For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

UAN आधारित ईपीएफ या प्रोविडेंट फंड अकाउंट को कैसे एक्टिव करें?

By Ajay Mohan
|

कई कंपनियों ने इस तरह का प्रोसेस शुरू किया है, जिससे कर्मचारियों को युनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) पर माइग्रेट किया जा सके। बहुत से कर्मचारियों को उनका यूएएन नंबर मिल चुका है। जिससे वे अपना ईपीएफ का बैलेंस ऑनलाइन देख सकते हैं और पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं या यूएएन कार्ड का प्रिंट भी ले सकते हैं।

पढ़ें- जानिए कब-कब निकाल सकते हैं EPF का पैसा?

UAN आधारित प्रोविडेंट फंड अकाउंट को कैसे एक्टिव करें?

यूएएन के साथ अपना इपीएफ बैलेंस ऑनलाइन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें। जिन एम्प्लॉईज को अब तक उनका यूएएन नहीं मिला है वे अपने एचआर डिपार्टमेंट से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको इपीएफओ पोर्टल से अपना यूएएन स्टेटस चेक करना होगा।

यदि आपके पास इपीएफ नंबर है तो आप तो आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं, हम बताते हैं कि अपना यूएएन कैसे एक्टिवेट करें?

यदि आपके पास यूएएन नंबर है तो...

1. इपीऍफ़ओ -यूएएन पर लोग इन करें
2. यूएएन बेस्ड रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
3. रीड एंड अंडर स्टूड इंस्ट्रक्शन पर निशान लगाएं
4. यूएएन नंबर और मोबाइल नंबर डालें
5. राज्य और ऑफिस सलेक्ट करें
6. मेंबर आईडी टाइप करें
7. बॉक्स में सुरक्षा कोड डालें
8. "गेट पिन" पर क्लिक करें, अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पिन मिलेगा
9. पिन दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें, इससे आपकी पिन डिटेल वेरिफाइड हो जाएंगी

अब आप अगले पेज पर पहुँच जाएंगे जहाँ आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं। इसके एक्टिवेट होने के बाद आप आप यूएएन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या इसका प्रिंट ले सकते हैं।

प्रिंट लेने के स्टेप्स

1. लोग-इन करें (यूएएन आपका यूजर नेम है)
2. डाउनलोड मेनू में जाएँ और "डाउनलोड यूएएन कार्ड" पर क्लिक करें
3. डाउनलोड सिम्बल पर क्लिक करें, जब आप यूएएन कार्ड ओपन करेंगे तो यह दिखाई देगा

अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट ले सकते हैं। मेंबर पोर्टल से सम्बंधित समस्याओं के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 1800 118 005 पर कॉल करें या [email protected] मेल आई डी पर संपर्क करें।

English summary

How to activate EPF or Provident Fund Based on UAN?

Many employers have begun initiating the process of ensuring that employees migrate to the Universal Account Number (UAN).
Story first published: Tuesday, November 3, 2015, 15:46 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?