For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

YouTube देने जा रहा कमाई का नया मौका, शॉर्ट वीडियो बनाने वालों पर बरसेगा पैसा

|
YouTube देने जा रहा कमाई का नया मौका

Youtube Shorts Income : यदि आप यूट्यूब पर कंटेंट बनाते हैं तो आपके लिए और पैसा कमाने का मौका आ रहा है। गूगल आखिरकार यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए एक मोनेटाइजेशन ऑप्शन पेश करने जा रहा है। गूगल ने पिछले साल शॉर्ट वीडियो कंटेंट बनाने वाले कंटेंट मेकर्स को मोनेटाइजेशन ऑप्शन देने का वादा किया था और अब ये अपने वादे को पूरा करते हुए 1 फरवरी 2023 से यूट्यूब शॉर्ट्स पर रेवेन्यू शेयरिंग शुरू करने जा रहा है।

Tata Mutual Fund ला रही मल्टीकैप स्कीम, कमाई का होगा बेहतर मौका, चेक करें NFO की डिटेलTata Mutual Fund ला रही मल्टीकैप स्कीम, कमाई का होगा बेहतर मौका, चेक करें NFO की डिटेल

होने लगेगी कमाई

होने लगेगी कमाई

गूगल ने अपने हालिया ब्लॉग पोस्ट में ऐलान किया है कि 1 फरवरी, 2023 से, वे यूट्यूब कंटेंट मेकर्स जिन्होंने मोनेटाइजेशन पार्टनर्स के तौर पर साइन अप किया है, वे यूट्यूब शॉर्ट्स के बीच चलाए जाने वाले विज्ञापनों से पैसा कमा सकेंगे। ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि मोनेटाइजिंग पार्टनर उन एड से पैसे कमा सकेंगे जिन्हें शॉर्ट्स फीड में वीडियो के बीच देखा जाता है। यह नया रेवेन्यू-शेयरिंग मॉडल यूट्यूब शॉर्ट्स फंड की जगह लेगा।

आने जा रहा यूट्यूब शॉर्ट्स
यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए नया रेवेन्यू मॉडल यूट्यूब शॉर्ट्स फंड की जगह लेगा। इस समय यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (वाईपीपी) का इस्तेमाल शॉर्ट वीडियो के लिए क्रिएटर्स को रिवार्ड देने के लिए किया जाता है। इस फंड सिस्टम के तहत ऑनलाइन वीडियो-शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म ने क्रिएटर्स को यूट्यूब कम्युनिटी बनाने के लिए उनके क्रिएविट, ऑरिजिनल शॉर्ट्स को रिकॉगनाइज के लिए 100 मिलियन डॉलर का फंड डेडिकेट किया।

आ रही नयी पॉलिसी

आ रही नयी पॉलिसी

इस बीच यूट्यूब्स पार्टनर प्रोग्राम के एक नए अपडेट के तहत शॉर्ट्स को मोनेटाइजेशन की नई पॉलिसी आ रही है। इसके तहत, कंटेंट क्रिएटर जो पहले से ही पार्टनर प्रोग्राम कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर कर चुके हैं, तो उन्हें यह स्वीकार करते हुए नए समझौते की शर्तों पर हस्ताक्षर करना होगा कि वे यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा कमाना चाहते हैं या नहीं।

ये है अहम डिटेल

ये है अहम डिटेल

एक बार नया रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल लागू हो जाने के बाद, कंटेंट क्रिएटर अपने शॉर्ट वीडियो को मोनेटाइज करने में सक्षम होंगे और विज्ञापनों से उसी तरह पैसा कमा सकेंगे जैसे लोग बड़ी वीडियो से कमाते हैं। गूगल ने आगे कहा है कि यूट्यूब पर एक मोनेटाइजिंग पार्टनर बनने के लिए, कंटेंट क्रिएटर को शॉर्ट्स मोनेटाइज मॉड्यूल को एक्सेप्ट करने की आवश्यकता होगी। मॉड्यूल को स्वीकार करने के लिए, क्रिएटर्स को 1 फरवरी, 2023 के बाद शर्तों को स्वीकार करना होगा।

Business Idea : केवल 5 हजार रुपए में शुरू करें बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई | GoodReturns
शॉर्ट एड इनकम शेयरिंग लागू होगी

शॉर्ट एड इनकम शेयरिंग लागू होगी

जिस तारीख को आप मॉड्यूल स्वीकार करते हैं, उस दिन से आपके चैनल के एलिजिबल शॉर्ट व्यू पर शॉर्ट एड इनकम शेयरिंग लागू होगी। ब्लॉग पोस्ट में आगे कहा गया है कि शॉर्ट्स मोनेटाइजेशन मॉड्यूल को स्वीकार करने से पहले अर्जित किए गए शॉर्ट व्यू, शॉर्ट्स एड रेवेन्यू शेयर करने के लिए योग्य नहीं हैं। दिलचस्प बात यह है कि यूट्यूब का नया रेवेन्यू मॉडल सीधे अपने शॉर्ट वीडियो कंटेंट प्रतिद्वंद्वी टिकटॉक से मुकाबले करेगा। यूट्यूब जो अपने शॉर्ट्स के साथ लगातार नयी-नयी कोशिश कर रहा है और चीजों की टेस्टिंग कर रहा है, इसकी टिकटॉक के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा है। हालाँकि, एड रेवेन्यू को सीधे कंटेंट क्रिएटर्स के साथ शेयर करके - जिसे टिकटॉक फॉलो नहीं करता है - यूट्यूब प्लेटफॉर्म को अधिक कंटेंट क्रिएटर्स को आकर्षित करने में मदद करेगा।

English summary

YouTube shorts new earning opportunity money will be showered on short videos makers

Google has announced in its recent blog post that starting February 1, 2023, YouTube content creators who have signed up as Monetization Partners will be able to earn money from ads that run between YouTube shorts.
Story first published: Tuesday, January 17, 2023, 19:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X