For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Success Story : 19 साल की आयु में 1000 करोड़ रु का मालिक, अब बना देश का यंगेस्ट अमीर

|

नई दिल्ली, सितंबर 22। दुनिया में आपको आगे बढ़ना है तो मेहनत करनी होगी। साथ ही आपको लगन की भी जरूरत होगी। आप लगन के साथ मेहनत करें कामयाबी आपको देर-सवेर जरूर मिलेगी। इसी मेहनत और लगन से कई लोग कम उम्र में ही बहुत अधिक दौलत कमा लेते हैं। यहां हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में जानकारी देंगे, जिन्होंने भारत का यंगेस्ट अमीर होने का खिताब हासिल कर लिया है। ये हैं डिलिवरी सर्विस जेप्टो के फाउंडर कैवल्या वोहरा। वोहरा देश के सबसे अमीर टीनेजर बन गए हैं।

 

Success Story : 1 हजार रु से हाउसवाइफ ने शुरू किया Business, कमाती हैं 3 लाख रुSuccess Story : 1 हजार रु से हाउसवाइफ ने शुरू किया Business, कमाती हैं 3 लाख रु

खास लिस्ट में हुए शामिल

खास लिस्ट में हुए शामिल

आईआईएफएल वेल्थ हुरुन 2022 लिस्ट, जो कि भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट है, में वोहरा शामिल हो गए हैं। उन्होंने इस साल पहली बार इस लिस्ट में जगह बनाई है। वोहरा के अलावा फिजिक्सवाला के को-फाउंडर अलख पांडे भी इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। उनके अलावा कई और स्टार्ट अप फाउंडरों को भी पहली बार इस लिस्ट में जगह मिली है।

1000 करो़ड़ रु की संपत्ति
 

1000 करो़ड़ रु की संपत्ति

वोहरा की आयु केवल 19 साल की है। वे इस उम्र में देश के सबसे अमीर युवा भारतीय बन गए हैं। अहम बात यह भी है कि वह देश के पहले इतनी कम आयु के टीनेजर भी बन गए हैं, जिसके पास 1,000 करोड़ रु से अधिक दौलत है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 के अनुसार कैवल्या वोहरा और आदित पलीचा ने मिल कर 2020 में जेप्टो की शुरुआत की थी।

वैल्यूएशन में जोरदार उछाल

वैल्यूएशन में जोरदार उछाल

पिछले एक साल में जेप्टो की वैल्यूएशन में जोरदार उछाल आया है। ये उछाल 50 फीसदी से अधिक का है। इसका फायदा कैवल्या वोहरा को मिलना ही था। बता दें कि इस खास लिस्ट में वोहरा के साथ ही अदिति पलीचा ने भी जगह बनाई है, जिनकी आयु 20 वर्ष है। रिपोर्ट बताती है कि 10 साल पहले 2012 में इसी रिच लिस्ट में देश का सबसे युवा अमीर उम्र 37 साल का था।

फिजिक्सवाला के को-फाउंडर

फिजिक्सवाला के को-फाउंडर

फिजिक्सवाला के को-फाउंडर अलख पांडे, जिनकी आयु 30 साल है, और प्रतीक माहेश्वरी भी इस लिस्ट में पहली बार जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। पांडे और माहेश्वरी 4,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। सबसे अमीर 1,103 व्यक्तियों की लिस्ट में वे 399वें स्थान पर हैं। फिजिक्सवाला ने इसी साल जून में 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग पूरी की। फिर इसकी वैल्यूएशन 1.1 अरब डॉलर के करीब पहुंच गयी।

कौन रहा टॉप पर

कौन रहा टॉप पर

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी आईआईएफएल वेल्थ हुरुन 2022 की लिस्ट में पहले पायदान पर रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। गौतम अडानी की संपत्ति इस लिस्ट में 10.94 लाख करोड़ रुपये आंकी गयी है। इस लिस्ट के अनुसार 1,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति (पर्सनल) रखने वाले भारतीयों की संख्या 2022 में पहली बार 1,100 से अधिक हो गयी। ये संख्या के लिहाज से 2021 के मुकाबले 96 अधिक रही। वहीं पिछले पांच सालों में यह संख्या 62 फीसदी बढ़ी। मालूम हो इस साल नायका की फाल्गुनी नायर और वेदांत फैशन के रवि मोदी इस लिस्ट में पहली बार शामिल हुए।

English summary

Zepto At age of 19 owner of rs 1000 crores now became youngest rich of India

Here we will give you information about one such person who has achieved the title of being India's Youngest Rich. This is Kaivalya Vohra, the founder of delivery service Zepto.
Story first published: Thursday, September 22, 2022, 14:20 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X