For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Zhong Shanshan : अंबानी को पछाड़ने वाला अरबपति अब वॉरेन बफेट से निकला आगे

|

नयी दिल्ली। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के पद से हटाने के बाद अब चीनी अरबपति कारोबारी झोंग शानशान ने अमेरिकी दिग्गज निवेशक और बिजनेस टायकून वॉरेन बफेट को भी पीछे छोड़ दिया है। 2021 में शानशान की कुल संपत्ति 13.5 अरब डॉलर बढ़ कर 91.7 अरब डॉलर हो गई है, जिससे वे दुनिया के सबसे छठे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। वहीं बफेट की कुल संपत्ति 86.2 अरब डॉलर है। 2021 में अब तक शानशान की दौलत एलोन मस्क की तुलना में दोगुनी बढ़ी है। इस साल में अभी तक मुस्क की दौलत में लगभग 6.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

ये हैं दुनिया के 5 सबसे अमीर व्यक्ति

ये हैं दुनिया के 5 सबसे अमीर व्यक्ति

अमीरों की लिस्ट में जेफ बेजोस 188.2 अरब डॉलर के साथ पहले, एलोन मस्क 176.4 अरब डॉलर के साथ, बिल गेट्स 131.2 अरब डॉलर के साथ तीसरे, बर्नार्ड अरनॉल्ट 112.6 अरब डॉलर के साथ चौथे और मार्क जुकरबर्ग 102.7 अरब डॉलर के साथ पांचवे नंबर पर हैं। इस समय पांच अमीर कारोबारी भी हैं, जिनकी संपत्ति 100 अरब डॉलर से अधिक है।

क्या है शानशान का कारोबार

क्या है शानशान का कारोबार

झोंग बोतलबंद पानी की कंपनी नोंगफू स्प्रिंग और वैक्सीन और हेपेटाइटिस किट बनाने वाली बीजिंग वांताई बायोलॉजिकल फार्मेसी एंटरप्राइज के चेयरमैन हैं। उन्होंने दोनों कंपनियों को 2020 में शेयर बाजार में लिस्ट कराया। नोंगफू का शेयर भाव अपनी आईपीओ मूल्य की तुलना में 200 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है। वहीं बीजिंग वांताई बायोलॉजिकल फार्मेसी एंटरप्राइज ने लिस्टिंग के बाद से 25 गुना बढ़ोतरी हासिल की है। इश कंपनी के शेयर ने इस साल में अब तक 26 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

अंबानी की संपत्ति

अंबानी की संपत्ति

पिछले साल के काफी हिस्से में मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे। उनकी वर्तमान संपत्ति लगभग 76 अरब डॉलर है, जो 2021 की शुरुआत के बाद से अब तक लगभग एक अरब डॉलर घटी है। 2020 में एक समय पर अंबानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से 19 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैपिटल 200 अरब डॉलर से अधिक हो गयी थी। ऐसा करने वाली ये भारत की पहली कंपनी बन गई थी।

जैक मा को छोड़ा था पीछे

जैक मा को छोड़ा था पीछे

अंबानी ने पिछले साल चीन के एक और दिग्गज कारोबारी जैक मा को एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के पद से हटाया था। जैक मा की संपत्ति अब काफी घटी है। उनकी दौलत इस समय 51 अरब डॉलर से कुछ अधिक है।

नये साल में Reliance और Mukesh Ambani को झटका, सेबी ने लगाया जुर्मानानये साल में Reliance और Mukesh Ambani को झटका, सेबी ने लगाया जुर्माना

English summary

Zhong Shanshan the who beat Ambani now ahead of Warren Buffett

Buffett has total assets of $ 86.2 billion. So far in 2021 Shanshan's wealth has doubled compared to Elon Musk's. So far, Musk's wealth has increased by about $ 6.7 billion this year.
Story first published: Wednesday, January 6, 2021, 16:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X