For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jandhan खाते में हो जीरो बैलेंस, फिर भी निकाल सकेंगे 10000 रु, जानिए कैसे

|
खाते में हो जीरो बैलेंस, फिर भी निकाल सकेंगे 10000 रु

Jandhan Account : अगर आपने भी जनधन खाते को खुलवाया हैं, तो फिर आपको इस खबर को जरुर ही पढ़ना चाहिए। व्यक्ति को जनधन खाते में कई सारी सुविधाएं दी जाती है। जन धन खाते में व्यक्ति को दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा, चेक बुक सहित और भी कई तरह के फायदे मिलते है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल।

Government Scheme : बिना पैसे लगाए पेंशन पाने का मौका, जल्द करें आवेदनGovernment Scheme : बिना पैसे लगाए पेंशन पाने का मौका, जल्द करें आवेदन

ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा

ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा

अगर आपके जन धन खाते में बैलेंस नही हैं उसके बाद भी 10 हजार रु तक के ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा मिलती है। यह जो ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा होती है। ये कम समय के लोन की तरह होती है। पहले ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा 5,000 रु की मिलती थी। जिसको बढ़ाकर सरकार ने 10 रु काफी समय पहले कर दिया है।

नियम क्या है

नियम क्या है

अगर इस खाते से ओवरड्राफ्ट की सुविधा लेना है, तो फिर इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 65 साल है। अगर ओवरड्राफ्ट की सुविधा लेना है, तो उसके लिए आपका जन धन खाता कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए। ऐसा नहीं होता है, तो फिर 2 हजार रु के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।

Jandhan Account : जन-धन खाते के 10 बड़े फायदे, आपके लिए जानना है जरूरी | GoodReturns
पुराने खाते को बदले जन धन खाते में

पुराने खाते को बदले जन धन खाते में

इस योजना के तहत खाते को पब्लिक सेक्टर बैंकों में खोला जा सकता है। अगर आप इस खाते के प्राइवेट बैंक में खुलवाना चाहते है, तो वह पर भी आप खाते को खुलवा सकते है। इतना ही नहीं अगर आपके पास कोई पुराना खाता है। जिसको आप जनधन खाते में बदल सकते है। भारत का कोई भी नागरिक, जिस आयु 10 वर्ष या फिर 10 वर्ष से अधिक है। वह इस जन धन खाते को खुलवा सकता है।

इस तरह खोले खाता

अगर आप इस जन धन खाते को खुलवाना चाहते हैं, तो फिर आप इस खाते को देश के किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं। सरकार का यह एक महत्वाकांक्षी वित्तीय प्रोग्राम है। इस खाते का इस्तेमाल आप कई सारी चीजों के लिए करते है। जैसे - बैकिंग, लोन, बचत, बीमा, पेंशन आदि। इस खाते के किसी भी बैंक अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि आउटलेट में खोला जा सकता है। पीएमजेडीवाई खातों को जीरो बैलेंस पर खोल सकते है।

English summary

Zero balance in Jandhan account still you can withdraw Rs 10000 know how

If you have also opened Jan Dhan account, then you must read this news. You are given many facilities in Jan Dhan account.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X