For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Zomato ने किया 8250 करोड़ रु के IPO के लिए आवेदन, जानिए डिटेल

|

नई दिल्ली, अप्रैल 28। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमेटो ने बुधवार को बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन कर दिया है। बता दें कि जोमेटो जल्द ही भारत में पब्लिक होने वाली पहली बड़ी घरेलू उपभोक्ता इंटरनेट स्टार्टअप बन जाएगी। जोमेटो ने सेबी के पास जमा किए गए दस्तावेजों में बताया है कि कंपनी का इरादा इक्विटी शेयरों की बिक्री के जरिए 8,250 करोड़ रुपये जुटाने का है, जिसमें से 7,500 करोड़ रुपये नये शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे। बाकी 750 करोड़ रुपये मौजूदा शेयरधारक इंफो एज द्वारा जारी किए जाएंगे।

Zomato ने किया 8250 करोड़ रु के IPO के लिए आवेदन

इंफो एज ने किया ऐलान
मंगलवार को नौकरी.कॉम की पेरेंट कंपनी इंफो एज ने ऐलान किया कि यह जोमेटो के आगामी पब्लिक इश्यू में स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर बेचेगी। जोमेटो की तरफ से आईपीओ दस्तावेजों में दी गयी जानकारी के अनुसार 2020 में 1 अप्रैल से 31 दिसंबर तक की अवधि में कंपनी की इनकम 1367.65 करोड़ रु रही, जबकि इसी अवधि में कंपनी का घाटा 684.15 करोड़ रुपये रहा।

2019-20 में कैसा रहा बिजनेस
वित्त वर्ष 2019-20 में जोमेटो की इनकम 2742.74 करोड़ रु रही थी, जबकि इस दौरान घाटा 2362.8 करोड़ रु रहा था। इसके बाद वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 9 महीनों में कंपनी की इनकम में तेज गिरावट आई, मगर ये घाटा कम करने में भी कामयाब रही। मई 2020 के अंत में भारत में लॉकडाउन में छूट मिलने लगी थी, जिससे कंपनी के फूड डिलिवरी बिजनेस में सुधार होने लगा।

कमाई का मौका : 29 अप्रैल को खुलेगा PowerGrid InvIT का IPO, ऐसे करें निवेशकमाई का मौका : 29 अप्रैल को खुलेगा PowerGrid InvIT का IPO, ऐसे करें निवेश

बरकरार रह सकता है घाटा
जोमेटो के अभी अपना घाटा बरकरार रहने की संभावना है। इस समय इंफो एज की जोमेटो में 18.5 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू करीब 7270 करोड़ रु है। ज़ोमेटो ने हाल ही में अपने बोर्ड में पाँच नए स्वतंत्र सदस्यों को शामिल किया, जिसमें चार महिलाएँ शामिल हैं। जोमेटो की स्थापना करीब 13 साल पहले 2008 में हुई थी। जोमेटो का अब दुनिया के कई देशों में कारोबार है।

English summary

Zomato applied for IPO of Rs 8250 crore know details

Zomato income was Rs 2742.74 crore in FY 2019-20, while the deficit was Rs 2362.8 crore during this period.
Story first published: Wednesday, April 28, 2021, 14:58 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X