For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

zerodha के Nitin kamath ने अपने जन्मदिन पर दी एक खास टिप्स, आप भी जानिए

|

Zerodha founder Nithin kamath ने शेयर मार्केट में निवेश करने वाले, स्टार्टअप शुरू करने की सोचने वाले लोगों समेत सभी के लिए अपने जन्मदिन पर एक बात शेयर की है। उन्होंने अपने जन्मदिन पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि 60 साल पूरा होने के बाद आपकी लाइफ की क्वालिटी कैसी रहेगी यह 35 वर्ष के उम्र के बाद आप अपनी सेहत का कैसै ध्यान रखते हैं उसपर निर्भर करता है।

Free में लगी लॉटरी, Flipkart से मंगाया iPhone 13, लेकिन मिला iPhone 14Free में लगी लॉटरी, Flipkart से मंगाया iPhone 13, लेकिन मिला iPhone 14

नितिन कामथ की सलाह

नितिन कामथ की सलाह

नितिन कामत का कहना है कि मेडिकल के क्षेत्र में हुई प्रगति के कारण ही अब ज्यादा लोग 60 साल की उम्र के बाद भी जिंदा रह पा रहे हैं। कामत ने एक ट्वीट में लिखा, 'आप 35 की उम्र के बाद से कैसे अपनी हेल्थ का ध्यान रखते हैं, यह 60 वर्ष पूरा होने के बाद आपकी लाइफ की गुणवत्ता तय करता है. उन्होनें कहा कि बढ़ती उम्र के साथ उन्होंने यह हासिल किया है।' कामथ औरों को भी ऐसा कनरे की सलाह दे रहे हैं।

लोन के बिना शुरू किया था स्टार्टअप

लोन के बिना शुरू किया था स्टार्टअप

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नितिन ने किसी से कर्ज लिए बिना ब्रोकरेज कंपनी जिरोधा को अगस्त, 2010 में स्थापित किया था। जेरोधा को नितिन ने अपने भाई निखिल कामत के साथ मिलकर शुरू किया था। जेरोधा ऐप स्टॉक्स, करेंसी, कमोडिटी, म्यूचुअल फंड्स, बॉन्ड्स में ट्रेड करने के लिए भारत का सबसे बेहतरीन ऐप है।

1 करोड़ लोग जुड़े हैं

1 करोड़ लोग जुड़े हैं

जिरोधा कितना सफल कंपनी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है आज इसके 1 करोड़ से भी अधिक क्लाइंट हैं। भारत में जब भी टॉप ब्रोकरेज फर्म का नाम लिया जाता है तो उसमें जेरोधा का नाम उसमें जरूर आता है। जेरोधा के वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के पास 1 करोड़ से भी ज्यादा क्लाइंट हैं। जिरोधा के माध्यम से लोग फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, कमोडिटी, करेंसी डेरिवेटिव्स स्टॉक्स, आईपीओ, म्यूचुअल फंड्स, बॉन्ड्स और सरकारी सिक्योरिटीज में डेली ट्रेडिंग के माध्मय से कमाई कर सकते हैं।

कौन है नितिन कामथ

नितिन कामत 5 अक्टूबर, 1979 को पैदा हुए थे। उन्होंने एक कॉल सेंटर में महज 8,000 रुपये की सैलरी के साथ जॉब की शुरूआत की थी। इसी से उन्होनें स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग शुरू की। आज कामत अरबपतियों की लिस्ट में हैं। वह भारत के टॉप ब्रोकरेज फर्म जेरोधा को लिड कर रहे हैं।

English summary

Zerodha founder gives health tips for all you should also follow

Zerodha founder Nitin kamath has shared one thing on his birthday for everyone including those who are investing in the stock market, thinking of starting a startup.
Story first published: Friday, October 7, 2022, 15:49 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X