For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Zerodha का कर्मचारियों को गजब ऑफर, फिट हो जाओ और जीतो 10 लाख रु

|

नई दिल्ली, सितंबर 25। फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी ज़ेरोधा अपने कर्मचारियों को 2020 कोविड महामारी के दौरान अपने स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया था। अब उसी तर्ज पर जेरोधा ने एक बार फिर फिटनेस को अपने कर्मचारियों के लिए एक स्टैंडर्ड बना दिया है। ज़ेरोधा के नये प्रोग्राम के तहत इसके प्रमुख नितिन कामथ ने कर्मचारियों के लिए एक नया फिटनेस चैलेंज पेश किया है ताकि वे कसरत / व्यायाम / खेल गतिविधियों के लिए समय निकालें। पर इस बार कुछ खास है। कंपनी अपने कर्मचारियों को 10 लाख रु तक का इनाम देगी।

 

अजब-गजब : इस अमीर देश में मिला Gold और तांबे का विशाल भंडार, बढ़ेगी और दौलतअजब-गजब : इस अमीर देश में मिला Gold और तांबे का विशाल भंडार, बढ़ेगी और दौलत

दिया जाएगा डेली एक्टिविटी टार्गेट

दिया जाएगा डेली एक्टिविटी टार्गेट

ज़ेरोधा के कर्मचारियों को कंपनी के फिटनेस ट्रैकर पर डेली एक्टिविटी टार्गेट निर्धारित करने का विकल्प दिया जाएगा। कंपनी के सीईओ के मुताबिक अगले साल तक इस लक्ष्य (निर्धारित किया गया लक्ष्य) का 90 फीसदी जो भी पूरा करेगा, उसे एक महीने की पूरी सैलेरी बतौर बोनस दी जाएगी।

किसे मिलेंगे 10 लाख रु
ऊपर बताए गए बोनस के अलावा मोटिवेशन किकर के रूप में 10 लाख रु का इनाम भी दिया जाएगा। ये किसी एक व्यक्ति को मिलेगा, जिसका चुनाव एक लकी ड्रा के माध्यम से होगा।

वैकल्पिक होगा फिटनेस चैलेंज
 

वैकल्पिक होगा फिटनेस चैलेंज

कामथ ने कहा कि फिटनेस चैलेंज वैकल्पिक होगा। यानी जेरोधा के जो कर्मचारी चाहेंगे इसमें भाग लेंगे, जो नहीं चाहेंगे वो भाग नहीं लेंगे। इस चैलेंज में, एक व्यक्ति को किसी भी रूप में प्रति दिन कम से कम 350 एक्टिव कैलोरी जलाने की आवश्यकता होती है।

वर्क फ्रॉम होम को बताया धूम्रपान
कामथ ने वर्क फ्रॉम होम और बैठे रहने को नया "धूम्रपान" बताया। उन्होंने कहा कि हम टीमों में सभी को प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि वे और उनके परिवार रोजाना आगे बढ़ेंगे।

ट्रैकिंग गतिविधि सबसे अच्छी

ट्रैकिंग गतिविधि सबसे अच्छी

अपने उदाहरण का हवाला देते हुए, ज़ेरोधा के सह-संस्थापक कामथ ने कहा कि वजन कम करने और फिट रहने के लिए ट्रैकिंग गतिविधि सबसे अच्छी ग्रोथ हैक रही है। उन्होंने कहा कि खुद के वजन पर नज़र रखने से आहार के बारे में भी पता चलता है। कामथ ने 2020 में अपनी गतिविधियों पर नज़र रखना शुरू किया था। अब उन्होंने अपने लिए इस साल सितंबर में दैनिक लक्ष्य को बढ़ाकर 1000 कैलोरी कर दिया है।

कामथ का वजन बढ़ा था

कामथ का वजन बढ़ा था

कामथ का कोविड के बाद शुरुआत में वजन बढ़ा था। मगर वे मानते हैं कि ट्रैकिंग एक्टिविटी सबसे अच्छा ग्रोथ हैक रहा है। इससे लोग खाने के बारे में भी अधिक जागरूक होते हैं। उन्होंने धीरे-धीरे दैनिक लक्ष्य को 1000 कैलोरी तक बढ़ा दिया।

पिछले साल भी शुरू किया था फिटनेस चैलेंज

पिछले साल भी शुरू किया था फिटनेस चैलेंज

ज़ेरोधा के संस्थापक कामथ ने पहली बार कंपनी के कर्मचारियों के लिए इस तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू नहीं किया है। बल्कि वे ऐसा पिछले साल भी कर चुके हैं। तह कामथ ने कर्मचारियों के लिए ऐसे ही फिटनेस चैलेंज की घोषणा की थी। तब कंपनी ने 12 महीने का स्वस्थ लक्ष्य कार्यक्रम पेश किया था। इससे लोगों को महामारी के बीच हेल्थ को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करना मकसद था। तब भी सीईओ ने लक्ष्य तक पहुंचने वाले हर कर्मचारी को बोनस के रूप में 1 महीने का वेतन और 10 लाख रुपये के लकी ड्रा का ऐलान किया था।

English summary

Zerodha amazing offer to employees get fit and win Rs 10 lakh

According to the CEO of the company, whoever completes 90 percent of this target (the target set) by the next year, he will be given the full salary of one month as a bonus.
Story first published: Sunday, September 25, 2022, 19:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X