा लाभांश देने वाली कम्पनी है जो प्रति शेयर चार प्रतिशत तक लाभांश देती है। हमारा ऐसा विश्वास है कि एक सीमा तक कच्चे तेल के भाव गिरने के बाद इसमें पुन: रैली आयेगी। यदि ऐसा होता है तो ओएनजीसी के शेयर में भी रैली आयेगी। यह शेयर 340 से के अपने उच्चतम स्तर से 210 रुपये तक गिर गया है। अत: यदि ओएनजीसी का शेयर 200 रुपये के स्तर से नीचे आता है तो इसमें निवेश का एक अच्छा मौका है। इस शेयर में निवेश करने के बाद लम्बी अवधि तक निवेशित रहने का ध्यान रखें।

डिस्क्लेमर: उपरोक्त शेयरों में निवेश में लेखक के अपने विचार है और शेयरों को खरीदना/ बेचना आपके विवेक पर निर्भर करता है। यह अधिकृत सूचना नहीं है अत: यदि आपको शेयर में निवेश से हानि होती है तो इसकी जिम्मेदारी लेखक की नहीं होगी। शेयरों में निवेश का निर्णय आप स्वयं लेवें। यह मात्र एक व्यावसायिक सलाह है।

English summary

Have An Investment Plan For 5 Years

If you have a slightly longer investment horizon for 5 years, you could look at various investment options.
Story first published: Wednesday, March 9, 2016, 16:48 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X